Category Archives: शिक्षा

वर्षों से स्कूल के जमीन पर आदेशपाल खेती कर उपजा रहा है फसल, हाल गोपालपुर के एसबीसी हाई स्कूल धरहरा का  || GS NEWS

Manjusha Mishra0

प्रधानाध्यापक को नहीं है जानकारी सरकार को हो रही प्रत्येक वर्ष लाखों रुपए की राजस्व क्षति नवगछिया। एक कहावत आपने पढ़ी होगी, गोद में लड़का नगर में ढिंढोरा। कहनें का तात्पर्य है की गोद में ही बच्चा है लेकिन उसे अन्य सभी स्थानों पर खोजा जा रहा है। हर गांव में खोजा जा रहा है। ठीक इसी प्रकार का मामला नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के गोपालपुर प्रखंड के एक विद्यालय से आया है, जहां गोद में विद्यालय की जमीन है। उस जमीन पर प्रत्येक वर्ष दो बार खेती हो रही है। लाखों रुपए की फसल की बिक्री हो रही है लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक को इसके बारे में कुछ पता ही नहीं है। हालांकि यह मामला तब प्रकाश में आया जब […]

गोलमाल  : वर्षों से स्कूल के जमीन पर आदेशपाल खेती कर उपजा रहा है फसल || GS NEWS

Manjusha Mishra0

प्रधानाध्यापक को नहीं है जानकारी सरकार को हो रही प्रत्येक वर्ष लाखों रुपए की राजस्व क्षति नवगछिया। एक कहावत आपने पढ़ी होगी, गोद में लड़का नगर में ढिंढोरा। कहनें का तात्पर्य है की गोद में ही बच्चा है लेकिन उसे अन्य सभी स्थानों पर खोजा जा रहा है। हर गांव में खोजा जा रहा है। ठीक इसी प्रकार का मामला नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के गोपालपुर प्रखंड के एक विद्यालय से आया है, जहां गोद में विद्यालय की जमीन है। उस जमीन पर प्रत्येक वर्ष दो बार खेती हो रही है। लाखों रुपए की फसल की बिक्री हो रही है लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक को इसके बारे में कुछ पता ही नहीं है। हालांकि यह मामला तब प्रकाश में आया जब […]

नवगछिया के तेतरी में स्थित Gautam Classes  का इंटर मैट्रिक में शानदार परिणाम, लगभग बच्चें का 90% अंक || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया अनुमंडल के तेतरी पंचायत के तेतरी में स्थित गौतम क्लासेस का मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में शानदार परिणाम रहा । मैट्रिक की परीक्षा में जहां प्रेम ने 450, सुमन ने 449, रोहन ने 448, सर्वजीत झा ने 441 एवं मोहित कुमार ने 438 अंक लाया । वहीं हर्षित ने 387 अंक प्राप्त किया इसके अलावे जफर ने 398 ऋषभ ने 424 अभय ने 423, रक्षित ने 433, हर्षित आनंद ने 445, कृष्ण ने 393, रवि ने 307, विष्णु ने 325, अभिनव ने 350 एवं आयुष ने 427 अंक प्राप्त किया है । वही इंटर के परीक्षा में अनुजा ने 450, साक्षी ने 333, आंचल ने 398, कोमल ने 310, मनीषा ने 350, एवं रेशम कुमारी ने 344 अंक प्राप्त […]

नवगछिया के जीरो माईल में स्थित SUN VALLEY PUBLIC SCHOOL में चल रहा नामांकन पखवारा, कई आधुनिक व्यवस्था से सुसज्जित है विद्यालय

Manjusha Mishra0

नवगछिया के जीरो माइल में स्थित Sun Valley Public School में छात्र एवं छात्राओं का नामांकन निशुल्क हो रहा है . इस संबंध में विद्यालय के संचालक ने बताया कि नवगछिया के जीरो माइल में स्थित सन वैली पब्लिक स्कूल में क्लास एलकेजी से नवम की पढ़ाई होती है । लड़के एवं लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल की व्यवस्था है । इसके अलावा स्कूल में विभिन्न प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है । नवगछिया के जीरो माइल में स्थित इस विद्यालय में जहां अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होती है वहीं आसपास 15 से 20 किलोमीटर तक स्कूल की गाड़ी उपलब्ध है । ताकि बच्चे घर से विद्यालय आना-जाना कर सकते हैं । वही विद्यालय में खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम क्विज विभिन्न […]

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में होगा जीएस Creative Talent Hunt का आयोजन, छात्र-छात्राएं दिखाएंगें अपनी प्रतिभा

Manjusha Mishra0

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों की खोज जीएस न्यूज़ समाचारपत्र द्वारा लगातार जारी है । इस बाबत अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध जीएस न्यूज़ द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता Creative Talent Hunt का पांचवा अंक नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में आयोजित हो रहा हैं जिसके लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार से प्रारंभ हो रहा हैं । प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का पहला राउंड क्विज प्रतियोगिता से है जिसके हेतु सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । वहीं इस बाबत कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि सावित्री पब्लिक स्कूल में 29 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो जाएगा । रजिस्ट्रेशन व प्रतियोगिता से संबंधित पूरी जानकारी विद्यालय के कार्यालय में उपलब्ध है इसके अलावा जीएस न्यूज़ से भी संपर्क कर जानकारी […]

