Category Archives: ऋषव मिश्रा कृष्णा की कलम से

पिछले वर्ष 13 जून को सौरभ समेत दो युवकों की गिरफ्तारी के बाद ही तय हो गयी थी हत्या की पृष्ठभूमि || GS NEWS

DESK 040

ऋषव मिश्रा कृष्णा “मुख्य संपादक, जीएस न्यूज 30 वर्षीय राजाराम चालक था, वह मुख्य रूप से टोटो चलता था और कभी कभार चार चक्का वाहन में भी चालक का काम करता था. वाहनों के परिचालन के क्रम में ही राजाराम और सौरभ के बीच जान पहचान हुई थी. जानकारी मिली है कि पिछले वर्ष 13 जून की रात्रि करीब ग्यारह बजे नवगछिया थाने के दारोगा अनि राजेश राम ने गुप्त सूचना के आधार पर सौरभ को उसके दो सहयोगी के साथ नवगछिया एनएच 31 अग्निशमन कार्यालय के पास संदिग्ध स्थिति में देखा. पुलिस ने तीनों को रुकने का इशारा किया तो नया टोला का ही रौशन कुमार मौके से फरार हो गया. जबकि पुलिस हिरासत में लिया गए सौरभ सहित […]

गंगा – कोसी कछार पहुंचा विषधर रसेल वाइपर : वर्ष 2008 के बाद इलाके में दिखने लगा था रसेल वाइपर || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ऋषव मिश्रा कृष्णा “मुख्य संपादक” जीएस न्यूज आदिकाल से मानवीय सभ्यता में सांपों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है. अंग क्षेत्र की बात करें तो यहां की लोकगाथा बिहुला विषहरी का मुख्य फोकस सर्प पूजा है. यहां की लोक कला, लोक संस्कृति, लोकगीतों में सांप रचे बसे हैं. प्रायः गांवों की बात करें तो वहां कहीं न कहीं बिषहरी मंदिर जरूर है. विगत 15 वर्षों में इलाके में सांपों की दुनियां में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है. अब दूर – दराज के प्रांतों में पाए जाने वाले सांप विषधर रसेल वाइपर यहां देखे जा रहे हैं तो देशी सांप विलुप्तप्राय हो गए हैं. अब यहां की पारिस्थितिकी तंत्र के लिए अच्छा साबित होगा या बुरा, यह समय बताएगा. नवगछिया अनुमंडल सहित गंगा […]

नय सम्हरै छै त छोड़ी देना चाहियो, अलाय – बोकचो खाय ल बच्चा का स्कूल नय नी भेजबै || GS NEWS

DESK 040

ऋषव मिश्रा “कृष्णा” नवगछिया – मदहतपुर में विषाक्त मिड डे मील खाने से बीमार हुए बच्चे के अभिभावकों में काफी आक्रोश है. खास कर महिलाएं स्कूल पहुंच कर शिक्षकों और खास कर प्रधानाध्यापकों से सीधा सवाल जवाब करने के मूड में दिख रही थी. पागो देवी ने गुस्से में कह रही थी कि “नय सम्हरै छै त छोड़ी देना चाहियो, अलाय – बोकचो खाय ल बच्चा का स्कूल नय नी भेजबै” जबकि स्कूल में पढ़ने वाले अन्य बच्चों की मां ललिता देवी, कंचन देवी, धूरो देवी ने कहा कि शिक्षकों से मिड डे मील नहीं संभलता है, इसका पैसा ही उनलोगों के खाते में भेज देना चाहिये. हमलोग अच्छा अच्छा खाना अपने बच्चों को खिलाएंगे. धुरो देवी ने कहा कि […]

नौका हादसा : नवनिर्मित पुल पर जारी रहता आवागमन तो नहीं जाती चार जानें || GS NEWS

DESK 040

ऋषव मिश्रा ‘कृष्णा’, मुख्य संपादक,जीएस न्यूज नवगछिया – मालपुर दियारा घाट और अभिया घाट के बीच लोगों के आवागमन की परेशानी को देखते हुए सरकार ने करीब 18 लाख की लागत से एक पुल का निर्माण कराया है. लेकिन मालपुर दियारा घाट की ओर एप्रोच पथ निर्माण नहीं होने से 202.90 मीटर लंबे इस पुल पर आवागमन संभव नहीं हो पाया. ग्रामीण लगातार एप्रोच पथ निर्माण कराने की मांग कर रहे थे, लेकिन ग्रामीणों की मांगों को लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा. ग्रामीण कहते हैं कि अगर पुल चालू रहता तो आज नाहक ही चार लोगों की जानें नहीं जाती. पांच वर्षों में नहीं बन सका एप्रोच पथ पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2014 – 2015 में शुरू हुआ था […]

