Month: October 2021

नवगछिया : धनतेरस पर खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़, रेलवे केबिन पर लगा भीषण जाम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना चौके के समपार फाटक पर भयंकर जाम लग गया। जाम के कारण ट्रेन को बीना समपार फाटक बंद किए ही निकालना पड़ा। जाम फाटक पर से मकंदपुर चौक तक लगा हुआ था। वहीं दूसरी तरफ जाम नवगछिया बाजार के बाल भारती तक लगा हुआ था। धनतेरश होने के कारण नवगछिया बाजार जाने वाले वाहन सड़क पर काफी संख्या में आ गए थे। इस कारण जाम लग गया। जाम के कारण समपार फाटक नहीं लग रहा था। बीना समपार फाटक लगाए ही मालगाड़ी ट्रेन के निकालना पड़ गया। लोहे का रड लगाकर ट्रेन को निकाला गया। जाम के कारण लोगों को काफी परेशान हुई। पांच मीनट का सफर तय करने में दो घंटा का समय लग रहा था। जाम […]

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमन नें अपनें चुनाव चिन्ह चक्की छाप के लिए सधुवा में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी रंगरा प्रखंड के सधुवा निवासी अनुराधा रमण पति स्वर्गीय निरंजन मंडल नें अपनें चुनाव चिन्ह चक्की छाप पर वोट करनें की अपील को लेकर रंगरा प्रखंड के सधुवा में जनसम्पर्क किया । वही मौके पर प्रत्याशी अनुराधा रमण ने बताया कि उनके चाचा गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल हैं जो हमेशा उनको प्रोत्साहित करतें रहतें हैं । उनके पति भी हमेशा समाजसेवा में जुड़े रहें और वो भी हमेशा जुड़ी रहतीं हैं । वहीं मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अवधेश पासवान नें कहा कि इसबार रंगरा जिलापरिषद क्षेत्र के मतदाताओं को एक सुनहरा अवसर मिला है। अनुराधा रमण को भारी बहुमत से विजयी बनाये । वहीं प्रत्याशी के साथ उनके दर्जनों समर्थक उपस्थित थे […]

रंगरा में पंचायत समिति पद के 2 उम्मीदवार निर्विरोध घोषित ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड में सातवें चरण के पंचायत चुनाव प्रक्रिया में नाम वापसी की तिथि समाप्ति के बाद जहां प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के पंच निर्वाचन क्षेत्र संख्या से कुल 27 पंच उम्मीदवार तो वही सधुआ पंचायत के पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 और 7 से पंचायत समिति उम्मीदवार निर्विरोध घोषित हुए हैं। जो पंच निर्विरोध घोषित हुए हैं, वह है जहांगीरपुर बैसी ग्राम कचहरी पंच निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 और 5, बनिया वैसी पंचायत के पंच निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3, 5 और 6, भवानीपुर पंचायत पंच के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3, 4 और 8, मदरौनी पंचायत के पंच निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6, 7 और 8, मुरली पंचायत के पंच निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 और 8, रंगरा पंचायत के। […]

रंगरा के निवर्तमान प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव एवं उप प्रमुख पवन यादव के निर्विरोध घोषित होने पर बधाई ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

 पंचायत चुनाव 2021 के नामांकन एवं नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद ग्राम पंचायत सधुआ चापर के पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या सात एवं छह से रंगरा प्रखंड के निवर्तमान प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव एवं उप प्रमुख पवन यादव के निर्विरोध घोषित किए जाने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है ।निर्विरोध घोषित होने पर पंचायत के लोगों ने उन्हें बधाई दी है ।सेवानिवृत्त प्राचार्य अवधेश पासवान ,डॉ मुकेश कुमार विजेता, पूर्व सरपंच कमल किशोर यादव, सुशील यादव, डिंपल यादव ,हनुमान मंडल आदि ने उन्हें बधाई दी है । वहीं दूसरी ओर निर्विरोध निर्वाचित निवर्तमान प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने कहा कि पूरे पंचायत एवं प्रखंड में उनके द्वारा किए गए […]

रंगरा : मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद कन्हैया मंडल नें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप लेकर शुरू किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के तीनटंगा भीम दास टोला के मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद कन्हैया मंडल नें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप लेकर जनसम्पर्क किया । मंदिरों में माथा टेकने के बाद जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें उपस्थित मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी सिंधो कुमारी जिला परिषद पद पर प्रत्याशी है जिन्हें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है यह एक ऐसा चुनाव चिन्ह है जिसे हर महिला पुरुष हर वर्ग के लोग जानते हैं क्योंकि नए वस्त्रों का निर्माण इसी से होता है इसलिए भी उनका चुनाव चिन्ह सब लोग पहचानते हैं । चुनाव के नामांकन के पूर्व […]

