Month: October 2021

नवगछिया : विशेष चेकिंग अभियान में 1,75,000 की की गई वसूली ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछियाशनिवार को नवगछिया में खगड़िया रेलवे न्यायिक दण्डाधिकारी महोदय के उपस्थिति में टिकट जांच अभियान चलाया गया। जिसमें कटिहार बरौनी एवं बरौनी कटिहार के बीच चलने वाली कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनों से वे टिकट यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें मौका पर पकड़े गए कुल 350 यात्री जो किराया एवं जुर्माना देने में सक्षम थे वैसे यात्रियों से कुल 1लाख 46हजार 500 रूपये वसूल किया गया एवं आगे यात्रा जारी रखने की अनुमति दी. गई ,एवं 31यात्री को न्यायाधीश महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिनसे कुल28हजार 500 रूपये वसूल किया गया एवं रिहा कर दिया गया है ।चैकिंगअभियान में सहयोग हेतु रेल सुरक्षा बल राजकीय रेल पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग मिला ।इस चेकिंग अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक राम […]

नारायणपुर : डीडीसी ने फुटवियर उद्योग का किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: शनिवार को प्रखंड के भवानीपुर में संत रैदास फुटवियर उद्योग का निरीक्षण भागलपुर डीडीसी प्रतिभा रानी ने नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार के साथ किया। नवप्रवर्तन योजना के तहत भवानीपुर के मनरेगा भवन में उद्योग लगा है। निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने. फुटवियर के अध्यक्ष अजय रविदास से जानकारी ली कि कितने कामगार यहां काम कर रहे हैं, व्यवसाय का प्रचार प्रसार कैसे हो रहा है, काम देरी से क्यों शुरू हुआ। बिक्री की क्या स्थिति है । अध्यक्ष अजय रविदास ने डीडीसी से कहा कि यहां कुर्सी और टेबल की कमी है। मौके पर भवानीपुर के समाजसेवी नीरज सिंह,रमेश कुमार आदि थे। DESK 04

दीपावली और छठ के मौके पर चार चलेगी नवगछिया होकर स्पेशल छुक छुक ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया बरौनी-कटिहार रेल खंड में दीपावली और छठ पूजा के मौके पर चार पुजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।जिसमें कि ट्रेन सं 09634 दिल्ली से कटिहार एवं 09633 कटिहार से दिल्ली जिसमें सभी अठारह बोगी साधारण द्वितीय श्रेणी के रहेंगे एवं ट्रेन सं 09632 आनंद विहार से जोगबनी और 09631 जोगबनी से आनंद विहार तक जिसमें सभी अठारह बोगी साधारण द्वितीय श्रेणी के. रहेंगे एवं एवं 09636 दिल्ली से कटिहार एवं 09635 कटिहार से दिल्ली तक चलेंगी जिसमें शयनयान श्रेणी के तीन बोगियां सहित 11 साधारण द्वितीय श्रेणी के और दो कु्र्सीयान बोगी रहेंगे 09644 आनंद विहार से कटिहार 09643 कटिहार से आनंद विहार तक चलेंगीं जिसमें सभी अठारह बोगी साधारण द्वितीय श्रेणी के रहेंगे यह जानकारी […]

नवगछिया : सर्राफ कॉलेज का कार्यालय खादी भंडार में हुआ अस्थायी रूप से स्थानांतरित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया:स्थानीय बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय के रास्ते व परिसर में भारी जलजमाव होने के कारण कार्यालय कार्य तत्कालिक रूप से नजदीक में ही स्थित खादी भंडार में अस्थायी रूप से स्थानांतरित कर लिया गया है। जल जमाव होने के कारण छात्रों को कॉलेज जाने में काफी परेशानी हो रही थी। यह जानकारी महाविद्यालय के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश कानोडिया ने देते हुए बताया कि महाविद्यालय परिसर एवं रास्ते में जलजमाव के बाद कार्यालय कार्य को राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 के किनारे दोनों तरफ संपादित किया जा रहा था। जिसे छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए अब खादी भंडार में स्थानांतरित कर दिया गया है।सर्राफ कॉलेज का कार्यालय खादी भंडार में हुआ अस्थायी रूप से स्थानांतरित हुआ हैं। […]

