Month: March 2022

एमएलसी प्रत्याशी संजय कुमार को लेकर तेजस्वी ने किया जिला स्कूल मैदान में लोगों को संबोधित // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, विधान परिषद क्षेत्र संख्या -21के स्थानीय प्राधिकार के चुनाव के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार संजय कुमार के समर्थन में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव चुनावी सभा को संबोधित करने आज जिला स्कूल भागलपुर के प्रांगण में पहुंचे। जिले के सभी प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि भी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे। वहीं एमएलसी चुनाव के लिए महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुमार, नाथनगर विधानसभा अशरफ अली सिद्धकी और पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने भी सभा को संबोधित किया। साथ ही राजद के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, जिला उपाध्यक्ष अमर कुमार साह, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, केदार नाथ यादव,विश्वजीत कुशवाहा, सुधीर शर्मा, अरुण साह,पप्पू अली, मनोहर मंडल, गौतम बनर्जी, […]

विजिलेंस टीम ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में किया मुकदमा दर्ज // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

4 डीएसपी, 2 इंस्पेक्टर समेत अन्वेषण ब्यूरो की 10 सदस्य टीम भागलपुर में ली तलाशी निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, विजिलेंस की टीम ने भवन निर्माण विभाग में मोतिहारी में तैनात एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मधुकांत मंडल के पटना के कुम्हरार स्थित आवास, मोतिहारी में सरकारी आवास और भागलपुर जिले में दो आवासों पर छापेमारी कर बड़ी संपत्ति का खुलासा किया है। विजिलेंस की टीम ने बताया कि एक करोड़ 9 लाख 42 हज़ार 405 रूपये की संपत्ति का ब्यौरा सामने आ रहा है ।तलाशी में विभिन्न बैंकों के 12 पासबुक, 32 लाख जमा, 5 लाख कैश और 4 लाख 85 हज़ार रूपये के जेवर मिले हैं। इंजीनियर व उनकी पत्नी के नाम से 1करोड़ 17 लाख की 13 जमीन से संबंधित डीड का […]

तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला के दूसरे दिन आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में कई बिंदुओं पर हुई वार्ता // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर । भागलपुर, भारतीय शिक्षा समिति सह शिशु शिक्षा प्रबंध समिति पटना बिहार द्वारा आज सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला के दूसरे दिन कई बिंदुओं पर चर्चा- परिचर्चा हुई। मीडिया से बात करते हुए आनंदराम धनधानिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर के प्राचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने बताया कि विद्या भारती के अंतर्गत जितने विद्यालय हैं उनके सभी आचार्य यहां उपस्थित हुए हैं और शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों में विकास पर वार्ता हुई, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वार्षिक कैलेंडर भी तैयार करने की बात की गई। DESK 04 B

एसएम कॉलेज में एनएसएस के सात दिवसीय समर स्पेशल कैम्प का हुआ समापन // GS NEWS

Uncategorizedनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, एसएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन आज जीएफ हॉल में किया गया।एनएसएस के स्पेशल कैम्प में एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ रमन सिन्हाके अलावे यूनिट वन की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अनुराधा प्रसाद, यूनिट-टू के पीओ डॉ हिमांशु शेखर आदि ने बच्चीयों को. एनएसएस के सात दिवसीय शिविर सफलतापूर्वक होने को लेकर बधाइयां दी। सात दिवसीय एनएसएस के विशेष शिविर कार्यक्रम में एनएसएस की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व कविता पाठ की प्रस्तुति दी। एनएसएस के छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए गणमान्य अतिथियों ने अपना संबोधन भी रखा। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए एनएसएस विंग को 5 ग्रुपों मे बांटा गया है। बताते चलें की […]

बिहार के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी 2009 लोकसभा चुनाव में वे आचार संहिता के मामले में किया आत्मसमर्पण, मिली जमानत // GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,बिहार के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी 2009 लोकसभा चुनाव में हुई आचार संहिता केस मामले मे व्यवहार न्यायालय में पेश हुए। एसीजेएम कोर्ट एक सह एमपी एमएलए के प्रबाल दत्ता कोर्ट में पेश हुए थे। 2009 में रंगरा थाना में चुनाव को लेकर ऑफिस बनाया गया था। ऑफिस प्रशासन की अनुमति को लेकर बनाया गया था। यह केस पहले पटना में चल रहा था। इसके बाद इसको भागलपुर शिफ्ट कर दिया गया था। कोरोना को लेकर कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर ज़मानत रद्द कर दी गई थी। इसके बाद आज कोर्ट में पेशी होने के बाद ज़मानत मिल गई। पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने कहा कि आज तक मेरे पर एक भी केस दर्ज नहीं हुआ […]

