April 13, 2021
गोपालपुर : रतनगंज की एएनएम सुलेखा कुमारी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा ग्रामीणों ने दिया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन || GS NEWS
DESK 04 Bगोपालपुर – उप स्वास्थ्य केन्द्र रतनगंज (गोपालपुर) की एएनएम सुलेखा कुमारी की लिखित शिकायत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोपालपुर डा सुधांशु कुमार से ग्रामीणों ने किया है. अपने आवेदन में ग्रामीणों ने लिखा है कि एएनएम सुलेखा कुमारी के व्यवहार से समाज के लोग खुश नहीं है. क्योंकि कभी आती हैं तो कभी नहीं आती हैं. 12 बजे से पहले कभी नहीं आती हैं. कोविशील्ड का टीका लगाने भी समय पर नहीं आती हैं. कहने पर कहती हैं कि मैं पीएम नरेन्द्र मोदी को भी नहीं मानती. आवेदन में मुखिया साक्षी कुमारी, सरपंच देवन हरिजन, संजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार, पवन कुमार सिंह, शंभू पंडित सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं. DESK 04 B