Category Archives: उपलब्धि

HELP TO PIYUSH :  हम हैं नवगछिया के लाल

Manjusha Mishra0

हम हैं नवगछिया के लालकुछ दिनों से हम हैं बीमार,हो गई हमको कैंसर की बीमारीशोक में हैं मेरा पूरा परिवार। मेरा नाम है पीयूष कुमारदिल्ली में हो रहा मेरा ईलाज,मेरे पिता सुनील कुमारजो पैसे के लिए हैं मोहताज। पैसे के लिए पापा मोहताजकैसे करा सकेंगे मेरा ईलाज,अपनों ने तो फेर लिए मुँह हमसेऔर न हीं सुनती मेरी सरकार। मेरा मन करता मैं जीऊं कुछ सालकराकर अच्छा से ईलाज,लेकिन पैसे नहीं है मेरे पासइसलिए हिम्मत गई है मेरी हार। हम हैं नवगछिया के होनहारघर मेरा नवगछिया शहीद टोला चैती दुर्गा मंदिर के पास,बीमारी से है मेरा बुरा हालदिल्ली में बिन पैसे की चल रही ईलाज । भाईयो करो सहायता मेरीमैं जीऊँगा चुकता कर दूँगा सब तेरी,मुझको मिलकर सभी बचालोनहीं तो हो […]

महज 2 घंटे में नवगछिया पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी को दबोचा || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया पुलिस नें बड़ी कार्रवाई करतें हुए घटना के महज 02 घंटे के अंदर के मुख्य आरोपी टिंकु सिंह को गिरप्तार कर लिया हैं । इस बाबत नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा नें प्रेस वार्ता कर बताया कि मंगलवार सुबह 07:00 बजे आदर्श थाना अंतर्गत नवगछिया चौसा रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे तेतरी निवासी नीरज कुमार यादव पिता स्व० बनारसी यादव को गोली मार देने की सूचना प्राप्त हुई। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर जख्मी को ईलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा गया जहाँ घायल को मृत घोषित कर दिया। वहीं नवगछिया आदर्श थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली मारने वाले मुख्य आरोपी टिंकू सिंह पिता अनिल सिंह को तेतरी से गिरफ्तार कर […]

मिथुन हत्या कांड के नामजद आरोपी कुख्यात अजीत यादव पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से गिरफ्तार || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया : नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई हैं । नवगछिया के जमीन व्यवसायी मिथुन हत्या कांड के वांछित कुख्यात अपराधकर्मी अजीत यादव पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से गिरफ्तार हुआ हैं । इस बाबत को लेकर नवगछिया एसपी नें प्रेस वार्ता कर बताया कि आदर्श थाना अन्तर्गत मकंदपुर चौक के पास एन एच० 31 रोड के समीप कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा मिथुन कुमार पिता श्रीकांत यादव सा०-लक्ष्मीपुर थाना-इस्माईलपुर जिला-भागलपुर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर आर्दश थाना कांड में प्राथमिकी दर्ज की गई थी । घटना के दिन अधोहस्ताक्षरी द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण करते हुये अभियुक्तों की गिरतारी हेतु तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के […]

नवगछिया के तेतरी में स्थित Gautam Classes  का इंटर मैट्रिक में शानदार परिणाम, लगभग बच्चें का 90% अंक || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया अनुमंडल के तेतरी पंचायत के तेतरी में स्थित गौतम क्लासेस का मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में शानदार परिणाम रहा । मैट्रिक की परीक्षा में जहां प्रेम ने 450, सुमन ने 449, रोहन ने 448, सर्वजीत झा ने 441 एवं मोहित कुमार ने 438 अंक लाया । वहीं हर्षित ने 387 अंक प्राप्त किया इसके अलावे जफर ने 398 ऋषभ ने 424 अभय ने 423, रक्षित ने 433, हर्षित आनंद ने 445, कृष्ण ने 393, रवि ने 307, विष्णु ने 325, अभिनव ने 350 एवं आयुष ने 427 अंक प्राप्त किया है । वही इंटर के परीक्षा में अनुजा ने 450, साक्षी ने 333, आंचल ने 398, कोमल ने 310, मनीषा ने 350, एवं रेशम कुमारी ने 344 अंक प्राप्त […]

ज्ञान वाटिका विद्यालय से चार छात्र- छात्राओं का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया : अनुमंडल के सबसे चर्चित व प्रत्येक वर्ष नवोदय सैनिक स्कूल सहित कई परीक्षा में बेहतरीन परिणाम देने वाले सूबे के प्रतिष्ठित ज्ञान वाटिका विद्यालय,सिंघिया मकन्दपुर (नवगछिया) से सत्र 2024-25 में तीन छात्राएं और एक छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित हुआ हैं । इस बाबत विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने बताया कि उनके विद्यालय से तन्नु सिन्हा, पिता -सुनील सिंह,ग्राम- महदत्तपुर, स्नेहा सोनी पिता – प्रमोद कुमार गौरव, ग्राम – सुकटिया बाजार, अर्चना भारती, पिता- सुमित कुमार, ग्राम – तेलघी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय, नगरपारा (भागलपुर) में हुआ है, जबकि सुधांशु शेखर, पिता – पवन कुमार मेहता का चयन, जवाहर नवोदय विद्यालय, गरबनेली(पूर्णिया) में हुआ है। विद्यालय परिवार की ओर से सभी सफल अभ्यर्थियों को […]

