Category Archives: बिहपुर

Noimg

ट्रेन से गिरकर महिला की मौत || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – बरौनी-कटिहार रेलखंड के बीच बिहपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात करीब 2 बजे बिहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान पेड़ फिसलने रेल ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृतका झंडापुर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव निवासी अर्चना देवी पति संजय कुमार चौधरी बताई गई. बिहपुर रेल जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया कि महानंदा ट्रेन में चढ़ने के दौरान पेड़ फिसल गया जिससे महिला ट्रैक के निचे आने से मौत हुई है.मृतका बिहपुर ट्रेन पकड़कर गाजियाबाद जा रहीं थी.मृतका के परीजन को रेल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम शव को सौंप दिया.इधर घटना के बाद मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. DESK 04 B

Noimg

लत्तीपुर सब्जी मंडी में लगी आग,एक दर्जन से अधिक दुकान जल कर राख ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लत्तीपुर चौक पर सोमवार की रात करीब दो बजे लत्तीपुर सब्जी मंडी में अचानक आग लगने से करीब एक दर्जन दुकानों पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग लगते ही चौक के आसपास सहित गांव में अफरातफरी मच गया. लोग इधर उधर भागने लगे. आग की लपटें आसमान छू रही थी.आग लगने की सूचना मिलते ही बिहपुर थाना पुलिस सहित खरीक की पुलिस व दमकल घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीन घँटे के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.लेकिन तबतक करीब एक दर्जन चदरा व फूंस के दुकान जलाकर राख कर दिया. आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नही चल सका है.कोई कह रहा हैं […]

Noimg

कहीं खराब रही मशीन तो कहीं वोट का हुआ बहिष्कार ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : लोकतंत्र का महापर्व के मतदान की प्रक्रिया प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया । नवदंपतियों ने भी मतदान की प्रक्रिया एक ओर जहाँ उत्साह दिखाते हुए बूथ की चौखट पर कदम रखते हुए अपने जिम्मेवारी का निर्वहन किया तो दूसरी ओर जीवन के चौरानवे बसंत पार कर चुके महिलाओं ने भी मतदान के प्रति उत्साह दिखाते हुए मतदान दिया । पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में भी मतदान को लेकर उत्साह दिखा । प्रखंड में लगभग 48.5 प्रतिशत हीं मतदान हो पाया ।चुनाव में दिखी प्रशासनिक अव्यवस्थासवेरे सात बजे से हीं प्रचंड गर्मी होना प्रारंभ होने के बावजूद मतदाता पहले जलपान तब मतदान के सिद्धांत के साथ मतदान को बाहर निकले । प्रारंभ में मतदान […]

Noimg

गोपालपुर में 55.34 तो बिहपुर विधानसभा में 49.45 प्रतिशत हुआ मतदान ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा में 55.34 प्रतिशत मतदान, बिहपुर विधानसभा में 49.45 प्रतिशत मतदान हुआ. इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि गोपालपुर विधान सभा में 79199 पुरूष मतदाता, 78015 महिला मतदाता ने वोट गिराए. कूल मतदाता 157214 ने वोट दिया. वहीं बिहपुर विधानसभा में बिहपुर विधानसभा 49.45 प्रतिशत वोट हुआ. इस विधानसभा में कूल वोटर 232893 में से 115180 ने मतदान किया. उन्होंने यह भी बताया कि जपतैली में वोट की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया. काफी ग्रामीणों को समझाया गया. किंतु वे लोग नहीं माने. अजमाबाद में आग लगने के कारण मतदान कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ. दमकल के द्वारा आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने […]

Noimg

मनरेगा योजना की जानकारी के लिए लगाया आरटीआई || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नारायणपुर – वित्तीय वर्ष 22-23 में मनरेगा योजना की जानकारी के लिए भवानीपुर के धर्मेन्द्र कु सिंह ने मनरेगा पीओ, एसडीएम सहित जिला स्तर के पदाधिकारी को आरटीआई लगा दिया है. सिंह ने जानकारी मांगा है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में ऐसे कितने व्यक्ति हैं जिसके निजी जमीन पर वृक्षारोपण कार्य किया गया है उसमें से वन पोषक को क्या लाभ मिला है, कितना चापाकल लगा है, कितना गेविनय लगा है.सूचना पट्ट सहित योजना में ख़र्च की पूरी जानकारी मांगी गई है. भवानीपुर के धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पंचायत में निजी जमीन पर बिना सहमति का मनरेगा योजना का वृक्षारोपण चलाकर बिल पास कर लिया है. आरटीआई का अभी तक जवाब नहीं मिला है. इसलिए उसने कहा है कि […]

Noimg

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में मंगलवार को स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. सनलाईट मैदान के पास मालाकार टोला में शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के सचिव डा सुभाष कुमार विद्यार्थी के नेतृत्व व ललन कुमार सुमन के संचालन में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम हुआ. नेहरू युवा केन्द्र भागलपुुर के बैनर तले राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक ने मधुरापुर में मतदाता शपथ कार्यक्रम किया.आंगनबाड़ी सेविकाओं व जीविका दीदीयों ने भी जागरूकता संबंधी कार्यक्रम की.वहीं विकास मित्रों द्वारा सम्मानित मदताताओं से वैध पहचान पत्र संबंधी कार्ड व बीएलओ द्वारा प्राप्त मतदाता पर्ची लेकर बूथ तक पहुच कर मतदान करने का अपील किया गया. DESK 04 B

Noimg

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा नें किया रोड शो ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – महागठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष में मंगलवार को उनकी पुत्री व बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा भी मैदान में उतरी. बिहपुर विधानसभा के सोनबर्षा दुमुही चौक से रोड शो मैं नेहा शर्मा के साथ उनके पिता सह महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा खुली जीप पर रोड शो किया. रोड शो में भाड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता भी शामिल थें .जो रोड शो में पैदल चल रहे थे .रोड शो बिहपुर के सोनबर्षा से दुमूही चौक होते हुए बभनगामा ,अमरपुर, गौरीपुर लत्तीपुर होते हुए खरीक सहित तेतरी दुर्गा मंदिर पूजा अर्चना किया. अपने पिता सह महागठबंधन के उम्मीदवार अजीत शर्मा के पक्ष में मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे अभिनेत्री नेहा शर्मा रोड शो किया . नेहा शर्मा […]