Month: October 2021

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी शबाना आजमी को मिला अंगूर का गुच्छा छाप ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

पंचायत चुनाव 2021 में सातवें चरण में रंगरा प्रखंड में चुनाव होना है जिसके लिए शनिवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया नवगछिया अनुमंडल कार्यालय से चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के बाद रंगरा चौक प्रखंड सह रंगरा जिला परिषद के निवर्तमान जिला परिषद प्रत्याशी शबाना आजमी ने बताया कि उन्हें चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा मिला है और यह एक ऐसा चिन्ह चीज है जो एक बार में मतदाता को ध्यान अंकित हो जाएगा । पंचायत के एवं प्रखंड के कई बड़े मुद्दे व छोटे मुद्दे पर विशेष कार्य करवाना है इसी उद्देश्य वह विकास के मद्देनजर चुनाव लड़ रही हैं । वहीं मौके पर उनके पति का प्रतिनिधि मोहम्मद जहांगीर आलम ने बताया कि क्षेत्र की जनता से […]

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण को मिला चक्की छाप ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी रंगरा प्रखंड के साधुवा निवासी अनुराधा रमण पति स्वर्गीय निरंजन मंडल को निर्वाचन क्षेत्र / प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 से जिला परिषद पद के लिए चक्की छाप मिला है . वही मौके पर प्रत्याशी अनुराधा रमण ने बताया कि चक्की का पौराणिक काल से ही एक बड़ा स्थान है । चक्की से ही गेहूं पीसकर आटा तैयार कर लोग भोजन पकाते थे । आज भी पूजा पाठ में चक्की का उपयोग किया जाता है । चक्की मतदाताओं को ईवीएम में खोजने में काफी आसानी होगी क्योंकि ईवीएम के पहले क्रमांक पर ही चक्की छाप मिलेगा और नाम सामने अनुराधा रमण अंकित रहेगा । वही प्रतीक प्राप्त करनें के समय अनुमंडल कार्यालय गेट के […]

रंगरा प्रखंड से जिला परिषद उम्मीदवार सिंधो कुमारी को मिला सिलाई मशीन,कहा – अब मतदान कर मतदाता करेंगें निर्माण ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

पंचायत चुनाव 2021 में सातवें चरण में 15 नवंबर को रंगरा प्रखंड क्षेत्र में चुनाव होना है व इस बाबत आज शनिवार को रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया । चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने के बाद रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी को चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है । वहीं चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सिंधु कुमारी ने कहा कि उनके रंगरा क्षेत्र के योजनाओं में कई जगह दरारें आ गई है जिसके कारण नया निर्माण नहीं हो पा रहा है । अब उन्हें मतदाताओं का प्यार मिले इसके बाद वे निश्चित रूप से नया निर्माण करेंगे । वही मौके प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल ने कहा कि जिस तरह […]

नवगछिया : गोसाईं गाँव में चल रहे भागवत में हुआ पूतना वध, आकर्षक झाँकी से मंत्रमुग्ध हुए भक्त ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोसाई गांव के गंगा तट पर आयोजित हो रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठे दिन शुक्रवार को पूतना वध का झाँकी के साथ कथा का आयोजन हुए । आकर्षक झांकी से जहां भक्त मंत्रमुग्ध हो गए वहीं एक से बढ़कर एक भक्ति भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे । वृंदावन से आए कथावाचक पंडित स्वामी नारायण दर्शन जी महाराज ने पूतना वध की कथा के दौरान अपने वाणी व वैचारिक प्रसंग से सबों को भावविभोर कर दिया । वहीं कृष्ण लला द्वारा पूतना वध का झाँकी से सबों को सजीव चित्रण सा वर्णन कर दिया । वहीं छठे दिन की कथा में स्वामी जी नें कथा में एक से बढ़कर एक भजन से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया । […]

नवगछिया में करोड़ों की जमीन के लिए सौतेली मां ने रची खौफनाक साजिश,बेटे की गला दबाकर हत्या, सौतन को दिया जहर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में करोड़ों की जमीन के लिए सौतेली मां द्वारा एलआईसी के पैसे का लालच देकर मां-बेटे को फोन कर बुलाया और फिर युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया गया। वहीं मां बिमला देवी को जहर खिलाकर मारने का प्रयास किया गया। गंभीर स्थिति में महिला को ढाई बजे रात में मायागंज अस्पताल भागलपुर भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना देर रात पीड़ित के परिजनों ने नवगछिया पुलिस को दी। घटना गुरुवार देर रात की है। पुलिस आरोपी महिला रंजना देवी पति स्व. रंजीत पोद्दार तेतरी, उसकी बेटी अदिति कुमारी और युवक कमलकुंड निवासी रवि कुमार पिता अजय यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ […]

