Category Archives: जीएस प्रतियोगिता

चंडीगढ़ से डिब्रुगढ़ ट्रेन से घर लौट रहे युवक आठ दिनों से लापता ||GS NEWS

DESK 04 B0

पति के गुमशुदा को लेकर पत्नी सहित घरवाले चिंतित नवगछिया। पुलिस जिला अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के मौजमाबाद निवासी राजेश साह पिता स्व घोली साह चंडीगढ़ से घर लौटने के दौरान रास्ते से ही पिछले आठ दिनों से लापता है। इस बारे में राजेश साह की पत्नी सीता देवी ने बताया कि उनके पति पिछले तीन साल से चंडीगढ़ के धनौष में मजदूरी करते हैं। बीते 02 अप्रैल को वे घर लौटने के लिए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर 15904 चंडीगढ़ से डिब्रुगढ़ तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़े थे। सीता देवी ने बताया कि मेरा भाई संजीत कुमार ने डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन पर उन्हें चढ़ाया था। ट्रेन पर सवार होकर उन्होंने अपने मोबाइल नम्बर 98550707244 से पत्नी के. मोबाइल […]

Noimg

सीनियर में अनुपम कुमारी तो जूनियर में दर्श अर्णव बने टॉपर .. बाल भारती विद्यालय में आयोजित हुए क्रिएटिव टैलेंट हंट का परिणाम हुआ जारी || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया : नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में 18 दिसंबर को आयोजित हुए जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट प्रतियोगिता का परिणाम जारी हो गया । बताते चले कि इस परिणाम में सीनियर और जूनियर दो अलग-अलग प्रतियोगिता का स्तर है जिसमें सीनियर में कुल 85 व जूनियर में 150 अभ्यार्थी का परिणाम जारी किया गया हैं । बताते चलें कि बाल भारती विद्यालय के जूनियर ग्रुप कक्षा 3 से 5 में दर्श अर्णव व सीनियर में अनुपम कुमारी नें सर्वाधिक अंक लाकर टॉप किया हैं । वहीं प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि अभी बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड का परिणाम जारी किया जा रहा है । जल्द ही बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड,नवगछिया का भी परिणाम जारी कर दिया जाएगा […]

जीएस न्यूज अखबार के ART AWARD में शामिल हुए 50 प्रतिभागी || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया जीएस न्यूज – लोकप्रिय जीएस न्यूज के अखबार के तत्वावधान में रविवार को नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में आर्ट अवार्ड नाम से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में नवगछिया के विभिन्न विद्यालयों के कुल पचास छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया था. प्रतियोगिता की खासियत यह थी कि पेंटिंग के लिए बच्चों को किसी भी प्रकार का सब्जेक्ट मैटर नहीं दिया गया था और मनचाहे तरीके से आकर्षक पेंटिंग बनाने को कहा गया था. इस कारण बच्चों ने खुल कर अपने सपनों को रंगों के माध्यम से उकेर दिया. प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक चित्र बनाये, जिसे देख उपस्थित लोग आश्चर्यचकित हो गये. मौके […]

नवगछिया के सिंघिया मकंदपुर में सरेशाम शिक्षिका के गले से चेन छीना ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर- लालजी मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर की शिक्षिका बबीता कुमारी के गले से सोने का चेन जिसका मूल्य लाखों रुपये में बताया जा रहा है को विद्यालय से छुट्टी के बाद वापस घर जाने के दौरान मुख्य सडक पर झपटमार गिरोह के सदस्यों द्वारा झपटमारी कर लिया गया. शिक्षिका बबीता कुमारी सिंघिया मकंदपुर गाँव की रहने वाली हैं. विद्यालय से छुट्टी के बाद वापस घर जा रही थीं. शिक्षिका द्वारा गोपालपुर थाना में जानकारी दी जा रही है. गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. DESK 04

वट सावित्री पर आयोजित BEST PHOTO COMPITITION 2022 का परिणाम जारी, देखें लिस्ट

Barun Kumar Babul0

BEST PHOTO COMPITITION 2022  वट सावित्री पूजन स्पेशल आयोजन तिथि : दिनांक 30 मई, 2022 समय : दोपहर 3 से 4 बजे संध्या तक । प्रतियोगिता के समय समाप्ति के बाद निर्णायक मंडली द्वारा लिए गए निर्णय के पश्चात विजेताओं की सूची जारी की जा रही है जिसमें कुल 20 विजेता प्रतिभागी है . इन सभी 20 प्रतिभागी को जीएस न्यूज़ कार्यालय में आमंत्रित कर उपहार से सम्मानित किया जाएगा . टॉप 20 विजेताओं की सूची कुछ इस प्रकार हैं ।  सुनीता कुमारी, सुखासन बरारी  गुड़िया सिंह, तेतरी , नवगछिया  लक्ष्मी जयसवाल, साधोपुर, रंगरा  प्रिया कुमारी, भमरपुर,बिहपुर  निलू देवी , मिरजानहाट,भागलपुर  चम्पा कुमारी,नवगछिया  कुमारी सोना, भवानीपुर, नवगछिया  दिपाली भारती पति रवि […]

