October 20, 2022
नवगछिया के नोनियापट्टी में मद्य निषेद टीम पर हमला, किया पथराव, एक सिपाही का सर फूटा
Barun Kumar Babulनवगछिया अस्पताल से मायागंज रेफर बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए मद्य निषेद टीम ने की थी छापेमारी नवगछिया थाना क्षेत्र के नोनियांपट्टी में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शराब बरामदगी के लिए छापेमारी करने पहुंची मद्य निषेद की टीम पर हमला बोल दिया है. हमले में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल सिपाही को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया. घायल सिपाही धोरैया खपडासन निवासी रामलखन यादव है. जानकारी मिली है कि मद्य निषेद उत्पाद विभाग की टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर निरंजन कर रहे थे. टीम को नवगछिया में अवैध शराब के काराबोर की पक्की सूचना थी. लेकिन जैसे ही टीम […]