Month: April 2022

नारायणपुर; अपराधियों ने दुलो शर्मा के पुत्र संजय शर्मा को गोली मार कर घायल कर दिया // GS NEWS

अपराधनारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र के एनएच 31 नारायणपुर चौक के पास अपराधियों ने राजमिस्त्री नारायणपुर निवासी दुलो शर्मा के पुत्र संजय शर्मा को गोली मार कर घायल कर दिया। गोली लगने के बावजूद संजय शर्मा भवानीपुर ओपी पहुंच कर पुलिस को जानकारी दिया। अनि राहुल कुमार, अनि संजय कुमार मंडल पुलिस बल के साथ जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया।पीएचसी के चिकित्सक डाॅ. अंकित कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच अस्पताल भागलपुर रेफर किया। बताया गया कि संजय शर्मा भगवान पैट्रोल पंप से पैट्रोल लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। नारायणपुर चौक के पास अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया। दहशत फैलाने के लिए हवा में भी […]

मां शाकंभरी ज्योति यात्रा पहुँचा नवगछिया , मारवाड़ी समाज के लोगों ने किया भव्य स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाDESK 04 B0

मां शाकंभरी ज्योति यात्रा का शनिवार को शहर के गौशाला पहुंचने पर मारवाड़ी समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। नवगछिया माता शाकंभरी परिवार के नेतृत्व में राजस्थान समाज के लोगों ने यात्रा में शामिल लोगों का अंग वस्त्र देकर काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।आगे नगर भ्रमण करते हुए श्री हरि महाराज ठाकुरवाड़ी में माता शाकम्भरी दिव्य ज्योत की पूजा अर्चना की गयी वही भक्तो के द्वारा भजन आरती का आयोजन कर पुनः माता के ज्योत को नाम आँखों से विदा किया गया जिसमे नवगछिया में रहने वाले राजस्थान समाज के महिला पुरुषों ने भव्य स्वागत किया। वही अर्चना शर्मा और सपना शर्मा ने माता के भजन से लोगों को आनंद विभोर किया । नवगछिया मा शाकम्भरी परिवार के […]

BDO नें किया निरीक्षण : देखिये हाल ए हाई स्कूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर ||GS NEWS

नारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निरीक्षण/BDO/30.04.2022 निरीक्षण अवधि 2 घण्टे 10 मिनट (1)कक्षा 9 to 12,सेक्शन 16शिक्षक 22 और वर्ग कक्ष चल रहा था मात्र 2 बांकि शिक्षक शिक्षक कक्ष में गप लगाने में मशगूल थे। (2) 4 शिक्षक वीक्षण कार्य में थे और 1 शिक्षक का CL आवेदन के बावजूद उपस्थिति पंजी में CL दर्ज नहीं कि गयी थी। यानी अगले दिन उसे फिर हाजिरी बना लेने की HM द्वारा खुली छूट। (3) HM प्रभंजन कुमार इतिहास से MA हैं लेकिन उपस्थिति पंजी पर वीक्षण को “विक्षण” लिखे हुए थे। यानी एक हाई स्कूल का प्रिंसिपल जो इतिहास से MA हो वीक्षण नहीं लिख सकता। (4) वर्ग दशम की बच्चियां गणित के चल रहे वर्ग में √3 और √2 का मान नहीं बता सकती। […]

नवगछिया में 13 से 25 जुलाई तक होगा अभिषेकात्मक रूद्र यज्ञ // GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया- नगर के प्रवीण इंटरप्राइजेज के सभागार में दशम अभिषेकात्मक महारूद्र यज्ञ के आयोजन पर विचार-विमर्श हेतु पूर्वगठित महारूद्र यज्ञ समिति नवगछिया के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी यज्ञ की तिथि 13 से 25 जुलाई तक तय की गई । इस बैठक में दशम महारूद्र समिति के पुनर्गठन के साथ यज्ञ में व्यय की जानेवाली राशि एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से विचार किया गया कि बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शिवमहापुराण की कथा एवं कोरोना महामारी में गत आत्माओं की शांति हेतु श्री महागरूड पुराण की संगीतमय कथा एवं पूर्व के भांति ही अभिषेकात्मक रूद्र यज्ञ आयोजित करने पर समिति ने अपनी सहमति जताई। इस दौरान […]

