Month: July 2021

नवगछिया : मैं एक मजदूर हूं जिस दिन कुछ लिख न लूं उस दिन मुझे रोटी खाने का कोई हक नहीं- मुंशी प्रेमचंद ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई मैं एक मजदूर हूं जिस दिन कुछ लिख न लूं उस दिन मुझे रोटी खाने का कोई हक नहीं, सचमुच यह मुंशी प्रेमचंद की वाणी लोगों को झकझोर कर रख देती है। उनके कलम की ताकत उन्हे अपना बना लेती है। उनकी लेखनी में मुख्य रूप से गांव का चरित्र चित्रण लाज़वाब रहा है और यही बात उन्हे सबसे अलग बनाती है। हम कह सकते हैं की” जिन वृक्षों की जड़े गहरी होती है उन्हें बार बार सींचने की ज़रूरत नहीं”एक महान कथाकार, नाटककार, पत्रकार, व बहुमुखी प्रतिभा धनी प्रेमचंद का जन्म दिवस के. उपलक्ष्य में तेज नारायण बनैली महाविद्यालय हिंदी विभाग द्वारा हिंदी साहित्य के महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद्र के जयंती […]

भागलपुर : अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर सिटी एसपी के नेतृत्व में चलाया गया विशेष वाहन चेकिंग अभियान ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाए जाने को लेकर सीनियर एसपी निताशा गुड़िया के निर्देश पर भागलपुर के सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान सिटी एसपी के नेतृत्व में. भागलपुर के स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, तिलकामांझी चौक आदमपुर चौक सहित कई चौक- चौराहों पर चार पहिया वाहन और दोपहिया वाहन की सघन जांच की गई, चेकिंग के दौरान गाड़ी के कागजातों को भी खंगाला गया, इस दौरान सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि. जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सुबह और शाम दोनों समय गस्ती करने का निर्देश दिया गया […]

बिहपुर खानका ए फरिदिया में दो दिवसीय उर्स – ए-पाक तैयारी शुरू ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 040

बिहपुर- प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सुफी संत धर्म गुरू हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैयदना अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक 6 एवं 7 अगस्त से प्रारंभ होगा । इसके लिये अभी से खानका मे तैयारी शुरू कर दी गई हैं खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशीं हजरत अली शब्बर खॉ फरीदी ने कहा कि 6 अगस्त को सुबह में कुरान खानी व नियाज फातिहा,शाम को मगरीब की नमाज के बाद खानकाही झंडा फहराया जायेगा । इसके बाद शानदार जलसे का आयोजन किया जायेगा । इसमें बाहरी औलमाए कराम व शायरे इस्लाम शिरकत करेंगे.खानकाही कबबाली का भी कार्यक्रम किया जायेगा । उसके […]

नारायणपुर : भवानीपुर ओपी में पांच प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपी में शुक्रवार को अलग-अलग मामले में पाँच प्राथमिकी दर्ज किया गया। इसकी जानकारी देते हुए भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि भवानीपुर गांव के सुबोध सिंह मंडल ने गांव के रितेश कुमार, संजीत कुमार पर रंगदारी और दारु पीने के लिए रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया है। बलाहा की आशा कार्यकर्ता सरियम खातुन ने जमीन विवाद के कारण मारपीट और इज्जत से खेलने,मारपीट का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में बारीक खां, नौशाद खां,समसाद खां,गुलफराज खां,रिंकु खां,सुलगना खातुन,तब्बुसम खातुन,दिलशाद खां,मक़बूल खां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है । मौजमा के विकास ठाकुर ने अपने ही गांव के बौकु चौधरी, अमित उर्फ बौआ चौधरी के खिलाफ मारपीट रंगदारी का […]

नारायणपुर : नवोदय में 95.60अंक लाकर अंशु व संजीव बना टॉपर ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर- जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में सीबीएसई 12 वीं कक्षा के रिजल्ट में मुंगेर बरियारपुर निवासी संजय शर्मा के पुत्र अंशु कुमार शर्मा, भागलपुर प्रतापनगर निवासी कामेश्वर प्रसाद राय के पुत्र संजीव कुमार ने साइंस में 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बना । कॉमर्स में समस्तीपुर पुसा निवासी राजेश झा के पुत्र आदर्श कुमार झा ने 94% लाकर विद्यालय में दूसरे स्थान पर रहा। दोपहर बाद रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों के परिजनों एवं जवाहर नवोदय विद्यालय परिवार के बीच खुशी का माहौल कायम हो गया। सफलता पर सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे थे। टॉपर रहे मुंगेर बरियारपुर,भागलपुर कदवा प्रतापनगर एवं समस्तीपुर पुसा स्थित घर मे खुशी का माहौल था जहां मिठाई खिलाकर बधाई देने […]

नवगछिया के ऐतिहासिक धरोहर बिहुला विषहरी की राजकीय पूजा के दर्जा दिलाने को लेकर के विधायक को दी बधाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के ऐतिहासिक धरोहर के रूप में विख्यात बिहुला विषहरी पुजा को राजकीय दर्जा दिए जाने के लिए पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने बिहार विधानसभा के पटल पर अपनी मांगों को रखा जिस पर कला संस्कृति मंत्री ने जबाव देते हुए बताया कि बिहुला विषहरी पुजा समारोह को राजकीय मेला का दर्जा देने के लिए संज्ञान में ले लिया गया है। कोरोना काल के बाद राज्य स्तर से महोत्सव की जब भी शुरूआत की जाएगी उसमें बिहुला विषहरी महोत्सव भी मनाया जाएगा नवगछिया के मुकेश राणा अजय कुमार रमेश राय कौशल जयसवाल हितेषचंद्र अनीस यादव सलिल कसेरा ने विधानसभा में बिहुला विषहरी से जुड़ी मांग रखने पर विधायक विजय खेमका का आभार व्यक्त किया। DESK 04

गोपालपुर : व्यवसाई से हथियार सटा अपराधियों ने लूटे तीन लाख पचीस हजार रुपये ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 040

पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी -नवगछिया पीडब्लूडी सडक पर गोसाईंगाँव भवरा के निकट हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने अभिया बाजार निवासी अशोक कुमार भगत उर्फ बबलू से गुरुवार की रात को हथियार सटा कर तीन लाख पचीस हजार रुपये लूट लिये। अशोक कुमार भगत के द्वारा गोपालपुर थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष दिये फर्द बयान के अनुसार सिंघिया मकंदपुर चौक पर एयरटेल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन का काम करता है। मार्केट से प्रतिदिन पाँच लाख रुपए तगादा आता है। इस रकम को बैंक व सीएसपी संचालकों के पास जमा करता है। परन्तु गुरुवार को तीन लाख पचीस हजार रुपये बैंक में जमा नहीं कर पाया।रात्रि में दुकान बंद कर रुपये को बैग में रख […]