Month: May 2023

Noimg

भाजपा कार्यालय में जिला कार्य समिति की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भारतीय जनता पार्टी नवगछिया जिला कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार, जिला प्रभारी अभय वर्मन उपस्थित थे. बैठक में पार्टी के द्वारा आयोजित आगामी 30 मई से 30 जून तक होने वाले महाजनसंपर्क अभियान की समीक्षा की गयी. राष्ट्रीय पूर्व राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को घर घर जाकर बताने का कार्य पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे. नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्याकाल में समाज के सभी वर्गों में विकास के काम हुए हैं. जिसके बारे में सभी लोगों को जानकारी दी जाएगी. इस बैठक में […]

Noimg

नवगछिया स्टेशन के पास आम्रपाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी में चेन पुलिंग करते हुए एक गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया स्टेशन के पास आम्रपाली एक्स प्रेस में चेन पुलिस करते हुए आरपीएफ पोस्ट की पुलिस ने एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि उक्त यात्री नवगछिया स्टेशन से पहले ही उतरने को इच्छुक था. इसलिये उसने स्टेशन से पहले ही चेन खींच दिया. जैसे ही ट्रेन की रफ्तार धीरे हुई कि उक्त यात्री उतरने लगा. ट्रेन पर ही मौजूद आरपीएफ पुलिस ने मौके से ही यात्री को धर दबोचा. आरपीएफ पोस्ट के इंचार्ज मृणाल कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध रेल नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी. DESK 04

Noimg

दो ही आए जीवन में काम, दान और हरि का नाम ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मध्य विद्यालय मैदान, मड़वा में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित श्री हरि कथा के तीसरे दिन सर्वश्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी अमृता भारती जी ने कहा कि भगवान भक्तों के साथ गुल्ली और डंडे का खेल खेलते हैं.जिस प्रकार गुल्ली पर डंडे से प्रहार किया जाता है तब गुल्ली काफी लंबी दूरी कर लेती है ठीक इसी प्रकार भगवान भी भक्तों को परिस्थितियों की मार देकर उसे ऊंचाई तक पहुंचाते हैं.एक बार प्रभु ने एक ऐसे ही अनन्य भक्त, भक्त नरसी को परिस्थितियों की आंच देकर उसे सांसारिक कु चक्रों से बाहर निकाला. श्री हरि भगवान ने नरसी का ही रूप धारण कर उसके समृद्धशाली महल में आ पहुंचे। नरसी धनाढ्य सेठ थे लेकिन एक […]

Noimg

आतंकवाद विरोधी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – एलएमबीजे महिला महाविद्यालय भ्रमरपुर में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले आतंकवाद विरोध दिवस पर प्राचार्य प्रो प्रभात रंजन ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी बसंत कुमार मिश्रा ने आतंकवाद की समस्या पर विस्तार से प्रकाश डाला. प्राचार्य प्रो प्रभात रंजन ठाकुर ने कहा कि आतंकवाद वैश्विक समस्या. है.आतंकवादी समुदाय में अशांति व भय पैदा करता है. उसका बहिष्कार जरूरी है.प्रो. सत्यनारायण, प्रो. प्रेम कुमार, प्रो. सीमा झा, प्रो.सरिता कुमारी,प्रो. जयंत कुमार ने भी उक्त विषय पर वक्तव्य दिया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो सत्यनारायण ने किया.मौके पर सोनम,रूपम,मुस्कान, अंजु ,मंजुसहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद रहें. DESK 04

Noimg

दिवंगत वाहन चालक के परिजनों से मिले प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के सदस्य ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया- प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के तत्वावधान में मंगलवार को एक नीजी पब्लिक स्कूल में बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बीते सोमवार को निजी विद्यालय के वाहन के दुर्धटना ग्रस्त हो जाने व इसी क्रम में वाहन चालक की मृत्यु हो जाने एवं तीन घायल बच्चों से संबंधित बातों पर गहन विचार विमर्श किया गया. बैठक के समापन के पूर्व दिवंगत वाहन चालक की आत्मा की शांति के लिए एशोसिएशन के सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना किया. वहीं एशोसिएशन की ओर से निर्णय लेते हुए मृत वाहन चालक मोनू कुमार के परिजनों को एशोसिएशन की ओर से 11000/- रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई. इस अवसर पर […]

Noimg

शादी कर ससुराल पहुंची नवविवाहिता देर रात्रि प्रेम प्रसंग में हुई फरार ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में शादी कर ससुराल पहुंची नवविवाहिता का फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर पीड़ित पति ने भवानीपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है. आवेदन में बताया गया है की 21 मई को मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के लोहछी लक्ष्मीपुर में धुमधाम से शादी कर 22 मई को पत्नी के साथ घर पहुंचा. जहॉं से 22 मई की देर रात जेवरात नगदी समेत अन्य सामग्री लेकर पत्नी फरार हो गई है . मामले को लेकर ससुराल में छानबीन की गई तो पता चला कि नव विवाहिता प्रेम प्रसंग में फरार हो गई है. जिसको लेकर पीड़ित पति ने प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है. […]

Noimg

तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में फर्नीचर दुकान पर गिरा पेड़, दुकानदार समेत बढ़ई मिस्त्री घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में एक पुराना सिम्मर का पेड़ एक फर्नीचर दुकान पर गिर जाने से दुकानदार और एक बढ़ई मिस्त्री घायल हो गए. घायलों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभियान निवासी बढ़ई मिस्त्री संजीव कुमार शर्मा को गंभीर चोटें आई हैं. उनका सर फूट गया है तो दूसरी तरफ दुकान के मालिक के रमेश प्रसाद शर्मा को भी आंशिक चोटें आई हैं. पेड़ के नीचे दबने से रमेश प्रसाद शर्मा की बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. स्थानीय लोगों ने कहा कि घटना मंगलवार सुबह 10:00 से 11:00 के बीच की है. बारिश हो रही थी और हवा भी उतना जोरदार ना था. इसी बीच एकाएक सिमर का बड़ा पेड़ गिरने लगा तो लोग […]

Noimg

नवगछिया के आवासीय ज्ञान वाटिका में जैव विविधता दिवस पर कार्यशाला का आयोजन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सिंधिया मकंदपुर में स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में कक्षा 7 एवं आठ के बच्चों ने भाग लिया जिसमें बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से जैव विविधता के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरूक किया गया । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कई जिज्ञासाओं से भरे प्रश्नों का उत्तर जाना । उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रधानाध्यापक राजेश कुमार झा ने प्रख्यात पर्यावरणविद् सह रिसर्च स्कॉलर एवं इको नेटवर्क के क्लाइमेट एंबेसडर प्रोफेसर डॉक्टर मो० दानिश मसरूर एवं पक्षी प्रेमी ज्ञान चंद ज्ञानी को सहृदय धन्यवाद दिया तथा उन्हें सम्मानित भी किया […]