Month: August 2022

राजद का सांगठनिक चुनाव विधिवत संपन्न कराया गया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

रंगरा:- राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया इकाई ने संगठनात्मक चुनाव (2022-2025) के लिए रंगरा प्रखंड के तिनटंगा उत्तरी एंव दक्षिणी पंचायत, रंगरा  सहित अन्य पंचायतों में प्रधान निर्वाचन प्रभारी कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव एवं सहायक निर्वाचन प्रभारी धर्मेंद्र यादव के उपस्थिति में संगठन का चुनाव कार्य सम्पन्न कराते हुए तिनटंगा उत्तरी पंचायत में कृष्ण मोहन रजक को पंचायत अध्यक्ष व अनिल भारती को पंचायत प्रधान महासचिव, तिनटंगा दक्षिणी पंचायत में मृत्युंजय कुमार मीत को पंचायत अध्यक्ष व त्रिवेणी मंडल को पंचायत प्रधान महासचिव, रंगरा पंचायत में ओम प्रकाश मंडल को पंचायत अध्यक्ष एवं श्वण मंडल को पंचायत प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी सौपी गई. मौके पर जिला अध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, जिला प्रवक्ता विश्वास झा, सिकंदर दास, हिमांशु शेखर झा, शुभम यादव, […]

स्नातकों की समस्या का होगा समाधान  — डॉक्टर नितेश  || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मिले डिप्टी सीएम से नवगछिया – कोसी स्नातक के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी एवं युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर नितेश यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव से मुलाकात कर उन्हें पुस्तक भेंट किया एवं उप मुख्यमंत्री बनने पर सफल एवं प्रभावशाली कार्यकाल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए वहीं युवाओं के रोजगार और नियोजित शिक्षकों की मांग को लेकर भी उनका. ध्यान आकृष्ट कराया. श्री तेजस्वी यादव ने आश्वस्त किया कि हमारी सरकार शिक्षक संस्थाओं से लेकर बेरोजगार युवाओं और शिक्षकों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए कृत संकल्पित है. कोसी स्नातक से जुड़ी अन्य समस्याओं एवं परेशानियों का जल्द ही निराकरण किया जाएग. DESK 04

नवगछिया के ताईक्वांडो हॉल में 17 वां जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का किया गया आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में 17 वां जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2022 का  आयोजन ताइक्वांडो हॉल नवगछिया में किया गया. ताइक्वांडो मीडिया प्रभारी सह कोच विकास चौरसिया ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला ताइक्वांडो संघ के संरक्षक आरपी राकेश एवं अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव ने संयुक्त रुप से किया. इस अवसर पर जिला महासचिव राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम प्रसाद, ताइक्वांडो संघ के मणिश्याम कुमार, अंतरराष्ट्रिय खिलाड़ी जेम्स, कोच मो नाजिम, मोनी कुमारी, मुकेश कुमार सुमन, अमित कुमार, संजय सिंह आदि उपस्थित थे. प्रतियोगिता में नवगछिया, गोपालपुर, नारायणपुर,भागलपुर, पिरपैती, रंगरा, सावित्री पब्लिक स्कूल ताइक्वांडो सेन्टर, डीपीएस स्कूल भागलपुर , गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर आदि की टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सब जूनियर, कैडैट, जूनियर एवं […]

ग्राम कचहरी में पति-पत्नी विवाद मामले में हुआ समझौता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ग्राम कचहरी खरीक बाजार में सरपंच के साथ दंपत्तिखरीक प्रतिनिधि खरीक बाजार ग्राम कचहरी में लंबे समय से चल रहे पति पत्नी के बीच विवाद और नालसी मुकदमे में ग्राम कचहरी के पहल से सुलह कराया गया. खरीक बाजार के शकील राइन की विवाहिता पुत्री रुखसाना और उसके पति मो. सोनू उर्फ गुलाम सरवर ने ग्राम कचहरी के न्याय पीठ की मौजूदगी में सर्वसम्मति से. नालसी वाद संख्या 13 /22 में समझौता किया.दोनों पति पत्नी अपने पुराने रंजिश को भुलाकरखुशी खुशी दांपत्य जीवन की जिंदगी जीने की शपथ ली. इस अवसर पर खरीक बाजार ग्राम कचहरी के सरपंच वंदना देवी उपसरपंच मिथिलेश पासवान राजेश पोद्दार दिनेश शाह, नंद किशोर पंडित समेत अन्य पांच सदस्य मौजूद थे DESK 04

