Category Archives: हिंदी रचना

जीएस साहित्य : कवियत्री नीतू रानी की रचना …. “पाठक बाबू”

Manjusha Mishra0

विषय -शिक्षाशीर्षक – पाठक बाबू। पाठक बाबू यौकेलौं अहाँ शिक्षा के उत्थान,से अपर मुख्य सचिव बाबू यौ———-२। देखै में स्मार्ट लुकथोड़ा गुस्सा वाला रुप,से नैन शोभे चश्मा यौकेलौं अहाँ शिक्षा ——-२।पाठक बाबू ———-२। देखै में पातर -छितरमंद मुस्कान,अपर मुख्य सचिव बाबू यौअहांँ छी परम विद्वान।पाठक बाबू यौ ——-२। देखै में भोला भालाचश्मा पिन्है छी काला ,कि गला शोभे आईडी कार्ड यौअहांँ छी बड्ड ज्ञानवान।से पाठक बाबू यौ केलौं अहाँ शिक्षा में सुधार। जहिया सेअ में बिहार एलौंशिक्षा केअ बेहतर केलौं,से पाठक बाबू यौभेल बहुत शिक्षा में सुधार।अपर मुख्य सचिव बाबू यौ——-२। बहुतों को नौकरी देलौंनियोजित से राजकर्मी करवेलौँ,से शिक्षक के अभिनेता यौशिक्षा के फैलल प्रकाशसे पाठक बाबू ——–२। स्कूल के दुरूस्त करवेलौंबच्चा केअ बैग किट देलौं,से अपर मुख्य सचिव बाबू […]

HELP TO PIYUSH :  हम हैं नवगछिया के लाल

Manjusha Mishra0

हम हैं नवगछिया के लालकुछ दिनों से हम हैं बीमार,हो गई हमको कैंसर की बीमारीशोक में हैं मेरा पूरा परिवार। मेरा नाम है पीयूष कुमारदिल्ली में हो रहा मेरा ईलाज,मेरे पिता सुनील कुमारजो पैसे के लिए हैं मोहताज। पैसे के लिए पापा मोहताजकैसे करा सकेंगे मेरा ईलाज,अपनों ने तो फेर लिए मुँह हमसेऔर न हीं सुनती मेरी सरकार। मेरा मन करता मैं जीऊं कुछ सालकराकर अच्छा से ईलाज,लेकिन पैसे नहीं है मेरे पासइसलिए हिम्मत गई है मेरी हार। हम हैं नवगछिया के होनहारघर मेरा नवगछिया शहीद टोला चैती दुर्गा मंदिर के पास,बीमारी से है मेरा बुरा हालदिल्ली में बिन पैसे की चल रही ईलाज । भाईयो करो सहायता मेरीमैं जीऊँगा चुकता कर दूँगा सब तेरी,मुझको मिलकर सभी बचालोनहीं तो हो […]

पढ़िए पूर्णिया की कवयित्री मनु रमण चेतना की रचना :  ममता की चित्कार … नवगछिया के पीयूष के लिए सहयोग जरूर करें

Manjusha Mishra0

ममता की चित्कार नवगछिया का वो लाल हैसुनील कुमार का भाल हैमां के आंखों का वह ताराबुढ़ापे का एकमात्र सहाराकैंसर ने किया पुत्र पर वारपिता पे आई विपदा हजारअस्पताल में है पुत्र बिमारकराया उसने बहुत उपचारजेब हो गई पिता की खालीघर की हालत है बदहालीबेबस पिता की सूजी आंखेंमां कह रही है हाथ पसारमेरे बेटे के जीवन खातिरकोई तो आकर करो उपकारमेरी मदद को हाथ बढ़ाओमानवता का धर्म कमाओभला करोगे भला हीं होगाशुभ कर्म का फल मीठा होगामौत के दर पर खड़ा पुत्र हैसुन लो ममता की चित्कारबेबस और लाचार पिता कीसुन लो भाई करूण पुकारपरोपकार सा पुण्य नहीं हैकहता है यह वेद पुराणनवगछिया का लाल बचाकरकर जाओ कुछ काम महान।। स्वरचित:-मनु रमण चेतना,पूर्णियां, बिहार नवगछिया के लाल को मदद […]

