Category Archives: गोपालपुर

गोपालपुर में कोरोना का कहर जारी, महिला पुलिस सहित कई हुए संक्रिमत ||GS NEWS

DESK 040

प्रखंड के डिमाहा गाँव में एक ही परिवार के पाँच लोग संक्रमित पाये गये थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोपालपुर डा सुधांशु कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 300 लोगों की जाँच एनटीजन किट से तथा 150 लोगों की जाँच आरटीपीसीआर से किया गया. गोपालपुर – गोपालपुर में कोरोना का कहर जारी है. गोपालपुर थाना की एक महिला सिपाही व पीएचसी गोपालपुर में कार्यरत यक्ष्मा सुपरवाइज़र शुक्रवार को कोरोना पॉजेटिव पाये गये. इसके पूर्व गोपालपुर के अंचलाधिकारी, सीएचसी की एक एएनएम व मनरेगा कार्यालय के एक कर्मी के कोरोना संक्रमित होने से हडकंप मच गया है. DESK 04

नवगछिया के गोपालपुर में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की जयन्ती विभन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उल्लासपूर्वक मनाई गई. गौशाला रोड नवगछिया स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद की अध्यक्षता में सादा समारोह आयोजित कर बाबा साहब की जयन्ती मनाई गई. मौके पर सुनील चौधरी व छोटे लाल ततमा वगैरह की मौजूदगी देखी गई. भाजपा की गोपालपुर मंडल इकाई द्वारा विभिन्न शक्ति केन्द्रों व बूथों पर बाबा साहब की जयन्ती मनाई गई. किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह, जिला महासचिव आलोक सिंह, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, महामंत्री द्वय रंजीत झा व चंदन तथा राजेश पासवान वगैरह की मौजूदगी देखी गई. DESK 04

गोपालपुर : बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की जयन्ती विभन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उल्लासपूर्वक मनाई गई. गौशाला रोड नवगछिया स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद की अध्यक्षता में सादा समारोह आयोजित कर बाबा साहब की जयन्ती मनाई गई. मौके पर सुनील चौधरी व छोटे लाल ततमा वगैरह की मौजूदगी देखी गई. भाजपा की गोपालपुर मंडल इकाई द्वारा विभिन्न शक्ति केन्द्रों व बूथों पर बाबा साहब की जयन्ती मनाई गई. किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह, जिला महासचिव आलोक सिंह, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, महामंत्री द्वय रंजीत झा व चंदन तथा राजेश पासवान वगैरह की मौजूदगी देखी गई. DESK 04 B

गोपालपुर : हाल बेहाल है मनरेगा की योजनाओं का गोपालपुर में || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – गोपालपुर में सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना मनरेगा का हाल बेहाल है. विधान सभा चुनाव के पूर्व बडी मकंदपुर गाँव में पीसीसी सडक के किनारे पोखर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलापट लगाया गया. परन्तु शिलापट में ना तो प्राक्कलित राशि दर्ज है और ना ही कार्य प्रारंभ करने व पूरा होने की तिथि अंकित है. शिलापट में किसी तरह की जानकारी अंकित नहीं है. ग्रामीण सह भाजपाअनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार पासवान ने बताया कि विधान सभा चुनाव के कुछ माह पूर्व जीर्णोद्धार के नाम पर उक्त पोखर का जंगल-झाड काटा गया था तथा मनरेगा के कर्मियों द्वारा बताया गया था कि पोखर की खुदाई कर सौन्दर्यीकरण किया जायेगा. परन्तु उसके बाद किसी तरह का कार्य नहीं […]

गोपालपुर : रतनगंज की एएनएम सुलेखा कुमारी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा ग्रामीणों ने दिया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – उप स्वास्थ्य केन्द्र रतनगंज (गोपालपुर) की एएनएम सुलेखा कुमारी की लिखित शिकायत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोपालपुर डा सुधांशु कुमार से ग्रामीणों ने किया है. अपने आवेदन में ग्रामीणों ने लिखा है कि एएनएम सुलेखा कुमारी के व्यवहार से समाज के लोग खुश नहीं है. क्योंकि कभी आती हैं तो कभी नहीं आती हैं. 12 बजे से पहले कभी नहीं आती हैं. कोविशील्ड का टीका लगाने भी समय पर नहीं आती हैं. कहने पर कहती हैं कि मैं पीएम नरेन्द्र मोदी को भी नहीं मानती. आवेदन में मुखिया साक्षी कुमारी, सरपंच देवन हरिजन, संजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार, पवन कुमार सिंह, शंभू पंडित सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं. DESK 04 B