स्मार्ट सिटी के तहत शहर में कई योजनाएं एक साथ शुरू हो जाने से लोगों को हो रही परेशानी // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में कई कार्य चल रहे हैं ,दरअसल आपको बता दें कि पूरे शहर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य, स्मार्ट रोड बनाने का कार्य, व तमाम कार्यों को शहर में एक साथ शुरू कर दिया गया है परंतु कई जगह वुड को कंपनी ने बड़े-बड़े गड्ढे कर उसमें वेरी गेटिंग तक की व्यवस्था नहीं रखते कभी भी अनहोनी हो सकती है। राहगीरों को स्कूल के बच्चों को इस कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है निरीक्षण किया जा रहा है चाहे वह नाथनगर सीटीएस ग्राउंड के आसपास का क्षेत्र हो या फिर शहरी घनी आबादी वाला क्षेत्र हो नल जल घर घर नल जल योजना के तहत जहां भी कार्य हो […]

गौशाला प्रांगण में दानवीर भामाशाह जयंती पखवारा समारोह का हुआ आयोजन // GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, दानवीर भामाशाह जयंती समारोह आयोजन समिति भागलपुर के तत्वावधान में आज गौशाला सभाकक्ष में दानवीर भामाशाह का जयंती पखवारा आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर एनके यादव ,विशिष्ट अतिथि महापौर सीमा शाह थे। वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर बिहारी लाल कर रहे थे और मुख्य वक्ता के रूप में रसायन विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ राजीव कुमार सिंह , रोहित पांडे, टुनटुन साह आदि शामिल थे ।कार्यक्रम में गौशाला समिति के सचिव गिरधारी केजरीवाल स्वागताध्यक्ष के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को भामाशाह की तस्वीर एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।वही मीडिया से बात करते हुए कार्यक्रम के संयोजक पूर्व पार्षद संतोष कुमार ने […]

5 घरों में लगी भीषण आग ,हुई लाखों की क्षति, मामला बिहपुर प्रखंड के बभनगामा पंचायत के पठान टोला का // GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर नवगछिया बिहपुर प्रखंड के बभनगामा पंचायत के पठानटोला के सामने14 नंबर सड़क के किनारे वार्ड नंबर आठ में अचानक से लगी आग में पांच घर स्वाहा हो गया।सभी लोग उक्त जगह पर नए बसे थे।इसलिए सबों ने पाई पाई जोड़कर नया घर भी बनाया था, नया बसा बसाया घर जलकर स्वाहा हो गया।घटना की सूचना पर सीओ रोहित कुमार,थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व पुलिस अवर निरीक्षक बिट्टू कुमार कमल पुलिस बलों एवं दमकल के साथ मौके पर पहुंचे। घरों में भूसा रहने के कारण आग और भी अधिक भयानक व प्रचंड हो गया था।दमकल एवं किसानों के बाेरिंग के पानी के सहारे जब तक आग पर काबू पाया गया।जब तक मोथरी यादव,बोतल यादव,श्रीयादव,रामदेव यादव,पतलू यादव,स्वरूप यादव व […]

बिहार सरकार के पुल निगम के एमडी एंव जिलाधिकारी ने अगुवानी सुलतानगंज क्षतिग्रस्त पुल के बारे मे जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक कर ली जानकारी // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, बीती रात अगुवानी सुलतानगंज पुल का 4 नंबर , 5 नंबर और 6 नंबर पाया तेज आंधी व बारिश होने पर दुर्घटना ग्रस्त होने पर बिहार सरकार के पुल निगम के एमडी पंकज पाल,डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसडीओ धन्नजय कुमार सहित जिला एंव प्रखंड के अधिकारियों एंव पुल निगम के अधिकारियों के पुल का निरक्षण करने पहुचे।इस दौरान एमडी पंकज कुमार पाल एंव डीएम सुब्रत कुमार सेन ने पुल निगम के अधिकारियों एंव विधायक प्रो.ललित नारायण मंडल,सांसद प्रतिनिधि पवन केसान,जन संसद संरक्षक अजीत कुमार के साथ संयुक्त बैठक कर दुर्घटना ग्रस्त पुल के बारे मे जानकारी लिए ।इस दौरान एमडी पंकज पाल ने मीडिया को बताया कि देररात तेज आंधी होने से पुल क्षतिग्रस्त हुई हैं।इसके […]