Noimg

नवगछिया के ज्ञान वाटिका विद्यालय में मनाया गया हिन्दी दिवस उत्सव || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सिंघिया मकन्दपुर ग्राम अवस्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में हिन्दी दिवस उत्सव मनाया गया,जिसमें विद्यालय के सभी अधिकारीगण, शिक्षकवृंद एवं समस्त छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक राजेश कुमार झा ने बताया कि हिन्दी भाषा संपूर्ण भारत को एकसूत्र में जोड़ने का काम करती है। हिन्दी भारत माता के माथे की बिंदी है। यह संपूर्ण विश्व में बोली जाने वाली तीसरी सबसे बड़ी भाषा है। इसकी उत्पत्ति देव भाषा से हुई है,अत: यह पूर्ण रूपेण पवित्र है। यह भाषा हमारे राष्ट्र का गौरव है। हलांकि इस आधुनिकता के दौड़ में लोग अंग्रेजी के पीछे भाग रहे हैं,इसमें बुराई नहीं है। किन्तु अपनी मातृभाषा में जो वात्सल्य झलकता है,वो और किसी […]

मातृभाषा का सवाल भाषा से ज्यादा लिपि और माध्यम का सवाल है || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य पर रामजस महाविद्यालय, एक सप्ताह का ‘मातृभाषा अमृतोत्सव’ आयोजित करने जा रहा है। 21 फरवरी, 2023 से 28 फरवरी तक चलने वाले इस मातृभाषा अमृतोत्सव में भारत की सभी भाषाओं पर भाषाविदों के साथ मातृभाषा में शिक्षा एवं शिक्षण की चुनौतियों और संभावनाओं पर विचार विमर्श होगा। इस वैचारिक मंथन का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस यानि 21 फरवरी को रामजस महाविद्यालय के सभागार में हुआ। रामजस कॉलेज के सभागार में आयोजित इस संगोष्ठी की अध्यक्षता रामजस महाविद्यालय के हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रीतम शर्मा ने की और वक्ता के रूप में डॉ. राकेश सिंह ( पूर्व सलाहकार, भारतीय भाषा समिति) एवं प्रो. चौडुरी उपेंद्र राव (पूर्व अध्यक्ष, संस्कृत एवं प्राच्यविद्या अध्ययन केंद्र, जेएनयू) […]

राजनीति जब-जब लड़खड़ाती है, साहित्य ही सहारा देता है||GS NEWS

DESK 04 B0

पटना, 28 अक्टूबर।”आचार्य श्रीरंजन जैसे साहित्य मनीषियों ने सदैव अपने लेखन और कर्म से साहित्य और साहित्यकारों को नवीन मार्ग का निर्देश किया है।” यह उद्गार व्यक्त किया अपने वक्तव्य में बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने। वे आचार्य श्रीरंजन सूरिदेव स्मृति न्यास द्वारा पटना में आयोजित 95वीं जयंती समारोह और सम्मान अनुष्ठान में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे।  महिला चरखा समिति के लोकनायक जयप्रकाश भवन में आज आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मंत्रोच्चारण के साथ हुई।  श्री अवधेश नारायण सिंह ने आगे कहा कि आज इस सभागार-रूपी पवित्र मंदिर में आकर बहुत खुशी हुई, क्योंकि यह लोकतंत्र के रक्षक जयप्रकाश नारायण जी से जुड़ा स्थल है। माननीय सभापति महोदय ने एक प्रसंग […]

