Month: March 2022

भागलपुर जिले में नवगछिया की बेटी नें किया मैट्रिक की परीक्षा में जिला टॉप के साथ राज्य में छठा स्थान प्राप्त // GS NEWS

बिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

नवगछिया – मैट्रिक की परीक्षा में 482 अंक लाकर श्रीपुर गांव की अंशु ने राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया गया है. नवगछिया के श्रीपुर गांव की अंशु के पिता छट्ठू सिंह दिहाड़ी मजदूर हैं और मां जीरो देवी गृहणी है. अंशु रोज लगभग तीन किलोमीटर साइकिल चला कर पुनमप्रतापनगर हाई स्कूल पढ़ने जाती थी. अंशु ने बताया कि वह नौकरी करना नहीं चाहती है बल्कि स्वरोजगार से जुड़ कर लोगों को नौकरी देने की काबिलियत हासिल करना चाहती है. अंशु ने बताया कि उसकी सफलता में उसके माता पिता परिवार वाले और शिक्षकों की भूमिका है. वह गांव के शिक्षकों से भी ट्यूशन लेती थी और नियमित स्कूल जाती थी. DESK 04 B

विधानसभा में बिहपुर विधायक ई शैलेन्द्र ने उठाया कटाव की समस्या // GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरराजनीतिDESK 04 B0

नवगछिया – बिहपुर विधायक ई शैलेन्द्र ने विधानसभा में कटाव की समस्या को उठाते हुए कहा कि अगर मैरचा में कटाव को नहीं रोका गया तो भवनपुरा से चोरहर तक बना 50 करोड़ की लागत वाला पुल का संपर्क भांग हो सकता है. विधायक ने मैरचा, रतनपूरा, चोरहर, सिंहकुंड, कालूचक, कहारपुर, गुवारीडीह, लोकमानपुर, ढोढ़ीया दादपुर गांवों का जिक्र करते हुए कहा कि इन गांवों में. कटाव निरोधी कार्य की जरूरत है ताकि यहां के लोग सुरक्षित हो सके. विधायक जे प्रस्ताव के जवाब में जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा ने कहा सभी गांवों में कटाव निरोधी कार्य करवाने को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया और गुवारीडीह की विशेष चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गुवारीडीह पुरातात्विक स्थल है. वहां […]

कहलगांव के MLA पवन यादव ने कटरिया रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रीज के निर्माण को लेकर उठाया विस में मुद्दा // GS NEWS

बिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

बिहार विधानसभा में कहलगांव के विधायक पवन यादव ने गैर सरकारी संकल्प के जरिए नवगछिया कटिहार रेल खंड पर अवस्थित कटरिया रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए राज्य सरकार को रेल मंत्रालय से सिफारिश करने का प्रस्ताव लाया जिसके जवाब में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने फुटओवर ब्रिज निर्माण के लिए रेलवे को प्रस्ताव भेजने की बात कही है. मालूम हो कि नवगछिया कटिहार रेल खंड पर अवस्थित कटरिया रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज नहीं होने के कारण लोग जान हथेली पर लेकर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने के लिए पटरी पार कर ट्रेन पकड़ते हैं. कई बार स्टेशन पर मालगाड़ी लगी होने के कारण यात्री मालगाड़ी के नीचे से होकर पटरी पार कर ट्रेन […]

बिहपुर रोहित हत्याकांड : रोहित की हुई है सुनियोजित हत्या, गांव के लड़कों ने ही दिया हैं वारदात को अंजाम // GS NEWS

अपराधनवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर दक्षिण पंचायत सोनवर्षा के वार्ड नंबर पांच के तीनखुट्टी निवासी बिहार पुलिस के एएसआई केदार कुंवर के 26 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के अपहरण मामले का पुलिस ने लगभग खुलासा कर लिया है. बात सामने आयी है कि रोहित की हत्या फिरौती के लिये नहीं बल्कि सुनियोजित तरीके से की गयी है. इसके पीछे घटना का कारण भी पुलिस को ज्ञात है. दूसरी तरफ मामले में चार युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है तो दूसरी तरफ देर रात तक थनाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में संभावित ठिकानों पर पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. घटना के उद्भेदन को लेकर नवगछिया पुलिस के साइबर सेल को भी एक्टिव कर दिया गया है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार […]

