Month: November 2020

नवगछिया: रंगरा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा – जंगल राज के युवराज बिहार में जंगल राज पार्ट टू लाना चाह रहे हैं

गोपालपुरगोपालपुर विधानसभा चुनाव 2020नवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

भारत सरकार के केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने रविवार की दोपहर को गोपालपुर विधानसभा के रंगरा दुर्गामंदिर के प्रांगण में एनडीए की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पन्द्रह वर्ष पूर्व पति -पत्नी की सरकार में सूबे में जंगलराज कायम हो गया था. श्री चौबे ने तेजस्वी यादव का बगैर नाम लिये ही तंज कसते हुए कहा कि जंगल राज के युवराज राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ गठजोड़ कर बिहार में जंगलराज पार्ट टू लाने का इरादा लेकर चुनावी दंगल में हैं. श्री चौबे ने कहा कि बिहार के चहुंमुखी विकास हेतु डबल इंजन की सरकार चाहिए. जो विकास के लिए सरपट दौड लगा सके. उन्होंने कहा कि केन्द्र में पीएम नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्त्व […]

नवगछिया : बूथों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, व्यवधान करने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई, एसडीपीओ के नेतृत्व में पूरे जिले में किया गया फ्लेग मार्च

UncategorizedB BABUL0

विधानसभा चुनाव को लेकर तीन नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन स्तर से सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी तैयारी परी कर ली गई है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जिले में बनाए गए चैक पोस्ट पर वाहनो की संघन जांच किया जा रहा है. फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम भी जिले में लगतार गतिविधि कर रही है. वहीं नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम चुनाव को लेकर हर गतिविधि की मोनेटरिंग कर रही हैं. रविवार को एसपी के निर्देश पर पूरे पुलिस जिले में फ्लेग मार्च किया गया. पुलिस जिले के सभी प्रखंड में एसडीपीओ दिलीप कुमार, मुख्यालय डीएसपी असरार अहमद के नेतृत्व में नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास, पीएसआई मुलायम यादव, गोपालपुर थानाध्यक्ष कुणाल आनंद चक्रवर्ती, खरीक थाना अध्यक्ष पंकज […]

नवगछिया: रंगरा में मनमोहक नृत्य के माध्यम से चुनाव प्रचार कर रहे हैं लोजपा प्रत्याशी

गोपालपुरगोपालपुर विधानसभा चुनाव 2020नवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

गोपालपुर विधानसभा लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत के पक्ष में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. जुलूस की शुरूआत ढोलबज्जा गांव से किया गया तो पूरे विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जुलूस जमुनियां गांव में जुलूस को समाप्त किया गया. दूसरी तरफ मुंबई के डांस ग्रुप द्वारा मनमोहक नृत्य के माध्यम से चुनाव प्रचार किया भी किया गया और इसी माध्यम से लोगों से वोट की अपील भी की. लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत ने कहा कि अब जनता राजद और जदयू दोनों को पहचान चुकी है और जनता किसी भी झांसे में नहीं आने वाली है. श्री भगत ने कहा कि विधानसभा के हर वर्ग का समर्थन उन्हें मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि उनकी जीत तय है. उन्होंने मतदाताओं से […]

नवगछिया : दूसरे चरण में 3 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार समाप्त, दोनों विधानसभाओं के प्रत्याशियों ने लगाया एड़ी चोटी का जोर

गोपालपुरगोपालपुर विधानसभा चुनाव 2020नवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

– दूसरे चरण में 3 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए बीरपुर और गोपालपुर विधानसभा में रविवार को शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. चुनाव प्रचार समाप्त होते हैं ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार बज रहे चुनावी गानों के शोर से लोगों को राहत मिली है. अब प्रत्याशियों के साथ-साथ मतदाताओं को 3 नवंबर का इंतजार है. दोनों विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी प्रत्याशियों को संहिता का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. इधर प्रत्याशियों द्वारा आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाए इसके लिए नवगछिया एसपी के निर्देश पर पुलिस के गश्ती दलों को सक्रिय किया गया है जो हर एक गांव और टोले मोहल्ले कि लगातार टोह ले रहे हैं. दूसरी […]

