September 28, 2021
कदवा में, ग्रामीण स्वास्थ्य संगठन द्वारा खोले गए नामांकन केंद्र ||GS NEWS
DESK 0410वीं पास छात्र प्रशिक्षण लेकर करेंगे अपने रोजगार का सृजन. ढोलबज्जा: ग्रामीण स्वास्थ्य संगठन पूर्णियां के निदेशक देवेंद्र कुमार मंडल के द्वारा सोमवार को कदवा के मिलन चौक समीप, मान्या पब्लिक स्कूल कदवा में छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण के लिए एक नामांकन केंद्र खोले गए हैं. कार्यक्रम शुरूआत के दौरान देवेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि- इस प्रशिक्षण केंद्र में दसवीं पास छात्र-छात्राएं नामांकन करा सीएमएस एण्ड ईडी, नर्सिंग असिस्टेंट, डेंटल टेक्नोलॉजी, एनिमल्स हेल्थ वर्कर, फिजियोथेरेपी समेत कुल 21 प्रकार के कोर्स की तैयारी कर सकते हैं. प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को संस्था के द्वारा सर्टिफिकेट देकर उसे रोजगार का. भी अवसर दिया जायेगा. नामांकन सीट लिमिट है, आगामी 4 अक्टूबर को केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. इससे पहले नामांकन करा […]