ढोलबज्जा के आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने की हंगामे // GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

ढोलबज्जा: छोटी भगवानपुर के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-129 पर अनियमितता को लेकर, वहां के ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को जम कर हंगामें किए जाने की बात सामने आई है. हंगामें कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि- सेविका ममता कुमारी ने मीनू के मुताबिक बच्चों को पोषाहार नहीं दे रहे हैं. वहीं मिले थाली भी बच्चे को खाने नहीं दे रहे. उक्त बातों को लेकर सेविका ममता कुमारी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताई कि- बच्चों के लिए जो भी पोषाहार मिल रहे हैं बच्चों की थाली में परोसे जा रहे हैं. यही थाली की बात तो अब तक विभाग से बच्चों को खाने के लिए कोई बर्तन उपलब्ध नहीं कराई गई है. खाना पकाने का काम भी हमलोग अपने बर्तन […]

ढोलबज्जा में, मोबाईल लेने प्रेमिका के घर गया प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ करा दी शादी // GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में मोबाइल पर बात करना एक प्रेमी युगल को मंहगा पड़ गया. मामला प्रेम प्रसंग की है. जहां ढोलबज्जा बस्ती निवासी श्रवन मंडल के बेटे रंजीत कुमार मंडल वहीं के मिल्की गांव निवासी सुनील मंडल की बेटी खुशबू कुमारी से फोन पर बात कर रहा था. मोबाइल फोन लड़का ने हीं खरीद कर खुशबू को बात करने के लिए दिया था. कुछ खराबी होने पर प्रेमी युगल बुधवार को मिल्की गांव अपने प्रेमिका के घर पहुंच कर मोबाइल लेने पहुंचा था. जहां ग्रामीणों ने अज्ञात युवक को एक लड़की के हाथों मोबाइल लेते देख उसे पकड़ कर पूछताछ करना शुरू कर दिया तो दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की कहानी सामने आई. जहां युवक […]

कदवा व ढोलबज्जा में अवैध रूप से चल रहे आरा मिल में वन विभाग के टीम ने की छापेमारी // GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

छापेमारी करने से एक दिन पहले आरा मिल मालिकों को मिल जाती सूचना. ढोलबज्जा: गुरुवार को भागलपुर व नवगछिया से आए वन विभाग की टीम ने कदवा व ढोलबज्जा में अवैध रूप से चल रहे आरा मिल में छापेमारी की है. छापेमारी कदवा के प्रतापनगर में बबलू मिस्त्री के मिल, पचगछिया के जयकरण मिस्त्री के मिल व ढोलबज्जा के सदानंद मंडल के आरा मिल में की गई. जहां वन विभाग टीम आने की भनक लगते हीं मिल मालिक फरार हो गए. टीम में शामिल नवगछिया रेंजर पृथ्वीनाथ सिंह ने बताया कि- उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पर्यावरण व जलवायु बचाव को लेकर अवैध रूप से चल रहे आरा मिलों पर छापेमारी की गई. जहां सभी मिल मालिक फरार रहने से […]

मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 77.88 प्रतिशत छात्र छात्राएं हुए पास,पहले 5 स्थान पर चार लड़कियों ने ही मारी बाजी // GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,मैट्रिक के नतीजों में इस बार भी बेटियों का जादू सर चढ़ कर बोला और पहले 5 स्थान में 4 पर बेटियाें का ही कब्ज़ा रहा! गुरुवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया है! औरंगाबाद की रामायणी को पहला स्थान प्राप्त हुआ है , तो वहीं नवादा की सानिया कुमारी को दूसरा रैंक, औरंगाबाद की ही गोह की रहने वाली प्रज्ञा कुमारी को तीसरा रैंक, खुसरूपुर, पटना की निर्जला कुमारी को चौथा रैंक प्राप्त हुआ है! वहीं भागलपुर की बिटिया अंशु कुमारी ने छटे स्थान पर रहकर वन टू टेन में अपनी जगह बनाई है! बता दें कि मैट्रिक की परीक्षा में 12,86,971 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं! कुल उतीर्ण […]