April 25, 2024
मनरेगा योजना की जानकारी के लिए लगाया आरटीआई || GS NEWS
Manjusha Mishraनारायणपुर – वित्तीय वर्ष 22-23 में मनरेगा योजना की जानकारी के लिए भवानीपुर के धर्मेन्द्र कु सिंह ने मनरेगा पीओ, एसडीएम सहित जिला स्तर के पदाधिकारी को आरटीआई लगा दिया है. सिंह ने जानकारी मांगा है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में ऐसे कितने व्यक्ति हैं जिसके निजी जमीन पर वृक्षारोपण कार्य किया गया है उसमें से वन पोषक को क्या लाभ मिला है, कितना चापाकल लगा है, कितना गेविनय लगा है.सूचना पट्ट सहित योजना में ख़र्च की पूरी जानकारी मांगी गई है. भवानीपुर के धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पंचायत में निजी जमीन पर बिना सहमति का मनरेगा योजना का वृक्षारोपण चलाकर बिल पास कर लिया है. आरटीआई का अभी तक जवाब नहीं मिला है. इसलिए उसने कहा है कि […]