Noimg

सीनियर में अनुपम कुमारी तो जूनियर में दर्श अर्णव बने टॉपर .. बाल भारती विद्यालय में आयोजित हुए क्रिएटिव टैलेंट हंट का परिणाम हुआ जारी || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया : नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में 18 दिसंबर को आयोजित हुए जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट प्रतियोगिता का परिणाम जारी हो गया । बताते चले कि इस परिणाम में सीनियर और जूनियर दो अलग-अलग प्रतियोगिता का स्तर है जिसमें सीनियर में कुल 85 व जूनियर में 150 अभ्यार्थी का परिणाम जारी किया गया हैं । बताते चलें कि बाल भारती विद्यालय के जूनियर ग्रुप कक्षा 3 से 5 में दर्श अर्णव व सीनियर में अनुपम कुमारी नें सर्वाधिक अंक लाकर टॉप किया हैं । वहीं प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि अभी बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड का परिणाम जारी किया जा रहा है । जल्द ही बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड,नवगछिया का भी परिणाम जारी कर दिया जाएगा […]

Noimg

के के पाठक और जिलाधिकारी को खुली चुनौती देकर नवगछिया में कोचिंग चला रहे हैं सरकारी शिक्षक, एक बैच में पढ़ते हैं 200 से अधिक बच्चे || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव बिहार के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एड़ी चोटी एक किए हुए हैं । दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। प्रत्येक दिन पत्र जारी हो रहा है व प्रत्येक दिन विद्यालयों का भी निरीक्षण चल रहा है। अपर मुख्य सचिव के के पाठक लगे हुए हैं कि किसी भी हाल में बिहार के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना ही है। इसके लिए वे खुद बिहार के विभिन्न जिलों में जाकर विद्यालय की जांच कर रहे हैं। उनके और जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि जिला के किसी भी सरकारी स्कूल के सरकारी शिक्षक अपना निजी कोचिंग संस्थान संचालित नहीं करेंगें और ना ही किसी […]

Noimg

परीक्षा देने के बाद छात्र छात्राओं ने कहा थैंक यू जीएस न्यूज़||GS NEWS

DESK 040

जीएस न्यूज Creative Talent Hunt का हुआ शुभारंभ अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध जीएस न्यूज़ द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता Creative Galat Hunt का शुभारंभ रविवार को किया गया । प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का पहला राउंड क्विज प्रतियोगिता से है जिसके हेतु सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया । आयोजन नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र के 14 नंबर सड़क के किनारे स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका से हुई । आवासीय ज्ञान वाटिका में दोपहर के 1:00 से लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें कुल 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया । मौके पर जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि यह प्रतियोगिता का पहला स्तर है जहां से छात्र-छात्राओं का चयन प्रखंड स्तरीय उसके […]

Noimg

बीए पार्ट टू व पार्ट थर्ड का फार्म भरने को लेकर छात्रों ने बनारसी लाल सराफ कालेज में किया हंगामा||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : बीए पार्ट टू व पार्ट थर्ड का फार्म भरने को लेकर छात्रों ने बनारसी लाल सराफ कालेज में जमकर हंगामा किया. छात्रों ने बताया कि परीक्षा के फार्म भरने की निर्धारित तिथि बीना फाइन के आठ सितंबर तक ही था. शुक्रवार को अधिक संख्या में छात्र बीए पार्ट वन पार्ट टू फार्म भरने के लिए काफी अधिक संख्या पहुंच गए. दो बजे के बाद फार्म भरने के सभी कांउटर बंद कर दिए गए. इसकों लेकर बचे हुए छात्रों ने कॉलेज में छात्र हंगामा करने लगे. छात्रों की मांग थी कि हम लोगों का फार्म भरवाया जाए. इस संबंध में काॅलेज के प्राचार्य मु. नईम उद्दीन ने कहा कि फार्म भरने का डेट मात्र चार दिन दिया गया था. […]

Noimg

म्यूजिकल चेयर में किरण शर्मा बनी विजेता तो छाया भारती रही उपविजेता

DESK 040

जीएस न्यूज़ अखबार द्वारा शिक्षकों के लिए आयोजित हुआ फन प्रतियोगिता नवगछिया : जीएस न्यूज़ अखबार द्वारा स्थानीय बाल भारती विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक फनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । फन प्रतियोगिता में प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर निसिस कुमार द्वारा म्यूजिकल चेयर खेल को फन रूप में करवाया गया । वहीं इसमें चैनल के संपादक बरुण बाबुल भी थे । गेम में 21 महिला शिक्षिकाओं की एक टीम बनी और उन्होंने म्यूजिकल चेयर गेम शुरू किया । काफी फन मौज मस्ती के साथ लगभग 15 मिनट के आयोजित इस प्रतियोगिता में बाल भारती विद्यालय की शिक्षिका किरण शर्मा विजयी हुई वहीं दूसरे स्थान पर शिक्षिका छाया भारती रहीं । मौके पर प्रतियोगिता […]