नवगछिया बस स्टैंड में नालसा स्कीम के नुक्कड़ नाटक का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया बस स्टैंड पर नालसा स्कीम के तहत नुक्कर नाटक का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता नंदलाल यादव व पीएलवी ने हिस्सा लिया। आजादी के अमृत महोत्सव पर अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं बिहपुर प्रखंड के गांव में डोर टू डोर कानून की जानकारी दी गई। इसमें पैनल अधिवक्ता राधा कृष्ण सिंह ने सक्रिय योगदान दिया। 30 अक्टूवर को मकंदपुर चौ पर लोगों के कल्याण के लिए विधिक जागरूकता शिविर में लोगों को जानकारी दिया जायेगा। यह जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी ने जानकारी दिया। DESK 04

नवगछिया में 5470 लोगों ने लिया कोरोना का टीका ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में 5470 लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया। इस संबंध में नवगछिया पीएचसी प्रभारी बरूण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के लोगों ने प्रथम डोज 254 द्वूतीय डोज 635 ने कोविड शिल्ड का टीका लिया। 45 वर्ष से आयुवर्ग से 60 वर्ष आयु वर्ग के लोगों ने प्रथम डोज 50, द्वूतीय डोज 69 लोगों ने वैक्सीन का टीका लिया। 60 वर्ष से. अधिक आयु वर्ग के लोगों ने प्रथम डोज 270 लोगों ने द्वूतीय डोज 473 लोगों ने कोविड शिल्ड का टीका लिया। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों ने प्रथम डोज 95 द्वूतीय डोज 142 लोगों ने कोवैक्सीन का टीका लिया। 18 से 45 आयुवर्ग के लोगों ने […]

नवगछिया : 2 वर्षीय की खरनई धार में डूबने से मौत ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

दो वर्षीय बालक की खरनई धार में डूबने से मौत हो गई। मृतक पासवान टाला पुनामा प्रताप निवासी बरूण कुमार पासवान के पुत्र चिंटू कुमार (2) हैं। बताया गया कि घर के पास ही खरनई धार हैं। बालक खेलते हुए खरनई नदी का धार चला गया। वहां बालक की डूबने से मौत हो गई। कुछ देर के बाद बालक घर में नहीं मिला तो परिवार के लोग खोजने लगे। लेकिन नहीं मिला। घर के पास खरनई धार में देखा तो वहां बालक का शव बरामद हुआ। परिजनों ने घटना की सूचना नवगछिया थाना की पुलिस को दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में करवाया। शव का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए परिजनों […]

नवगछिया : 403 लोगों पर 107 की कार्रवाई तीन अपराधियों पर CCA की कार्रवाई ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछियानवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में दिसंबर में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर के प्रशासन के द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दिया गया है जानकारी के अनुसार थाना स्तर पर 403 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 107 किया गया है वहीं तीन कुख्यात अपराधियों पर सीसीए तीन की कार्रवाई की गई है . थाना अध्यक्ष मनीष पासवान ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव इसके लिए सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान चयनित कर लिया गया है। इस्माइलपुर में पांच पंचायत में दिसंबर माह में चुनाव होना है। DESK 04

नवगछिया : दीपावली एवं छठ को लेकर शांति समिति की बैठक||GS NEWS

दीपावली 2021नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

नवगछियाअनुमंडल के इस्माइलपुर थाना परिसर में शुक्रवार को इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष मनी पासवान एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें दीपावली काली पूजा एवं छठ को लेकर के कोरोना गाईड लाइन के तहत सभी पूजा संपन्न कराने की बात कही। इस मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूजा समिति के लोगों द्वारा बताया गया कि मेले में सत प्रतिशत कोरोना वैक्सीन लगाने के साथ-साथ कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा वहीं इस मौके पर उन्होंने बताया कि. हम लोग प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार के साथ विभिन्न छठ घाटों का भी निरीक्षण किया जहां पर संवेदनशील घाटों पर लोगों को दूर रहने की बात कही उन्होंने कहा कि लगभग आधे […]