नवगछिया प्रखंड के कदवा एवं पुनामा में जिला परिषद प्रत्याशी प्रतिनिधि टुन्ना सिंह नें किया जनसम्पर्क, कहा – परिवर्तन की हैं लहर ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी किरण देवी के पति सह प्रतिनिधि टुन्ना सिंह नें रविवार को अपना चुनाव चिन्ह चक्की छाप लेकर कदवा एवं पुनामा प्रताप नगर पंचायत के घर घर जाकर जनसम्पर्क कर रहें है । वहीं मौके पर धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह नें बताया कि कोसी पार तीनों पंचायत के लोग काफी सभ्य समाज के लोग हैं । इस भोली-भाली जनता को प्रत्येक पंचायती चुनाव में जनप्रतिनिधि द्वारा ठगा जाता है । इस बार पंचायत चुनाव में परिवर्तन की लहर हैं 3 नवंबर को नवगछिया प्रखंड में आयोजित चुनाव में उन्हें मतदाताओं से भरपूर प्यार मिलेगा । मतदाता भी उनके चुनाव चिन्ह चक्की छाप को आसानी से पहचान पा रहे हैं क्योंकि चक्की का उपयोग […]

नवगछिया : तेतरी ग्राम पंचायत के पंचायत समिति उम्मीदवार महेश प्रसाद सिंह नें शनिवार को किया घर घर जाकर जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड में आगामी 3 नवंबर को पंचायत चुनाव होना हैं । वहीं नवगछिया प्रखंड के ग्राम पंचायत तेतरी उत्तरी भाग संख्या 9 से पंचायत समिति पद के उम्मीदवार महेश प्रसाद सिंह नें अपनें चुनाव चिन्ह चारपाई छाप पर वोट कर विजयी बनाने को लेकर लगातार जनसम्पर्क कर रहें हैं । प्रत्येक दिन टोली बनाकर उनके समर्थक गाँव के विभिन्न मोहल्ले में प्रत्येक दिन जनसम्पर्क कर रहें हैं । वहीं शनिवार को दर्जनों समर्थक लेकर उन्होंने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया वही जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और लोगों के प्यार स्नेह की बदौलत वह अपनी जीत दर्ज करेंगे वही मौके पर उनके कई समर्थक सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। DESK 04

गोपालपुर जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज नें सैदपुर दुर्गा मंदिर नें माथा टेकने के बाद किया सैदपुर में घर घर जनसंपर्क ||GS NEWS

UncategorizedगोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखण्ड एवं जिला परिषद क्षेत्र के सैदपुर गाँव में शनिवार को जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज नें अपनें समर्थकों के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क किया । सैदपुर में जनसंपर्क के पूर्व सुप्रसिद्ध सैदपुर दुर्गा मंदिर पहुंची जहां उन्होंने माता के. दरबार में प्रार्थना कर माथा टेका। इसके बाद वे सैदपुर गांव में जनसंपर्क किया । मौके पर गाँव में प्रत्याशी के साथ उनके भाई पूर्व प्रत्याशी विभाष कुमार भारती, प्रभात भारती, प्रत्याशी के पुत्र भानु कुमार, शुभम भारती, प्रदीप भारती, सुमित सिंह, सहित कई भी मौजूद थे । DESK 04

नवगछिया : जानलेवा हमला के आरोपित को इस्माइलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने जानजेवा हमला के आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित थाना क्षेत्र के शिव मंदिर टोला निवासी विनोदी मंडल हैं। आरोपित के विरूद्ध इस्माइलपुर थाना में जानलेवा हमला, चोरी व आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज हैं। अनि श्रीकांत राम ने आरोपित को घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। रंगरा ओपी पुलिस ने पिकअप से 11 सौ लीटर विदेशी शराब बरमाद किया। पुलिस ने गाड़ी से ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार किया। आरोपित जिला समस्तीपुर के दलसिंग सराय निवासी धर्मवीर राय, दलसिंह सराय था के डिहपकरा निवासी सुभाष राय को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस होकर शराब की बड़ी खेप गुजरने […]