ढोलबज्जा : छात्र जदयू ने बैठक कर, छात्रों को एडमिशन व क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: गोपालपुर के एक निजी कोचिंग सेंटर लत्तीपाकर में, शनिवार को छात्र जदयू जिलाध्यक्ष अमन कुमार आनंद के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया. जहां बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित कर, जिलाध्यक्ष ने छात्रों को इंटरमीडिएट तथा ऑनर्स में एडमिशन व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ हीं छात्र हित के कई मुद्दे पर भी चर्चाएं की गई. वहीं जिलाध्यक्ष अमन कुमार आनंद ने बताया कि- 20 जुलाई को छात्र जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता तथा पुलिस जिला नवगछिया के सभी प्रखंड के अध्यक्षों की सूची जारी किया जाएगा. मौके पर अमल सिंह, मुकेश सिंह, शैलेश कुमार, गोपाल, अंकुश व सुमन के साथ अन्य नए कार्यकर्ताओं उपस्थित थे. DESK 04

“वसंत फुहार प्रतियोगिता 2021” का उपहार वितरण कल 10 अप्रैल को, आप भी हैं प्रतिभागी तो आपको भी मिलेगा उपहार ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

आवश्यक सूचना : वासंतिक पर्व होली पर आयोजित “वसंत फुहार प्रतियोगिता 2021” का उपहार कल 10 अप्रैल 2021 को दिन के 1 बजे से 4 बजे तक जीएस न्यूज़ के कार्यालय में वितरित किया जाएगा । अतः विजेताओं से निवेदन हैं कृपया ससमय पहुचकर अपना उपहार प्राप्त कर लें । उक्त समय के बाद किसी भी तरह समस्या के लिए आयोजन टीम जिम्मेवार नहीं होगा । Date : 10 /04/2021Time : Saturday 1 PM to 4 PM. Venue : GS NEWS BRANCH OFFICE, In Front of M.A. M COLLEGE , NAUGACHIA ,853204 वसंत फुहार प्रतियोगिता 2021 उपहार विजेताओं की सूची : मो शाहबुदिन 39 अंक ( 1100 चेक + उपहार A + उपहार B + उपहार C ) निगम राय […]

जीएस पर आयोजित वसंत फुहार प्रतियोगिता में मो० शहाबुद्दीन एवं पार्वती कुमारी नें मारी बाजी, जीतें 1100 रुपये सहित कई उपहार

Barun Kumar Babul0

जीएस न्यूज़ जो बिहार सहित आसपास के राज्यों का बढ़ता इंटरनेट न्यूज़ चैनल है पर वासंतिक पर्व होली 2021 पर खास व्हाट्सएप ग्रुप में वसंत फुहार प्रतियोगिता का आयोजन पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए अलग अलग किया गया । प्रतियोगिता के नियम अनुसार 29 मार्च दिन सोमवार होली के दिन सुबह 10:00 बजे से प्रतियोगिता संध्या 6:00 तक आयोजित की गई प्रतियोगिता में 10 सवाल पूछे गए एवं दसों का विश्लेषण दीर्घ उत्तरीय करना था प्रतियोगिता में लगभग 200 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए बताते चलें कि वसंत फुहार प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में सबसे अधिक अंक लाकर मो० शहाबुद्दीन ने प्रतियोगिता में बाजी मारी . मोहम्मद शहाबुद्दीन को कुल 39 अंक मिले । वहीं जननी वसंत फुहार प्रतियोगिता […]

ढाई आखर सम्मान प्राप्त करने के बाद गदगद हुए पाठक कहा – जीएस न्यूज़ भी बनायेगा एक राष्ट्रीय मंच || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार का तेजी से बढ़ता एवं भागलपुर सहित आसपास जिलों का नंबर वन चैनल ज़ीएस न्यूज़ पर आयोजित ढाई आखर प्रतियोगिता 2020 के परिणाम की घोषणा के बाद सभी विजेता प्रतिभागी को सम्मानित किया जाने लगा है । परिणाम के बाद सम्मान समारोह प्रथम में विजेताओं को आमंत्रित कर उन्हें उपहार से सम्मानित किया गया । मौके पर विश्वास झा, सोनी कुमारी, सौरव कुमार एवं ज्योति कुमारी को सम्मानित किया गया सम्मान पाने के बाद सबों के चेहरे खिलखिला उठें । नवगछिया के भवानीपुर निवासी विश्वास झा ने कहा कि जीएस न्यूज़ पर ढाई आखर प्रतियोगिता आयोजित की गई , हम उसमें शामिल हुए,यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां से बहुत कुछ सीखने को मिलता है । लोगों को अपनी […]

जीएस ढाई अखर प्रतियोगिता में खगड़िया कबेला के कृष्ण प्रथम, पटना के अंबिकानंद द्वितीय एवं नवगछिया के विश्वास तृतीय स्थान पर ||GS NEWS

DESK 040

लगातार बढ़ते हुए पाठकों के साथ जीएस न्यूज बिहार सहित आस पास राज्यों में तेजी से बढ़ता इंटरनेट न्यूज़ चैनल बन गया हैं । वहीं पाठकों के लिए लगातार विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं । बीते दिसंबर 2020 में जीएस न्यूज़ द्वारा ढाई अखर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । ढाई अखर प्रतियोगिता में 21 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक दिए गए पांच विषयों में से किसी एक विषय पर लिखकर भेजना था । वहीं चयनकर्ता टीम द्वारा जारी परिणाम के बाद प्रतिभागी को उपहार से सम्मानित किया जाना हैं । बताते चलें कि ढाई अखर प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागी शामिल हुए हैं,लेखनी प्राप्त होने के बाद चयनकर्ताओं की टीम द्वारा परिणाम जारी किया […]