Month: June 2023

Noimg

घायल सीएसपी संचालक हेमंत कुमार से भागलपुर अस्पताल में मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

घायल सीएसपी संचालक नगरपाड़ा के हेमंत कुमार से भागलपुर अस्पताल में पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन मिल कर हाल चाल जाना. भवानीपुर ओपी के शाहपुर चौक पर यूको बैंक के सीएसपी को अपराधियों ने लूटने के लिए सीएसपी संचालक हेमंत कुमार व एक ग्राहक को गोली मार दी थी. ग्राहक शाहपुर के सुनील कुमार मंडल की मौके पर ही मौत हाे गयी, जबकि सीएसपी संचालक घायल हो गये थे. उसका इलाज भागलपुर अस्पताल में चल रहा है.शाहनवाज हुसैन भागलपुर अस्पताल पहुंच कर घायल से मिले. वहां मौजूद चिकित्सक से कहा कि इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरते. ठीक से इनका इलाज करें. DESK 04

Noimg

बिहपुर में जानलेवा हमला कर घायल कर देने मामले में चार पर प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर : प्रखंड के सोनवर्षा बहियार में विशु बाबा स्थान के पास मंगलवार की सुबह अपने बगीचे में दूसरे को आम तोड़ने से रोकने पर जानलेवा हमला कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।इस मामले में घायल जितेंद्र राय ने थाना में केस दर्ज कराया है।जिसमें सोनवर्षा झलाड़ी टोला के पिंटू राय,छोटू राय,लोहा राय व विनीन राय को नामजद किया है।मामले की जांच एसआई दीपिका जूही कर रही है।ज्ञात हो कि सोनवर्षा बहियार स्थित बिहपुर-जमालपुर पंचायत निवासी प्रभाकर झा के बागीचे के फल को वार्ड नंबर नौ के लड्डृ राय व जितेंद्र उर्फ सत्तन मंडल आदि ने खरीदा है। मंगलवार को जब ये दोनो अपने बागीचे में आम तोड़ने गए तो देखा कि सोनवर्षा झलारी […]

Noimg

नारायणपुर : लू लगने से किसान की मौत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के वार्ड संख्या 14 चकरामी निवासी सुधीर मंडल (55) का गंगा दियारा से घर आने के दौरान लू लगने से गंगा दियारा के अकहा बहियार में मूर्च्छित होकर बेहोश होने पर स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया। जहॉ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।मृतक के बड़े पुत्र विकास कुमार ने बताया कि पिता दियारा में बसा बनाकर खेती के साथ मवेशी रखते थे।सोमवार की शाम घर आये और फिर दियारा के लिए सुबह निकल गए थे।रोज की तरह बुधवार को खाना देने दियारा जा रहा था बुधवार को खाना देने देरी से जा रहा था की खाना आने में देरी के बजह से पिता घर लौट रहे. होगों कि […]

Noimg

बालभारती में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड परिसर में दोनों ही विद्यालयों, लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन एवं प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की नवगछिया शाखा के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। बालभारती प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, डॉ बीएल चौधरी, प्रभारी सचिव अभय प्रकाश मुनका, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गोपालका, लायंस क्लब के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की नवगछिया शाखा के सचिव विनोद केजरीवाल, कार्यकारिणी सदस्य डॉ अशोक केजरीवाल, विनोद खंडेलवाल, प्रवीण केजरीवाल, बालकृष्ण पंसारी, समाज सेवी नरेश केडिया, पूर्व एडीएम जयशंकर मंडल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते योग के महत्व के बारे में बताया एवं लोगों को योग […]

Noimg

नवगछिया के साहू परबत्ता में लोहे के रड से मार कर एक की हत्या ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के परवत्ता थाना के साहू परवत्ता में लोहे के रड से मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दिया। मृतक साहू परवत्ता निवासी उमेश पासवान(60) है. मृतक के पत्नी चंचला देवी के बयान पर परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें निज टोला साहू परवत्ता निवासी रामचंद्र पासवान को नामजद आरोपित बनाया है. चंचल देवी ने परवत्ता थाना की पुलिस को बताई कि 19 जून को मेरे पति उमेश पासवान राजमिस्त्री का काम करते हैं. पड़ोसी कोको पासवान के घर काम के संबंध में बात करने गए थे. कोको पासवान के घर से वापस लौट रहे थे कि वहां पर पहले से घात लगाए रामचंद्र पासवान ने मेरे पति को जान मारने की नियत से […]

Noimg

नारायणपुर : ग्राहक सेवा केंद्र में हुए हत्या मामले के उद्भेदन को लेकर जुटी पुलिस ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस कर रही छापेमारी नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर चॉदनी चौक के पास मंगलवार को यूको बैंक ग्राहक सेवा केंद्र नगरपारा निवासी संचालक हेमंत सिंह से हथियार से लैस होकर लूटपाट करने आए बदमाशों ने बीच-बचाव करने के लिए आए शाहपुर गांव के प्राइवेट शिक्षक सुनील मंडल की गोली मारकर हत्या कर दिया था। हत्या के बाद मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा है। जो चॉदनी चौक कल तक गुलजार था वह बुधवार को बिल्कुल वीरान और सुनसान दिखा। सभी दुकानें बंद थी। एक भी व्यक्ति दुकान पर नजर नहीं आ रहा था । घटना के दिन आए नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने भी माना कि अपराधी स्थानीय […]

Noimg

पतंजलि योग समिति ने इण्टर स्तरीय विद्यालय, नवगछिया में मनाया योग दिवस ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

पतंजलि योग समिति, नवगछिया के तत्वावधान में इण्टर स्तरीय विद्यालय, नवगछिया में विश्व योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का विधिवत् उदघाटन विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय चिकित्सक डॉ.आर. सी. राय, योग समिति के संरक्षक रामकुमार साहू ने किया।योग गुरु नायक चन्द्रिका प्रसाद ने आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार योग करवाया। विद्यालय प्रांगण में मौजूद सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने पूरी तन्मयता के साथ योग किया। योग पर प्रकाश डालते हुए योग गुरु ने कहा कि योग जीवन का आधार है। अतैव योग दिवस पर आप संकल्प लीजिए कि आप अपने दिनचर्या में योग को शामिल करेंगे तथा नियमित रूप से योग करेंगे। योग से तन और मन दोनों ही ठीक रहता है। विद्यालय में […]

Noimg

नवगछिया के आवासीय ज्ञान वाटिका में मनाया गया योग दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

विश्व योग दिवस के अवसर पर आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंधिया मकनपुर में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने आसन, ध्यान प्राणायाम आदि किया । इस आयोजन में कुछ स्थानीय बच्चे भी शामिल हुए । समारोह में भजन गीत की भी प्रस्तुति हुई । विद्यालय के प्रधान राजेश कुमार झा ने योग के महत्व पर विशेष चर्चा की उन्होंने कहा कि योग छात्र-छात्राओं एवं सबों के लिए लाभकारी है. बच्चे को खासकर सूर्य नमस्कार भ्रामरी प्राणायाम महा मेधा क्रिया का अभ्यास नियमित रूप से करना चाहिए । वही मौके पर विद्यालय के संरक्षक निलेश कुमार झा ने बताया कि योग हमारे ऋषि-मुनियों के हजारों वर्षों की तपस्या व खोज का परिणाम है वस्तुतः तन मन और आत्मा का एकीकरण ही योग है […]