अवैध रूप से गांजा ,नशीली पदार्थ का कारोबार करने वाले के विरुद्ध की गई छापेमारी, युवक गिरफ्तार, बिक्री का नगद रुपया भी हुआ बरामद // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर जिले में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ लगातार जिले की पुलिस जांच अभियान चला रही है इसी दौरान जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र से एसएसपी बाबूराम को गुप्त सूचना के आधार पर एवं उनके निर्देशन पर पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था डॉ गौरव के नेतृत्व में थानाध्यक्ष लोदीपुर एवं अन्य छापामारी टीम के साथ अवैध रूप से गांजा नशीली पदार्थ का कारोबार करने वाले के विरुद्ध छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम में अवैध रूप से गांजा नशीली पदार्थ एवं बिक्री का नगद रुपया बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी बवर गंज थाना क्षेत्र निवासी राजेश दास, चौधरी डीह निवासी मनीष कुमार, कमल नगर निवासी मनीष कुमार,कोहडा थाना निवासी लालू मंडल वह हीरालाल मंडल को 70 ग्राम गांजा 3 […]

टीएनबी कॉलेज में दूसरे दिन भी 550 एनसीसी कैडेट्स की लिखित व प्रायोगिक परीक्षा शांतिपूर्वक हुई संपन्न // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के टीएनबी कॉलेज में 23 बिहार बटालियन, 4 बिहार बटालियन ,2 गर्ल्स बटालियन और तीन सिग्नल कंपनी के एनसीसी के 550 छात्र-छात्राओं के सी सर्टिफिकेट की लिखित व प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान लिखित परीक्षा के साथ साथ प्रायोगिक परीक्षा में दौड, गन फायरिंग और मैप रीडिंग की परीक्षा शामिल थी । परीक्षा में मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज, आईटीआई बरारी कॉलेज, मुरारका कॉलेज ,सबौर कॉलेज सबौर , टीएनबी कॉलेज, टीएनबी लॉ कॉलेज के कुल 550 छात्र- छात्राओंने भाग लिया । इस दौरान कमांडिंग अधिकारी कर्नल के एस ए कादर, लेफ्टिनेंट कर्नल किशन दत्त, सूबेदार गुरु प्रसाद मौजूद थे । टीएनबी कॉलेज में आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हुआ। DESK 04 B

बीएसएनएल के महाप्रबंधक ने प्रेसवार्ता कर दी गई जानकारियां // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,बीएसएनएल के द्वारा आज बीएसएनएल के महाप्रबंधक ने प्रेस वार्ता की। जिसमें मीडिया से बात करते हुए बताया गया कि दूरसंचार मंत्रालय के अनुसार 15 अगस्त 2022 को 4G की सेवा देने की बात कही गई है तथा स्वदेशी उपकरण का सफलतापूर्वक परीक्षण अपने अंतिम चरण में है। भागलपुर दूरसंचार अभी 270 बीटीएस चल रहा है और करीब 150 नए बीटीएस भागलपुर एवं बांका जिले में भी लगाने की योजना है। साथ ही उन्होंने प्रेसवार्ता में बताया कि 4जी तकनीक का विकास पूर्ण रूप से किया जा रहा है। बीएसएनल का टावर लगाने के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है और दो जीपीएस के बीच अधिकतम दूरी 400 मीटर होगी। कोई भी व्यक्ति अपने तीन मंजिला […]

सुलतानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत के मुखिया अनिता देवी कि रहस्यमय तरिके से हत्या, पुलिस घटना कि छानबीन मे जुटी। // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के बाथ थाना क्षेत्र के कुमैठा पंचायत के मुखिया अनिता देवी को रहस्यमय तरिके से साजिश के तहत हत्या कर देने का मामला प्रकाश मे आया हैं।वहीं ग्रामीणों ने गुप्त सूचना देते हुए बताया कि मुखिया अनिता देवी को देररात घर के छत मे पंखा मे लटकाकर हत्या कर दिए गए हैं।वहीं परिजनों ने आल्हे सुबह घर के छत मे पंखा मे लटके हुए मुखिया अनिता देवी का शव बाहर निकाल कर आंशिक मौत की घटना बताया जा रहा हैं।इस घटना कि भनक स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर घटना कि छानबीन मे जुटते हुए मुखिया अनिता देवी का शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम मे भेजने कि तैयारी […]

सोनवर्षा से अपहृत एएसआइ पुत्र की गला रेत कर दी हत्या // GS NEWS

अपराधनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बभनगामा बहियार से बरामद किया गया शव पुलिस ने दो को लिया हिरासत में मांगी गयी थी 45 लाख की फिरौती निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र में बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर पांच तीनखुट्टी टोला के सीतामढ़ी में पदस्थापित एएसआई केदार कुमर के अपहृत 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार का शव बभनगामा बहिया के एक गेहूं के खेत से बरामद किया गया. लोगों ने युवक का शव देखने के बाद सूचना दी, तो शाम में मृतक रोहित की मां मंजू देवी और भाई चंदन कुमार ने शव की शिनाख्त की रोहित की हत्या गला रेत कर की गयी है, गर्दन पर जख्म के और शरीर के अन्य हिस्सों पर पिटाई के निशान है. […]