नवगछिया के सोनवर्षा घटोरा घाट पर गंगा नदी में स्नान के दौरान तीन किशोरों की डूबने से मौत || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव के घटोरा घाट पर रविवार को स्नान के क्रम में गंगा नदी में डूबकर तीन किशोरों की मौत हो गयी है. घटना की जानकारी मिली ही स्थानीय गोताखोरों ने काफी मुश्किल से शव को नदी से बाहर निकाला लेकिन तक तक तीनों की मौत हो चुकी थी. मौके पर दल बल के साथ पहुंचे बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. मृतकों में सोनवर्षा 10 नंबर वार्ड मास्को टोला निवासी मिंटू कुमर के पुत्र 17 वर्षीय गौरव कुमार, लालू कुमर के 15 वर्षीय पुत्र सागर कुमार, 13 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार है. जानकारी मिली है कि एक किशोर का पैर नहाने […]

एक तरफ उफान मारती है कोसी की धारा, दूसरी तरफ आंखों से फूट रही आंसूओं की धारा

Barun Kumar Babul0

ऋषव मिश्रा “कृष्णा”, मुख्य संपादक, जीएस न्यूज नवगछिया – जहांगीरपुर वैसी गांव में एक तरफ कोसी की निर्मम धारा उफान मार रही है तो दूसरी तरफ लोगों के आखों से आंसूओं की धारा फूट रही है. यह गांव इतना बेबस और लाचार कभी न था, मेहनत के बल पर गांव के लोगों ने अपनी तकदीर बनायी थी. लेकिन आज बेबसी और लाचारी का ऐसा आलम है कि लोग हर किसी बाहरी को उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. कोसी नदी में विलीन होने से पहले लोग अपने अपने घरों से सामानों को तो सुरक्षित निकाल ले रहे हैं लेकिन जिंदगी भर की मेहनत और पाई – पाई इकट्ठा कर बनाये गए आशियाने को नहीं बचा पा रहे हैं. नदी […]

लापरवाही पर गोपालपुर के पैदल गश्तीदल को किया निलंबित…. देर रात नवगछिया SP पहुंचे गोपालपुर और रंगरा थाना …

Barun Kumar Babul0

रंगरा में दो चौकीदारों को दिया गया रिवार्ड और अनुपस्थित रहने वाले से पूछा स्पस्टीकरण नवगछिया – नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने देर रात गोपालपुर और रंगरा थाने का औचक निरीक्षण किया. गोपालपुर के सुकटिया बाजार में पैदल गश्त दल को लापरवाह पाते हुए निलंबित कर दिया. जबकि रंगरा में पैदल गश्त कर रहे दो चौकीदारों को दो – दो सौ रुपये का रिवार्ड दिया जबकि मौके से अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. औचक निरीक्षण करने एसपी सादे लिबास में थे, वे चटख नीले रंग की हाफ बांह वाली कमीज और सफेद जींस में थे. जानकारी मिली है कि किसी भी पुलिस कर्मी को उनके आने की भनक न मिले इसलिये वे सादे लिबास में औचक […]

बिहार में ट्रेन रोक शराब पीने चला गया ड्राइवर, पीते-पीते सड़क पर लेटा; घंटेभर रुकी रही रेलगाड़ी ||GS NEWS

DESK 04 B0

  बिहार में शराबबंदी लागू है। फिर भी अक्सर लोग चोरी-छिपे शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं। हद तो तब हो गई जब एक ट्रेन का ड्राइवर भी गाड़ी को स्टेशन पर खड़ीकर शराब पीने चला गया। उसने सैकड़ों पैसेंजर्स को परेशानी में डाल दिया और घंटेभर करीब स्टेशन पर हंगामा होता रहा। बाद में वह नशे की हालत में सड़क पर लेटा हुआ मिला तो दूसरे चालक के साथ ट्रेन को रवाना किया गया। घटना समस्तीपुर के हसनपुर रोड स्टेशन की है। जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड स्टेशन पर सोमवार को 05278 ट्रेन में सवार यात्रियों ने हंगामा किया। वजह थी ट्रेन के सहायक ड्राइवर कर्मवीर यादव का शराब प्रेम। […]

उटपटांग अफवाह – बोले ग्रामीण – टीका तो कभियो नय लेंगे, इसको लेने से हो जाती है नसबंदी ||GS NEWS

DESK 040

अफवाहों के बीच स्वास्थ्यकर्मी कर रहे हैं मेहनत, लेकिन नहीं हो रहे हैं सफल ऋषव मिश्रा “कृष्णा”, मुख्य संपादक , जीएस न्यूज़ एक तरफ कोरोना से बचाव के लिये वैक्सिनेशन के लिये रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की लाइन लंबी है तो दूसरी तरफ जब स्वास्थ्यकर्मी गांवों में जा रहे हैं तो उन्हें उटपटांग, बेसिर – पैर के अफवाहों से जूझना पड़ रहा है. स्वास्थ्य कर्मी धैर्य के साथ डटे हैं लेकिन सफलता मिलती भी नहीं दिख रही है. गुरुवार को रंगरा सीएचसी और इस्माइलपुर पीएचसी का टीका एक्सप्रेस की टीम एक भी वैक्सिनेशन नहीं कर पायी. रंगरा के जहांगीरपुर वैसी में ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा ‘टीका तो कभियो नय लेंगे, इसको लेने से हो जाती है नशबंदी” स्वास्थ्यकर्मियों ने हरसंभव समझाने […]