Month: November 2021

नारायणपुर में तीन मृतक के आश्रितों को मिला 4 – 4 लाख रुपये ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार ने तीन मृतक के आश्रित को बारह लाख दिया उन्होंने बताया कि जयपुर चुहर पूरब पंचायत के सुनील यादव की गंगा में डूबने से वर्ष 2018 में मौत हुआ था। इसकी माता विमल देवी को अंचल कार्यालय में चार लाख का चेक अनुग्रह अनुदान से दिया गया। मौके पर जयपुर चुहर पूरब के निवर्तमान उपसरपंच अमरेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य रंजू राज भी थी। वह बताते हैं कि रायपुर पंचायत अंतर्गत तेलडीहा गांव के पास कोसी नदी में डूबने से मृत्युंजय कुमार की मौत हुआ था इसकी माता बबीता देवी और मृतका सुमन कुमार की माता इंदु देवी के बैंक खाता पर चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान का खाता पर दिया गया। DESK 04

नवगछिया : जी बी कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जी बी कॉलेज, नवगछिया में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर कमरुल होदा के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अर्थशास्त्र विभाग एवं महाविद्यालय परिवार के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं अन्य उपहार के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों ने उनके सरल , मृदुभाषी और हमेशा मुस्कुराते रहने वाले व्यक्तित्व की प्रशंसा की। साथ ही उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ. शिव शंकर मंडल, प्रो.डॉ. ऐ के सिन्हा, डॉ आशा जायसवाल, डॉ राजेन्द्र सिंह, डॉ डी के दास, डॉ राजकुमार, डॉ दिव्य प्रियदर्शी, प्रो अमित कुमार आलोक, डॉ अर्शदुज़मान, डॉ आनंद आज़ाद, डॉ अज़हर अली, डॉ अभयकांत सिंह, डॉ चंदा, ममता […]

कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले को किया सम्मानित ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वरूण कुमार ने कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले एएनएम सुनीता लागुरी और वेरीफायर पिन्टू कुमार, अमित कुमार को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार ने कहा कि पीएचसी कर्मियों की बदौलत नवगछिया पीएचसी वैक्सीनेशन कार्य में जिला में नंबर वन का दर्जा प्राप्त कर रहा है।ऐसे मेहनतकाश कर्मियों की हौसला अफजाई के लिए और आगे बेहतर कार्य करने के लिए लगातार ऐसे कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। DESK 04

गोपालपुर के मकंदपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रंजू चौधरी को मिला चुनाव चिन्ह कलम दवात छाप ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियापंचायत चुनाव 2021बिहारDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 01 मकंदपुर पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार रंजू चौधरी को चुनाव चिन्ह कलम – दवात छाप मिला है. वहीं चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के बाद रंजू देवी ने बताया कि वह विगत दो पंचवर्षीय से सरपंच रह चुकी हैं और इस बार ग्रामीणों के आदेश पर व पंचायत वासियों की इच्छा पर वे मुखिया पद पर चुनाव लड़ रही हैं और उन्हें चुनाव चिन्ह कलम दवात छाप मिला है . वही मौके पर उनके पति सह प्रतिनिधि सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी ने बताया कि पंचायत की बदतर स्थिति को सुचारु करने के लिए पंचायत वासियों की मांग थी कि वे मुखिया पद पर चुनाव लड़े इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं । उनका […]

बोली जिलापरिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज देवी उम्मीदवार को देखकर करें मतदान, प्रतिनिधि को नहीं ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियापंचायत चुनाव 2021DESK 040

गोपालपुर प्रखंड जिला परिषद पद के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज देवी ने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन मिलने के बाद अपने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गोपालपुर प्रखंड की भोली-भाली जनता ध्यान दें अपने जिला परिषद पद पर उम्मीदवार को देखकर वोट करें ना कि प्रतिनिधि को देखकर । आपको पूर्व से ही जिला परिषद सदस्य द्वारा ठगा गया है और इस बार ठगी में शामिल ना हो । सोच समझकर सही उम्मीदवार को देखकर मतदान करें । वही मौके पर उन्होंने गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करें जो आपके सुख-दुख में दिन रात आपके लिए हमेशा तैयार रहें। आपके साथ रहे । हमेशा आपका सहयोग करें खासकर ऐसा […]

विशु बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के साथ जिला परिषद उम्मीदवार कुमारी गुड़िया नें शुरू किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियापंचायत चुनाव 2021बिहारDESK 040

लेटर बॉक्स चुनाव चिन्ह पर मतदान करने को लेकर जिला परिषद प्रत्याशी कुमारी गुड़िया ने लतरा के बाबा विशु नाथ के मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही अपना चुनावी प्रचार प्रसार जनसम्पर्क शुरू कर दिया हैं । वही मौके पर प्रत्याशी कुमारी गुड़िया ने बताया कि वह पहली बार जिला परिषद पद पर चुनाव लड़ रही हैं और यह निर्णय उनके प्रखंड वासियों व उनके पंचायत वासियों का हैं । सबों का आशीर्वाद मिल रहा है और उन्होंने पूजा अर्चना व प्रार्थना के साथ अपना जनसंपर्क शुरू किया है । निश्चित रूप से मतदाताओं का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा और वे जिला परिषद पद पर विजयी होंगे । वही मौके पर उनके प्रतिनिधि सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे । DESK […]

डुमरिया चपरघट पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार मानकेश्वर सिंह को मिला चुनाव चिन्ह पुल छाप ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियापंचायत चुनाव 2021DESK 040

गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया चपरघट पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार मानकेश्वर सिंह को चुनाव चिन्ह पुल छाप मिला है । चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के बाद मानकेश्वर सिंह ने कहा कि पंचायत की बदहाल स्थिति को खुशहाल करने के लिए पंचायत वासियों की मांग थी कि वे उम्मीदवार बने और मतदाताओं के ही अनुरोध पर उन्होंने नामांकन दिया है और उन्हें चुनाव चिन्ह पुल छाप मिला है । श्री सिंह नें कहा कि पूर्व के मुखिया ने योजनाओं के करोड़ों रुपये का बंदरबांट कर विकास का कार्य सिर्फ़ कागजी किया है । यानी सिर्फ कागज पर ही विकास है । उन्होंने कहा कि डुमरिया चपरघट के मतदाता उनके साथ है पंचायत के मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद और प्यार उन्हें […]