नवगछिया के जीरो माईल में स्थित SUN VALLEY PUBLIC SCHOOL में चल रहा नामांकन पखवारा, कई आधुनिक व्यवस्था से सुसज्जित है विद्यालय

Manjusha Mishra0

नवगछिया के जीरो माइल में स्थित Sun Valley Public School में छात्र एवं छात्राओं का नामांकन निशुल्क हो रहा है . इस संबंध में विद्यालय के संचालक ने बताया कि नवगछिया के जीरो माइल में स्थित सन वैली पब्लिक स्कूल में क्लास एलकेजी से नवम की पढ़ाई होती है । लड़के एवं लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल की व्यवस्था है । इसके अलावा स्कूल में विभिन्न प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है । नवगछिया के जीरो माइल में स्थित इस विद्यालय में जहां अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होती है वहीं आसपास 15 से 20 किलोमीटर तक स्कूल की गाड़ी उपलब्ध है । ताकि बच्चे घर से विद्यालय आना-जाना कर सकते हैं । वही विद्यालय में खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम क्विज विभिन्न […]

नवगछिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इलाके का कुख्यात राहुल यादव गिरप्तार, मिथुन यादव की हत्या सहित एक दर्जन मामले हैं दर्ज || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टॉप-10 में वांछित एवं 1,00,000 (एक लाख) रूपया का इनामी, कुख्यात अपराधकर्मी राहुल यादव गिरफ्तार। नवगछिया : दिनांक-08.03.24 को आदर्श थाना अन्तर्गत मकंदपुर चौक के पास एन० एच० 31 कुर्सेला रोड के समीप कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा मिथुन कुमार पे० श्रीकांत यादव सा० लक्ष्मीपुर थाना-इस्माईलपुर जिला-भागलपुर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर आर्दश थाना कांड संख्या-80/24 दि०- 09. 03.24 धारा-302/387/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना के दिन की अद्योहस्ताक्षरी स्वयं घटनास्थल पर जाकर जॉच किये एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया। […]

नवगछिया के तेजस्वी पब्लिक स्कूल में चल रहा नामांकन पखवाड़ा, हॉस्टल के साथ आधुनिक व्यवस्था से है लैस || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया में अगर आप अपने बच्चों का पढ़ाई के बारे में चिंता कर रहे हैं बच्चे को बेहतर शिक्षा देने का सोच रहे हैं वह भी आवासीय हो या दिवसीय में तो कम खर्चे में आपके लिए एक शानदार व्यवस्था उपलब्ध है । नवगछिया के तेतरी 14 नंबर रोड गोसाई गांव के समीप “संत पुण्य गणेश स्मृति संस्थान” के द्वारा संचालित  तेजस्वी पब्लिक स्कूल में नामांकन पखवाड़ा चल रहा है जिसके अंतर्गत आप अपने बच्चों का फ्री में नामांकन करा सकते हैं । यही नहीं विद्यालय में कई तरह की आधुनिक व्यवस्थाएं उपलब्ध है । विद्यालय आवासीय है जहां हॉस्टल में लड़के और लड़की दोनों के लिए अलग-अलग सुविधा है इसके अलावे कंप्यूटर लैब खेलकूद का स्थान संगीत की कक्षा […]

बनाइये मेडिकल में अपना कैरियर, ANM GNM कोर्स में करवाकर नामांकन, अर्जुन कॉलेज नवगछिया में मिल रहा अंतिम मौका, कॉल करें 9709999998

Manjusha Mishra0

नवगछिया के अर्जुन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में एएनएम जीएनएम बीएससी नर्सिंग का नामांकन सत्र जारी है। बताते चले की मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाने वालों के लिए एक सुनहरा अवसर है जहां आप सत्र 2023 24 में नामांकन ले सकते हैं . यानी अपना एक वर्ष को बचा सकते हैं . वहीं इस बाबत अर्जुन कॉलेज आफ नर्सिंग के संचालक निर्देशक ने बताया कि उनके कॉलेज में एएनएम जीएनएम एवं बीएससी नर्सिंग का नामांकन 2023 – 2024 सत्र में हो रहा है । और अभ्यर्थी के लिए एक बड़ी सुविधा है कि वह अपने नवगछिया के स्थित कॉलेज में नामांकन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं । नामांकन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय या 9709 999 […]

नवगछिया में खुला शादी विवाह के कपड़ों का सबसे सस्ता शोरूम ” द रंगोली ” एक से बढ़कर एक लहंगा मात्र 1500 रुपये से शुरू || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया : शादी विवाह का सीजन चल रहा है और नवगछिया में भी कई तरह के विवाह समारोह वाले लोग अपने मनपसंद कपड़ें की खरीददारी कर रहे हैं । इसी बीच नवगछिया के हाई स्कूल पोखर के सामने आदित्य विजन के बगल में द रंगोली शोरूम का भव्य उद्घाटन हुआ । शोरूम का उद्घाटन नवगछिया नगर पर्षद के सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव व संचालक के द्वारा किया गया । उद्घाटन के मौके पर नीरज जयसवाल, श्यान जमा, डॉ ए के राय किशन कुमार व नवगछिया के कई गण्यमान्य उपस्थित थे । इस शोरूम में शादी सीजन को ध्यान में रखते हुए काफी अधिक संख्या में कलेक्शन उपलब्ध है । इस बाबत संचालक मदन जयसवाल ने बताया कि […]