Category Archives: मौसम

घने कोहरे के साथ शुरू हुई शीतलहर,घर में दुबके लोग, 11 बजे तक नहीं दिख रहे सूर्यदेव ना ही बाजार में ग्राहक || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल सहित भागलपुर जिले में अचानक से अहले सुबह से शीतलहर वाली ठंड प्रारंभ हो गई जिसके बाद से लोग घरों में दुबक गए हैं । नवगछिया का बाजार जो सुबह 9 बजे से ही गुलजार हुआ रहता था दिन के 11 बजे भी पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है 11 बजे तक भगवान सूर्य देव भी नजर नहीं आए हैं जिसके कारण लोग अभी भी अपने घरों के अंदर कंबल रजाई और रूम हीटर इत्यादि में दुबके हुए हैं । नवगछिया के व्यवसाय अशोक केडिया ने बताया कि ठंड बढ़ने के कारण बाजार में ग्राहक नजर नहीं आ रहे हैं कुछ दुकानें तो खुली है कई दुकानें भी नहीं खुली है वहीं उन्होंने नवगछिया नगर परिषद से […]

कल आई तेज आंधी से गिरे कई पेड़ , बन विभाग एवं जिला प्रशासन को आगाह करने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही, आगे भी हो सकता है बड़ा हादसा // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर, कल शाम आई तेज आंधी में शहर के कई इलाकों में सूख चुकी पेड़े और कमजोर पेड़ शहर के विभिन्न इलाकों में धराशाई हो गई। गनीमत यह रही की शहरी इलाके में पेड़ गिरने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वही सूखे पेड़ों और खराब हो चुकी पेड़ों को हटाने को लेकर कुछ दिन पहले ही जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह के द्वारा अभियान चलाकर सूखे पेड़ों को शहर में चिन्हित किया गया था और उसमें टैग भी लगाया गया था। जिसकी जानकारी वन विभाग को भी कई दिन पहले दी गई थी। लेकिन वन विभाग के द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं करने को लेकर डॉक्टर अजय सिंह के द्वारा एक बार […]

आंधी बारिश से हुई भारी तबाही, भागलपुर में 4 बच्चों समेत 6 की मौत // GS NEWS

DESK 04 B0

देर रात तक अंधेरे में डूबा रहा शहर, घंटों ट्रेन का परिचालन रहा बाधितनिभाष मोदी,भागलपुर। निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और पूरे जिले में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। हवा की रफ्तार करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे रही। आंधी में कहीं पेड़ गिरे तो कहीं दीवार गिरी ।कई जगहों पर ठनका भी गिरा ।पूरे जिले में 4 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। कई जगहों पर बिजली के तार गिर जाने से रात भर शहर अंधेरे में डूबा रहा। वहीं पेड़ गिरने और ठनका गिरने से सुल्तानगंज से सामा देवी, नाथनगर से पवन कुमार, साहिल कुमार ,गौतम कुमार, घोघा से कल्पना देवी और पायल कुमारी की मौत हो गई। वही अकबरनगर के […]

विक्रमशिला सेतु पर तेज हवाओं के झोके से कंटेनर पलटने से लगा जाम // GS NEWS

DESK 04 B0

देर रात कंटेनर को हटाने का किया जा रहा था प्रयास विक्रमशिला सेतु पर पोल नंबर 44 के पास भागलपुर से नवगछिया की ओर आ रहे एक खाली कंटेनर तेज हवाओं के झोंके से पलट जाने के बाद विक्रमशिला सेतु पर जाम लग गया. कंटेनर पलटते ही नवगछिया पुलिस जिले के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर तत्काल सेतु से कंटेनर को हटाने का निर्देश दिया गया है. जिसके बाद जाह्नवी चौक टीओपी पुलिस द्वारा कंटेनर को हटाने का प्रयास शुरू किया गया. देर रात समाचार लिखे जाने तक कंटेनर हटाने की प्रक्रिया की जा रही थी. घटना में कंटेनर का चालक और खलासी दोनों सुरक्षित है. ट्रक के नंबर से पता चल रहा है कि ट्रक राजस्थान का है. जबकि […]