नवगछिया : मतदान कर्मियों को योगदान के बाद उपलब्ध कराया गया मतदान सामग्री

गोपालपुरगोपालपुर विधानसभा चुनाव 2020नवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई. रविवार को गोपालपुर विधानसभा में मतदान के लिए मतदान कर्मियों ने अपना योगदान दे दिया हैं. नवगछिया के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में मतदान कर्मियों ने अपना योगदान दिया. मतदान कर्मियों के योगदान के बाद सभी को मतदान के लिए सभी सामग्री उपलब्ध करा दी गई है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि गोपालपुर विधानसभा में कुल 401 मतदान केंद्र है सभी मतदान केंद्र के प्रजाइडिंग एवं पी वन, पी टू व पी थ्री को मतदान सामग्री उपलब्ध करा दिया गया है. मतदान सामग्री उपलब्ध कराने के उपरांत सभी मतदान कर्मियों को संबंधित प्रखंड भेज दिया गया है. सोमवार को सभी मतदान कर्मियों को […]

नवगछिया : खैरपुर कदवा निवासी गीतकार महेंद्र मिश्र मतवाला का निधन// GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार की रिपोर्ट ढोलबज्जा: अपने सुरीले गीत संगीत से लोगों को मुग्ध कर देने वाला खैरपुर कदवा बाजार निवासी महेंद्र मिश्र मतवाला (75) का शनिवार की सुबह निधन हो गया. उन्होंने पूजा पाठ के अलावे अपना पूरा जीवन संगीत कला में बिताई. वे जब अपने सुरीली आवाज में लोक गीत गाते थे तो श्रोता लोग उनके संगीत पर काफी भाव विभोर हो जाते थे. महेंद्र मिश्र मतवाला ने कई बार भागलपुर व पूर्णिया के आकाशवाणी केंद्रों में भी अपनी लोक गीतों की प्रस्तुति की थी. वह नाट्य कला के भी डायरेक्टर थे. कदवा इलाके के शादी समारोह पर भी वह मंगल व स्वागत गीत अच्छे गाते थे. जिसको लेकर मतवाला जी कदवा में एक मशहूर गायक के […]

नवगछिया: बदलाव के लिये करें लोजपा को वोट – सुरेश

गोपालपुरगोपालपुर विधानसभा चुनाव 2020नवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

गोपालपुर विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी सुरेश भगत ने गोपालपुर और इस्माइलपुर प्रखंड में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया है जनसंपर्क अभियान के क्रम में सुरेश भगत ने कहा कि अव्यवस्था और कुव्यवस्था के माहौल को बदलने के लिये लोजपा को वोट करें. श्री भगत ने कहा कि अभी चुनाव का समय है इसलिए बरगलाने वाले बहुत आएंगे लेकिन सोच विचार कर नवगछिया को विकास पथ पर आगे बढ़ाने के लिए जात पात से उठकर लोजपा को वोट करें. श्री भगत के पक्ष में मुंबई से आई डांस अकादमी ने भी कई जगहों पर कार्यक्रम की प्रस्तुति की तो महिलाओं की कई टोलियों ने अलग-अलग जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया है. B BABUL

नवगछिया: चिराग के जन्मदिन पर काटा केक

गोपालपुरनवगछियाराजनीतिB BABUL0

लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय नवगछिया में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विभांशु मंडल निषाद ने केक काटा और कार्यकर्ताओं के बीच केक एवं मिठाई बांटकर कर खुशी का इजहार किया. श्री मंडल ने कहा चिराग बिहार के भविष्य हैं और देश को चराग जैसे लीडर पर नाज है. मौके पर युवा जिला अध्यक्ष सीपक कुमार यादव, अध्यक्ष राजकुमार पासवान, नकुल पासवान, मीरा देवी, जगदीश पासवान, प्रभास पासवान, अशोक दास, लोजपा नेता गौरव कुमार उर्फ पप्पू के अलावे कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. B BABUL

नवगछिया : उपेंद्र हत्याकांड में घायल पुत्री रेशमी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज, चाचा फुदल मंडल सहित सात को किया नामजद

UncategorizedअपराधगोपालपुरनवगछियाबिहारB BABUL0

इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के केलाबरी में किसान उपेंद्र मंडल के हत्या के बाद शनिवार की सुबह इस्माईलपुर पुलिस ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सूप दिया. घटना में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुई मृतक की पत्नी समुला देवी एवं उनकी पुत्री रेशमी कुमारी गंभीर रूप से घायल है जिसका मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. रेशमी कुमारी की स्थिति जहां खतरे से बाहर है जबकि उनकी मां समुला देवी की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. इस्माईलपुर थानाध्यक्ष पासवान ने बताया कि घटना के संदर्भ में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. प्राथमिकी मृतक उपेंद्र मंडल की पुत्री रेशमी कुमारी के बयान पर दर्ज की […]