Category Archives: सड़क दुर्घटना

ढोलबज्जा : हाइवा ने मारुती में मारा जोरदार धक्का,बाल-बाल बचे नवगछिया संतसंग मंदिर के फूल बाबा || GS NEWS

DESK 020

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट ढोलबज्जा : सोमवार की शाम कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा बिशु राउत पुल पर एक अज्ञात हाइवा ने मारूती कार में जोरदार धक्का मार कर फरार हो गया. धक्का लगते हीं मारूती सड़क के इस पार से फेंका कर सड़क के दुसरे साइड जा पुल किनारे बने रेलिंग में टकरा कर बची. उस पर सवार नवगछिया संतसंग मंदिर के फूल बाबा व उसके ड्राइवर बाल-बाल बच गए हैं. वहीं धक्का लगने से मारुती कार की अगला और पीछला दोनों गुल्ला पूरी तरह टूट गया है. फूल बाबा प्रासपुर कदवा में श्रवण राय के यहां से सत्संग करा वापस नवगछिया मंदिर जा रहे थे. इसी बीच पुल पर पीछे से आ रही हाइवा […]

नवगछिया : दो टेम्पो के आमने सामने कि टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल, मायागंज रेफर || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : परवत्ता थाना क्षेत्र के 14 नंबर रोड गरैया के पास देर को दो टेम्पो की आमने सामने की टक्कर हो गई. जिसमें आधा दर्जन सवारी घायल हो गए।जानकारी के अनुसार एक टेम्पो भागलपुर से नवगछिया की ओर जा रहा था तो दूसरी टेम्पो नवगछिया से भागलपुर की तरफ जा रहा था. घायलों में भागलपुर से नवगछिया आ रहे टेम्पो के सवारी गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र मंडल, मकनपुर निवासी 30 वर्षीय पंकज , नवगछिया बाजार के नोनीयां पट्टी के 25 वर्षीय ओम कुमार घायल हो गया है. जिसे परवत्ता पुलिस के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया के एंबुलेंस से भागलपुर मायागंज अस्पताल भेजा गया. DESK 02

नवगछिया : अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारा धक्का, बालक की मौत, युवक गंभीर || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पहुच पथ पर साहू पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की अहले सुबह हुई अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया. दुर्घटना में एक बालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक बालक इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के पचासी मोती टोला निवासी विक्रम कुमार 11 वर्ष पिता भागवत मंडल है.जबकि गंभीर रूप से घायल युवक छोटी परबत्ता निवासी सुमन कुमार 22 वर्ष पिता विजय मंडल है.दुर्घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता पुलिस घटना स्थल पर पहुचीं जहां पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार के […]

नवगछिया : सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिल सवार जख्मी || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पुलिस अधीक्षक आवास के ठीक सामने हुए एक सड़क हादसे में पूर्णिया जिले के टीकापट्टी सभा गांव के निवासी मिथिलेश कुमार(55), घनश्याम राय(45) गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी मिली है कि दोनों एक सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड की नौकरी करते हैं. दोनों सुबह अपनी मोटरसाइकिल से मधेपुरा से अपने घर जा रहे थे इसी दौरान एक अनियंत्रित सुमो विक्टा ने मोटरसाइकिल में जबरदस्त धक्का दे मारा जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके से सुमो विक्टा का चालक भागने में […]

नवगछिया : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार घायल || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया अनुमण्डल क्षेत्र में सोमवार सुबह नवगछिया एन एच 31 पर अलग अलग सड़क दुर्घटना में चार गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जा रहा हैं कि कारण दस बजे एन एच 31 एसपी आवास के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो के टक्कर से बाईक सवार सिपाही घनश्याम राय व मिथलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया,राहगीरों की मदद से अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया । प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया गया। इधर नवगछिया पुलिस लाईन में तैनात सिपाही भागवत महतो मंकदपुर चौक समीप सड़क हादसे का शिकार हो गये गंभीर स्थिति में अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहाँ उपचार किया गया। सुबह करीब छ: बजे रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी […]

ढोलबज्जा : बकरी को बचाने में, बाईक सवार दो युवक गिरकर गंभीर रूप से हुए जख्मी || GS NEWS

DESK 020

मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट, ढोलबज्जा: बाबा शिशु राउत पुल के संपर्क पथ के फोरलेन सड़क कदवा के मिलन चौक समीप, शनिवार की शाम एक बकरी को बचाने के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. कदवा थाना के एसआई संजय यादव ने बताया कि- बाईक सवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरपुर बाजार निवासी उपेन्द्र जायसवाल के पुत्र सुमन जायसवाल (25) के माथे पर चोट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हैं तो, वहीं अशोक जायसवाल के पुत्र देवेन्द्र कुमार (18) को भी आंख के बगल में चोट लगने से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को उठाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा गया है. DESK 02