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अंचल बैठक संपन्न ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

गोपालपुर :- रंगरा प्रखंड के भवानीपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अंचल बैठक संपन्न हुई.इस बैठक में आगामी 27 एवं 28 अगस्त को नवगछिया के माल गोदाम प्रांगण में जिला सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया .इस बैठक में रंगरा चौक प्रखंड के अध्यक्ष मंडल का चयन किया गया . जिसमें मोहम्मद रेहान अंसारी एवं सुबोध यादव को मनोनीत किया गया .इस अवसर पर पार्टी के द्वारा चलाएंगे कार्यक्रम पर सभी को एकमत होकर चलने का निर्णय लिया इस अंचल बैठक में सिकंदर यादव, विनोद यादव ,रेहान अंसारी ,सुबोध यादव ,बौद्ध नारायण दास, विनोद हरिजन ,चिंता देवी सुधीर ठाकुर, जगदीश यादव अरविंद पासवान ,इकबाल, सुबोध मंडल आदि लोग उपस्थित थे. DESK 04

नवोदय में पूर्ववत्ती छात्र समागम समारोह  संपन्न ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा भागलपुर में पूर्ववर्ती मेधावी छात्र  विद्यासागर (आई.ए.एस) एवं मंजीत कुमार (आई.पी.एस) के सम्मान में समागम समारोह का आयोजन किया गया . कुछ विशेष कारणों की वजह से मंजीत कुमार(आई.पी.एस) विद्यालय नहीं पहुंच सके. नवगछिया एसपी एस के सरोज, एसडीएम यतेन्द्र कुमार पाल, बी.डी.ओ नारायणपुर हरिमोहन कुमार, नवोदय प्राचार्य एवं पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर बच्चों के द्वारा आयोजित समागम समारोह का शुभारंभ किया गया. नवोदय नगरपारा के प्राचार्य रोशन लाल सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए संक्षिप्त शब्दों में बताये जो फैसला करके चलते हैं वही अपना कल बदलते हैं विद्यालय के छात्र निपुण, अंकेश, आदित्य एवं सुजीत के द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया. छात्रा आस्था राज एवं माइग्रेशन बालिकाओं(पुरुलिया) के नृत्य […]

जन्माष्टमी पर्व पर दंगल के फाइनल मुकाबले में पूनम यादव व साकिर नुर बना चैंपियन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के कृष्ण मंदिर परिसर में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में पूनम यादव हरियाणा पुरूष वर्ग में यूपी मेरठ के साकिर नुर बना चैंपियन.प्रतियोगिता में हरियाणा, नेपाल, गाजियाबाद, गोरखपुर,बनारस, पूर्णिया, खगङिया, भागलपुर, नवगछिया, सहित अन्य जगहों से सैकङो पहलवान आये है.दंगल का उद्घाटन नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने फीता काट कर किया. और उन्होने कहा कि खेल को खेल भावना से खेले यहीं नाम रौशन करें.महिला पहलवान यूपी,झारखंड, हरियाणा सहित अन्य जगहों से दो दर्जन से अधिक है. जिसमें पहले दिन धनवंती यादव ने झारखंड के प्रियंका पहलवान व यूपी के पायल पहलवान को हराया.रविवार को पूनम यादव हरियाणा ने गाजियाबाद के अंशू पहलवान को हराकर बना विजेता.पुरूष वर्ग […]