Month: November 2022

Noimg

मदन अहिल्या कॉलेज में लटकाया ताला, घंटो कॉलेज के बाहर खड़े रहे प्रोफेसर और छात्राएं || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | अभाविप कार्यकर्ताओं के द्वारा नवगछिया के मदन अहिल्या महिला कॉलेज में वर्षो से बने छात्रावास को चालू करने की मांग को लेकर सुबह नौ बजे कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दिया गया, और सभी शिक्षक और कर्मचारी, छात्राओं को कॉलेज परिसर के बाहर ही रोक दिया गया, जिसके बाद घंटों मुख्य गेट पर नारेबाजी की। शिक्षकों के द्वारा कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन छात्र संगठन के कार्यकर्ता किसी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे, उनका कहना था की कॉलेज की प्रिंसिपल आकर लिखित देंगी की कब तक छात्रावास चालू होगा तभी हमलोग कॉलेज का ताला खोलेंगे। जिसके बाद मौके पर पहुंची नवगछिया महिला थाना की प्रभारी से छात्राओं से काफी नौक झौक […]

Noimg

बिहपुर खानका में जश्न ए गौसुलबरा पर जलसा आयोजित || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। बिहपुर के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सोमबार को ग्यारहवीं शरीफ के अवसर पर जश्न ए गौसुलबरा का आयोजन हुआ। वहीं पीरान – ए – पीर गौसूल आजम दस्तगीर रजि अल्लाह अनहो (गौस पाक) का सालाना उर्स मनाया गया। इस जलसे की सदारत खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खान फरीदी एवं जेरे कयादत हजरत मौलाना अली शब्बर खान फरीदी ने किया। जलसे में बिहपुर जामा मस्जिद के इमाम हजरत अबूसालेह फरीदी ने गौस पाक के बारे में बताते हुए लोगो को उनके दिखाये राह पर चलते हुए हमेशा गरीब व जरुरतमंदो की मदद व सेवा करने को कहा।क्योंकि गौसे पाक भी ग़रीबों के बीच लंगर बांटते एवं उनकी हर प्रकार से सेवा करते थे।गौस पाक पैदाइशी बली […]

देव दीपावली पर दीयों से सजा साईंनाथ दरबार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल का नवनिर्मित श्री साईंनाथ मंदिर में कार्तिक पुर्णिमा के अवसर पर काशी के तर्ज श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में सोमवार को दीपोंत्सव कार्यक्रम का खासा उत्साह देखने को मिला श्रद्धालुओं ने संध्या के समय मिट्टी के 108 दियों‌ की दीपमाला बनाई और मंदिर में भजन पुजन के साथ प्रसाद ग्रहण किया मान्यता है की देवउठनी एकादशी के दिन देवता जागृत होते है और कार्तिक पुर्णिमा के दिन वे , यमुना तट पर दिवाली मनाते हैं वहीं से देव दीपावली का प्रारंभ मानामौके पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कीब्रह्मा, विष्णु ,शिव ,अंगिरा और आदी ने इसेमहापुनीत पर्व प्रमाणित किया वहीं कार्तिक कार्तिक पूर्णिमा को श्री कृष्ण को आत्मबोध […]

Noimg

दबंगों ने अछूत कहकर कई परिवारों को पानी लेने पर लगाई पाबंदी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी 20 दिनों से पानी के लिए तरस रहे महादलित परिवार भागलपुर,दलित जिन्हें पहले अछूत कहा जाता था वह भारत की कुल आबादी का 16.6 फीसद है ,इन्हें अब सरकारी आंकड़ों में अनुसूचित जातियों के नाम से जाना जाता है, आधुनिक भारत में भी वर्ण भेद अभी खत्म नहीं हुआ ,ताजा मामला भागलपुर जिला के बरारी थाना क्षेत्र का है, बता दे कि जीवन जीने के लिए पानी पीना अति आवश्यक है बिना पानी के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है लेकिन अपने समाज में वर्ण व्यवस्था पर इस तरह कुठाराघात हो रहा है कि कई महादलित परिवार कई दिनों से पानी पीने के लिए तरस गए हैं बच्चे प्यास से बिलक रहे हैं अभी […]

Noimg

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महिला इकाई ने मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में जड़ा ताला ||GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी एक सप्ताह के अंदर हॉस्टल चालू कराने के आश्वासन पर खत्म हुआ तालाबंदी भागलपुर,नवगछिया में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् नवगछिया के महिला इकाई के द्वारा मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में सुबह से तालाबंदी कर दिया गया, और सभी शिक्षक और कर्मचारी को परिसर के बाहर ही रोक दिया गया, और स्थानीय महिला प्रशासन से छात्रा से नौक झौक होने के बाद प्रशासन एवं महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद दोपहर ताला खोला गया, और पुनः नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को इससे संबंधित ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ महासचिव आकंक्षा चौधरी ने कहा कि हम सबो ने सभी छात्रसंघ पदाधिकारी के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति को कई बार आबेदन देकर महाविद्यला होस्टल को चालू करने का आग्रह किये थे […]

Noimg

प्राथमिक विद्यालय अनुसुचित जाती कुमैठा में शौचालय सफाई को लेकर प्रधानाध्यापक एंव शिक्षिका में कुर्सी फेक कर मारपीट || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

घटना स्थल पर पुलिस एंव ग्रामीण पहुचने पर मामला हुआ शांत, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती ने तत्काल शिक्षिका को दुसरे स्कूल में प्रतिनियुक्त करते हुये घटना का करेगी जांच भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड के कुमैठा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय अनुसुचित जाती कुमैठा में शौचालय सफाई को लेकर प्रधानाध्यापक एंव शिक्षिका में जमकर हुआ हंगामा एंव मारपीट | वही इस मामले में प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश झा ने बताया कि बाथ गाँव के रहनेवाली सहायक शिक्षिका रिता कुमारी चक्रवर्ती ने शौचालय सफाई को लेकर गाली गलौज एंव कुर्सी फेक कर मारपीट किया गया है| जिससे बाल बाल बच गये हैं| वही सहायक शिक्षिका रिता कुमारी चक्रवर्ती ने भी बताया कि शौचालय सफाई नहीं करने को लेकर कुर्सी फेक कर मारपीट प्रधानाध्यापक ओम […]

Noimg

वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बढ़ते अपराध पर नकेल कसने को लेकर की सभी थानाध्यक्षों के साथ किया अपराध गोष्टी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के द्वारा जिले में बढ़ते अपराध को लेकर अपराध गोष्टी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी थाना प्रभारी सहित सिटी एसपी, एएसपी, डीएसपी ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के दौरान थाना स्तर पर हुए अपराधों की समीक्षा की गई। वही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सहित पेंडिंग कांडों को जल्द खत्म करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया। वहीं थाना स्तर पर गस्ती मुस्तैदी से करने का निर्देश वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को दिया। वही रात्रि गश्ती को और मजबूती से करने को लेकर कई दिशा निर्देश वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को दिया है। DESK 04