Category Archives: खेत खलिहान

Noimg

जमीन दाखिल खारिज के नाम पर महिला से बलात्कार कर रहे थे अंचलाधिकारी, पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में दबोचा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर के नवगछिया में अंचलाधिकारी गिरफ्तार, महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पुलिस ने किया गिरफ्तार, जमीन दाखिल खारिज के नाम पर महिला से कर रहे थे जबरदस्ती, नवगछिया के नारायणपुर अंचल के अंचलाधिकारी है अजय कुमार सरकार , सीओ की गिरफ्तारी से प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प। नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर अंचल के सीओ अजय कुमार सरकार को नवगछिया पुलिस ने जमीन दाखिल खारिज के नाम पर एक महिला से जबरदस्ती करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें की नवगछिया के लालकोठी स्थित किराये के रुम में नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार महिला ने दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है। नारायणपुर सीओ को गिरफ्तार कर नवगछिया महिला थाना की हाजत में रखा गया है। सीओ […]

तेज आंधी से लीची के फसल को भारी नुकसान,किसान निराश // GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- प्रखंड में गुरुवार की शाम आई तेज आंधी तूफान ने लीची के फसल कोभारी नुकसान पहुंचाया हैं.जिस कारण किसानों में निराशा देखा जा रहा हैं.वही आम के फसल को भी नुकसान हुआ हैं .लीची किसान कामरेड निरंजन चौधरी, संजय चौधरी, सोनू ईश्वर, बंटी चौधरी, मोहम्मद राजा, मोहम्मद अफाक, मोहम्मद मुख्तार ,मटरू चौधरी एवं डोमी चौधरी ने बताया की लीची को आंधी ने भारी नुकसान पहुंचाया.लीची फसल बर्बाद हो गया .फसल गिरा, फल आपस में टकराया, पेड़ की टहनी भी गिर गई । किसानों को भी 500-600 रुपया हजार में लीची बेचना पड़ रहा हैं . इस बार लीची की बम्पर फसल हुआ था .लेकिन आंधी ने फसल को बर्बाद कर दिया।वही मक्के के पीछात फसल को भी नुकसान हुआ […]

रेड कटर पिलर कीड़े ने आम की फसल को किया बर्बाद, आम के किसान है परेशान // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर इस साल आम की पैदावार पिछले साल की बनिस्पत कम देखी जा रही है। वहीं आम के किसान जहां अच्छी फसल नहीं होने से परेशान है, वही रही सही कसर रेड कटर पिलर कीड़े ने आम की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। बगीचे में आम के पेड़ों में आए फलों में कीड़े का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि 40% तक आम कीड़े के प्रकोप के कारण खराब होकर नीचे गिर रहे हैं। जिसको लेकर किसानों में मायूसी है। वही आम में यह बीमारी पिछले 5 सालों से देखी जा रही है। जिसको लेकर पहले भी कृषि वैज्ञानिक इससे छुटकारा दिलाने के लिए काम तो कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम […]

जर्दालू आम के स्वाद अब विदेशों में भी चखे जाएंगे, जीआई टैग के बाद किसान ही अब खुद निर्यातक बनेंगे // GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुरी जर्दालू आम निर्यात हेतु परिभ्रमण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 10 किसानों को आत्मा ने भेजा लखनऊ ,डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, कृषि विभाग बिहार सरकार के द्वारा जर्दालू आम निर्यात हेतु परिभ्रमण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत राज्य के बाहर केंद्रीय उपोषण बगवानी संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश के लिए 10 किसान व दो अधिकारी रवाना हुए। यह आयोजन कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के द्वारा किया जा रहा है। इन किसानों को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने डीएम कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा की कतरनी चूड़ा और चावल के बाद जर्दालू आम को भी जीआई टैग मिल गया है। अब अपेडा […]

भागलपुर के जर्दालू आम के किसान अब करेंगें एक्सपोर्टर से मुलाकात ||GS NEWS

DESK 04 B0

इस साल जर्दालू आम के एक्सपोर्ट की कवायद तेज कर दी गई है। हालिया तैयारी के बाद अब भागलपुर के जर्दालू आम के किसानों से देश के चुनिंदा एक्सपोर्टर की मीटिंग होने जा रही है। इसके लिए एपेडा (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) के माध्यम से पहल हो रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार 15 मई तक यह बैठक हो जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। एक्सपोर्टर के साथ किसानों की बैठक के दौरान एक्सपोर्ट से जुड़ी तमाम जानकारियां दी जाएगी। कहां से माल की शिपिंग होगी और कैसे क्वालिटी जांच करायी जाएगी, तमाम बातों पर चर्चा की जाएगी। आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि कृषि उत्पादों के […]

जैविक प्राकृतिक खेती का विस्तार, स्वस्थ जीवन का आधार विषय पर कृषि भवन परिसर में हुआ किसान मेला कार्यक्रम का आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

आत्मा द्वारा कृषि भवन भागलपुर में किसान मेला सह उद्यान पशु एवं मत्स्य प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर,बिहार सरकार कृषि विभाग के द्वारा किसान मेला सह पशु एवं मत्स्य प्रदर्शनी प्रतियोगिता का कार्यक्रम कृषि भवन परिसर भागलपुर में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा भागलपुर के द्वारा 11 मार्च से 13 मार्च तक होना है l इस बाबत आज पहले दिन किसानों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन हैंl कल इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया जाएगाl कार्यक्रम के पहले दिन कई किसानों ने अपने फल सब्जियों का प्रदर्शन किया प्रदर्शनी में फल सब्जी के अलावे मुरब्बा अचार एवं कड़कनाथ मुर्गा आदि की भी प्रदर्शनी लगाई गई […]

प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कराया प्राथमिकी दर्ज, नमक में रंग डालकर पोटाश कह कर बेचता था दुकानदार || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया:इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर लक्ष्मीपुर चंडी स्थान के पास अवैध रूप से लक्ष्मी खाद बीज भंडार के प्रोपराइटर रंजीत कुमार के द्वारा अमानक पोटाश खाद बेचने एवं निर्धारित मूल्य से अधिक रुपया लेने के मामले में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी के द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है। इस मामले को लेकर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि पिछले सप्ताह यहां पर जिला कृषि पदाधिकारी नवगछिया के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक पौधा संरक्षण के द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय किसानों की शिकायत पर छापेमारी किया गया था। जिसमें यहां पर अमानक पोटाश एवं यूरिया के अधिक मूल्य बेचने की शिकायत मिला था। जिसके उपरांत दुकान से नमूना लेकर उसे […]