Month: January 2023

Noimg

शिक्षा मंत्री के विरुद्ध नवगछिया व्यवहार न्यायालय में नालसी मुकदमा दायर || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह द्वारा रामचरित मानस पर आपत्तिजनक टिपण्णी किये जाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक के रसलपुर निवासी प्रह्लाद कुमार के नेतृत्व में नवगछिया व्यवहार न्यायालय में नालसी मुकदमा दायर किया है. जबकि मुकदमे में नगर संयोजक शुभम कुमार, प्रिंस कुमार गुप्ता, कुमार गौरव, गुड्डू कुमार गवाह बने हैं. प्रह्लाद कुमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री के बयान से वे काफी आहत हैं. उन्होंने न्यायालय से मामले में शिक्षा मंत्री के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. नवगछिया में अधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है. जिन धाराओं में मुकदमा दायर किया गया है, उसमें सात वर्ष सजा का […]

गोदाम में चोरी मामले में दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबाढ़बिहारDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार के बलाहा से एक प्रतिष्ठित किराना व्यवसाई के गोदाम से सरसौं तेल रिफाईन समेत अन्य सामग्री चोरी एवं मध्य विद्यालय मधुरापुर बालक से चावल चोरी मामले में भवानीपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि मधुरापुर गॉव से संदेह के आधार पर आधा दर्जन चोर को हिरासत में लेकर पुछताछ के बाद क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना. को लेकर चोरी में शामिल मधुरापुर निवासी सत्यम कुमार एवं सुमन कुमार को सोमवार को पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जॉच के बाद न्यायिक हिरासत में न्यायालय से जेल भेजा गया। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की चोरी की घटना में शामिल अन्य चोर की गिरफ्तारी को लेकर कांड के […]

पुलिस ने दो जगहों से शराब साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के कर्पुरी कोसी तटबंध पर से कुशाहा गॉव के पास रविवार की रात्रि भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर कुशाहा निवासी अनिल मल्लिक को पॉच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।दुसरी और देर रात्रि रायपुर गॉव से बाईक सवार खगड़ियॉ जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पुनौर निवासी रामकुमार,निशांत कुमार एवं ब्रजेश कुमार को 750 एमएल का एक लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जॉच के बाद न्यायिक हिरासत में न्यायालय से जेल भेजा गया.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की चारो गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेजा गया। DESK 04

Noimg

झंडापुर महादलित टोला में सामुदायिक भवन निर्माण कराने की मांग को ले किया प्रदर्शन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर।सोमवार को झंडापुर महादलित टोला वार्ड नंबर छह के सैकड़ों की संख्या में लोग बिहपुर अंचल कार्यालय पहुंच कर सामुदायिक भवन व वर्कशेड  निर्माण की मांग को ले प्रदर्शन किया।वहीं प्रदर्शन में शामिल विकास मित्र शशि कुमार राम ,वार्ड सदस्य लखन लाल राम ,संतोष दास ,माधव राम ,गोपाल राम ,लूटन राम ,जीवो राम ,ललन राम ,चंदन राम ,प्रमोद राम ,राधेश्याम राम ,सदानंद राम ,विमला देवी ,ममता देवी , ललिता देवी ,बबलू राम ,रंजन राम आदि ने बताया की महादलित टोले के पास 0.32 डिशमल बिहार सरकार की जमीन है।जिसका खाता 1186 ,खसरा 406 व रकबा 0.32 डिशमल है।हमलोगों को शादी -विवाह समेत अन्य कार्यक्रम करने में काफी परेशानी होती है।उक्त जमीन को कुछ अतिक्रमण कारी जमीन को हड़पना चाहता है।इस […]

Noimg

ठंड से कांप रहा है गरीब एवं निशक्त लोग , गोपालपुर में जरूरतमंदों को नहीं मिला कंबल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ठंड की दूसरी लहर से लोग परेशान एवं हलकान नवगछिया | ठंड एवं पछुआ हवा में जनजीवन को काफी प्रभावित कर दिया है । 20 दिनों से चल रहे भीषण ठंड की मार से गरीब और निशक्त लोग हलकान एवं परेशान है। ठंड की मार से गरीब लोग परेशान ना हो इसलिए जिला प्रशासन द्वारा अलाव एवं कंबल वितरण कराया लेकिन नाकाफी साबित हो रही है रही है। वही गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत कंबल वितरण का कार्यक्रम हुआ। प्रत्येक नौ पंचायत में 63 कंबल वितरित हुआ है। वही गोपालपुर की जिछिया देवी ने बताया कि कंबल की बंटवारे में सिर्फ धांधली हुई है । हम बिल्कुल निस्सहाय हैं रहने को घर भी नहीं है और करीब 7 बार प्रखंड मुख्यालय का […]

Noimg

अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111 वां वार्षिक महाधिवेशन की तैयारियां जोरों पर, कार्यक्रम स्थल पर पुलिस की हुई तैनाती || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111 वां वार्षिक महाधिवेशन जो कि नवगछिया मकन्दपुर चौक से 2 किलोमीटर आगे NH-31 टावर चौक पर होने जा रहा है, जिसमें लाखों लोगों के सम्मिलित होने की संभावना है । यह सत्संग 18, 19 और 20 फरवरी 2023 शनिवार, रविवार और सोमवार को होना निश्चित हुआ है । संतमत सत्संग के अध्यक्ष संतोष कुमार कानोडिया ने बताया कि सत्संग प्रेमियों के भोजन की, ठहरने की , स्नान करने की आदि सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है । यहां लाखों रुपए का सामान सत्संग स्थल पर निर्माण के लिए गिर चुका है, जिसकी सुरक्षा में हमारी नवगछिया की पुलिस भी पूरी तत्परता से लगी हुई है। इस सत्संग के महा अधिवेशन […]

Noimg

राजेंद्र कॉलोनी में एसपी ने किया टीओपी का उद्घाटन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | राजेंद्र कॉलोनी के निवासियों की मांग पर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार को टीओपी का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए उन्होंने उक्त टीओपी का उद्घटान किया है। एसपी ने कहा कि आम लोगों की सेवा में नवगछिया पुलिस हमेशा तत्पर है। एसपी ने अपने संबोधन में सब्जी मंडी में लगने वाले जाम का जिक्र किया। उन्होंने नवगछिया नवगछिया शहर को और ज्यादा सुंदर और आमलोगों के उपयुक्त बनाने की अपील मौजूद जनप्रतिनिधियों से की। एसपी ने कहा कि नवगछिया से उनका पुराना वास्ता रहा है और आगे भी रहेगा। मौके पर ही एसपी ने कहा कि नवगछिया में क्राइम कम हुआ […]