नवगछिया : सड़क हादसे में चार घायल, सबों की स्थिति गंभीर, रेफर ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रेसीडेंसी स्कूल के समीप हुए सड़क हादसे में चार लोगों की स्थिति गंभीर हो गयी है. सबों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सबों को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक सबों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. घायलों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपाकर सुखायघर निवासी मो कूदो, सबौर भागलपुर निवासी गोपाल दास, कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जबाबगंज निवासी बादल यादव और एक अज्ञात युवक है. जानकारी के अनुसार ऑटो और बोलेरो के बीच हुई सीधी टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार दोनों वाहनों के बीच मे गया था. घायलों में सभी […]

नवगछिया के लाल अश्विनी को मिला विश्व भारती से पीएच.डी की उपाधि ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड स्थित भवानीपुर गाँव निवासी अश्विनी कुमार को हिन्दी की प्रसिद्द समाचार पत्रिका ‘दिनमान’ पर मौलिक शोध कार्य के लिए विश्व भारती विश्वविद्यालय, शान्तिनिकेतन (पश्चिम बंगाल)  से ‘पीएच.डी’ की उपाधि प्रदान की गई है । केंद्रीय विश्वविद्यालय विश्व भारती के अनुसार उन्हें यह उपाधि “स्वातंत्र्योत्तर हिन्दी पत्रकारिता की परम्परा में ‘दिनमान’: एक मूल्यांकन” विषय के लिए प्रदान किया गया है । उन्होंने यह शोध कार्य प्रोफेसर (डॉ.) मंजु रानी सिंह के निर्देशन में पूरा किया है l विदित हो कि विश्व भारती के प्रोफेसर,  डॉ. मंजु रानी सिंह भी भागलपुर जिला की ही रहने वाली हैं l भागलपुर जिला के लिए यह गौरव की बात है कि यहाँ की मिट्टी में पले – […]

ढाई आखर सम्मान प्राप्त करने के बाद गदगद हुए पाठक कहा – जीएस न्यूज़ भी बनायेगा एक राष्ट्रीय मंच || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार का तेजी से बढ़ता एवं भागलपुर सहित आसपास जिलों का नंबर वन चैनल ज़ीएस न्यूज़ पर आयोजित ढाई आखर प्रतियोगिता 2020 के परिणाम की घोषणा के बाद सभी विजेता प्रतिभागी को सम्मानित किया जाने लगा है । परिणाम के बाद सम्मान समारोह प्रथम में विजेताओं को आमंत्रित कर उन्हें उपहार से सम्मानित किया गया । मौके पर विश्वास झा, सोनी कुमारी, सौरव कुमार एवं ज्योति कुमारी को सम्मानित किया गया सम्मान पाने के बाद सबों के चेहरे खिलखिला उठें । नवगछिया के भवानीपुर निवासी विश्वास झा ने कहा कि जीएस न्यूज़ पर ढाई आखर प्रतियोगिता आयोजित की गई , हम उसमें शामिल हुए,यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां से बहुत कुछ सीखने को मिलता है । लोगों को अपनी […]

आज आखरी दिन :ढाई आखर प्रतियोगिता में शामिल होकर पाए एक आकर्षक उपहार

Barun Kumar Babul0

आगामी नव वर्ष 2021 पर अंग प्रदेश का गौरव जीएस न्यूज़ द्वारा लेखनी ढाई अखर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जो दिनांक 21 दिसंबर 2020 सोमवार से आज 30 दिसंबर 2020 बुधवार तक आप दिए गए विषय में से किसी एक पर लिख कर भेज कर एक शानदार उपहार प्राप्त कर सकते हैं । GS NEWS प्रस्तुत करता हैं । ढाई आखर Dhai Akhar लिखिये भेजिये और पाइये शानदार उपहार प्रतियोगिता 21 दिसंबर सोमवार से 30 दिसंबर 2020 बुधवार के मध्य रात्रि तक । विषय : — Q 1 : स्थानीय समाचार चैनल की विश्वसनीयता और उपयोगिता . Q 2 : स्थानीय समाचार चैनल से अपेक्षायें और देखने की जिज्ञासा . Q 3 : स्थानीय समाचार चैनल की बेहतरी […]