भागलपुर में मौसम ने ली करवट ,शाम में ही रात का नजारा // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में मौसम ने ली करवट शाम में ही रात सा नजारा तेज हवा के साथ बारिश हुई शुरु। जिसके बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले कई दिनों से लोग जहां गर्मी से परेशान थे वही आज काले बादल औऱ तेज हवा के साथ बारिश शुरु होने के बाद लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है। वही गरज के साथ लगातार बारिश हो रही है। तेज हवा के कारण शहर के कई जगहों पर पेड़ गिर गई है। जिसमें कचहरी चौक से मनाली जाने वाली सड़क वही पुलिस लाइन के पास भी पेड़ गिरी है। तेज हवा से जिले में कई और जगहों पर पेड़ भी गिरने की बात कही जा रही […]

भागलपुर के जर्दालू आम के किसान अब करेंगें एक्सपोर्टर से मुलाकात ||GS NEWS

DESK 04 B0

इस साल जर्दालू आम के एक्सपोर्ट की कवायद तेज कर दी गई है। हालिया तैयारी के बाद अब भागलपुर के जर्दालू आम के किसानों से देश के चुनिंदा एक्सपोर्टर की मीटिंग होने जा रही है। इसके लिए एपेडा (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) के माध्यम से पहल हो रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार 15 मई तक यह बैठक हो जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। एक्सपोर्टर के साथ किसानों की बैठक के दौरान एक्सपोर्ट से जुड़ी तमाम जानकारियां दी जाएगी। कहां से माल की शिपिंग होगी और कैसे क्वालिटी जांच करायी जाएगी, तमाम बातों पर चर्चा की जाएगी। आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि कृषि उत्पादों के […]

अचानक बदला मौसम का मिजाज, रात से ही हो रही झमाझम बारिश ||GS NEWS

DESK 04 B0

बसंत पंचमी से ठीक एक दिन पहले सुबह करीब 03 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई है ,बेमौसम बरसात ने ठंड फिर से बढ़ा दी है, गुरुवार की देर रात मौसम का मिजाज बदलते ही ठंड बढ़ गई , शुक्रवार को अहले सुबह तेज गर्जन के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। सुबह करीब 06 बजे तापमान लुढ़क कर 14 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, सुबह 10 बजे के बाद तेज हवा के साथ बूंदाबांदी जारी रही, तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, पूरे शहर में घंटों से हो रही बेमौसम बारिश के कारण लोगों का जनजीवन तो अस्त व्यस्त हुआ ही है सरस्वती पूजा का माहौल भी फीका पड़ता दिखा। DESK 04 B

तेज़ हवा के साथ मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त || GS NEWS

DESK 04 B0

गुरुवार देर रात से तेज हवा के साथ रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार वर्षा से जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया है। तेज हवा व वर्षा के कारण ठंढ बढने के कारण लोग अपने -अपने घरों में दुबके रहे।सरस्वती पूजा के बावजूद सडकों पर चहल -पहल नहीं देखी गई। इस तेज हवा के साथ बर्षा से बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। इस बारिश से गेहूं व मकई की खेती को जहां फायदा हुआ वही दलहन तिलहन फसलों में नुकसान हुआ है।इस बर्षा के बाद फिर यूरिया खाद के लिये किसानों को मारामारी होगी। आम व लीची फसल को फायदा होने की बात कही जा रही है। सिर्फ सरसों के नुकसान होगा। DESK 04 B

लगातार तीन दिनों से पारा रह रहा 10 डिग्री से नीचे, धूप में नहीं रह रही गर्मी, पछिया से बढ़ी ठिठुरन घर में कैद हुए लोग ||GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। मौसम विभाग ने ठंड को लेकर रेड अलर्टजारी किया है, मौसम विभाग ने भीषण ठंड की चेतावनी जनवरी के 25, 26, 27, 28, 29 व 30 जनवरी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, उत्तर बिहार समेत पूरे बिहार के तापमान में भारी गिरावट होने की संभावना है, न्यूनतम तामपान 3℃ तक पहुँचने की संभावना भी जताई जा रही है, इसी बाबत मौषम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, घर में रहें सुरक्षित रहें. में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की लगातार कमी देखी जा रही है, दिन में अधिकतर समय धुंध छाए रहने से धूप का असर कम रह रहा है, पछिया हवा चलने से लोग ठंड में दिनभर कपकपाते रहे दिन का अधिकतम तापमान 17 […]