नवगछिया जिला परिषद प्रत्याशी किरण देवी पति टुन्ना सिंह नें पकरा पंचायत में किया जन्मसपर्क, कहा – मिल रहा जनता का भरपूर आशीर्वाद ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी किरण देवी पति टुन्ना सिंह शनिवार को सुबह से ही अपना चुनाव चिन्ह चक्की छाप लेकर पकरा पंचायत के प्रत्येक टोला में घर घर जाकर जनसम्पर्क कर रही है । वहीं मौके पर किरण देवी पति धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह नें बताया कि इस बार पंचायत चुनाव में परिवर्तन की लहर हैं 3 नवंबर को नवगछिया प्रखंड में आयोजित चुनाव में उन्हें मतदाताओं से भरपूर प्यार मिलेगा । मतदाता भी उनके चुनाव चिन्ह चक्की छाप को आसानी से पहचान पा रहे हैं क्योंकि चक्की का उपयोग घर घर में किया जाता हैं। वहीं प्रत्याशी किरण देवी ने बताया कि कई खास विशेष मुद्दे पर वह काम करना चाहती हैं इस उद्देश्य वह […]

नवगछिया : संजीव कुमार उर्फ़ झाबो नें सैकड़ों समर्थकों के साथ तेतरी में पंचायत समिति उम्मीदवार गौतम कुमार के लिए किया जनसंपर्क ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड के तेतरी पंचायत के दक्षिणी पंचायत समिति पद के उम्मीदवार गौतम कुमार के लिए गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो ने सैकड़ों समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया । वही मौके पर प्रत्याशी गौतम कुमार ने बताया कि मतदाताओं में काफ़ी जोश हैं और इसबार परिवर्तन का हवा हैं । उनका चुनाव चिन्ह नारियल छाप है मतदाता EVM में नारियल छाप के सामने उनका नाम देखकर बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएंगे । वही शनिवार को मौके पर संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो, गौतम कुमार, रवि कुमार के साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04

नवगछिया : गोसाईं गाँव में चल रहे भागवत में हुआ रासलीला , खूब झूमें भक्त ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोसाई गांव के गंगा तट पर आयोजित हो रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठे दिन शनिवार को रासलीला की झाँकी के साथ कथा का आयोजन हुए । आकर्षक झांकी से जहां भक्त मंत्रमुग्ध हो गए वहीं एक से बढ़कर एक भक्ति भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे । वृंदावन से आए कथावाचक पंडित स्वामी नारायण दर्शन जी महाराज ने रासलीला की कथा के दौरान अपने वाणी व वैचारिक प्रसंग से सबों को भावविभोर कर दिया । वहीं कृष्ण लला द्वारा रासलीला का झाँकी से सबों को सजीव चित्रण सा वर्णन कर दिया । वहीं सातवें दिन की कथा में स्वामी जी नें कथा में एक से बढ़कर एक भजन से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया । मौके पर ग्रामीण […]

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण नें किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी रंगरा प्रखंड के साधुवा निवासी अनुराधा रमण पति स्वर्गीय निरंजन मंडल नें रंगरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया । उन्होनें चापर दियारा, साधुवा चापर, साधोपुर एवं रंगरा गाँव में जनसम्पर्क किया । वही मौके पर प्रत्याशी अनुराधा रमण ने बताया कि उनके चाचा गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल हैं जो हमेशा उनको प्रोत्साहित करतें रहतें हैं । उनके पति भी हमेशा समाजसेवा में जुड़े रहें और वो भी हमेशा जुड़ी रहतीं हैं । वहीं मौके पर प्रत्याशी अनुराधा रमण के साथ उनके दर्जनों समर्थक उपस्थित थे । DESK 04