Month: July 2021

नवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, जल संसाधन विभाग ने कहा स्थिति नियंत्रित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

रंगरा में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. शुक्रवार को लिए गए वाटर लेवल रीडिंग में गंगा वार्निंग लेबल 30.62 को पार कर 30.82 मीटर पर गंगा नदी प्रवाहित हो रही है. गंगा का पानी तटीय क्षेत्रों के निचले इलाके में फैलने लगा है. फिलहाल नदी किनारे वाले खेतों में पानी फैलने लगा है. जिससे सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूब गयी है. हालाँकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. फ्लड फायटिंग फोर्स के अध्यक्ष ई महेन्द्र प्रसाद के नेतृत्त्व में अभियंताओं की टीम ने विभिन्न जगहों पर नजर बनाए हुए हैं. महेंद्र प्रसाद ने कहा कि अभी स्थिति नियंत्रित है और घबराने की बात नहीं है. जल स्तर में हो रही बढ़ोतरी की बाबत उन्होंने विभाग के […]

नवगछिया के हरियापट्टी में पुलिस ने लॉटरी टिकट के साथ तीन धंधेबाजों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया बाजार के हरियापट्टी में शंकर सर्राफ के घर में छापेमारी कर नवगछिया पुलिस ने शुक्रवार को अवैध लॉटरी टिकटों, नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ लॉटरी टिकट के धंधे में संलिप्त तीन लीगों को गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया पुलिस ने शुक्रवार को देर शाम जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हरियापट्टी निवासी शंकरलाल सर्राफ, नोनियापट्टी निवासी कमलेश्वरी महतो, गरीबदास ठाकुरबाड़ी रोड निवासी राजेश कुमार चिरनियाँ है. पुलिस ने कुल 20805 लॉटरी टिकट, ₹6920 की नकदी, एक मोबाइल, कलकुलेटर बरामद किया है. पुलिस की कार्रवाई नवगछिया थाने के दारोगा विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में की गयी. विश्वनाथ यादव के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देशन में वे दल बल के साथ […]

नवगछिया : राजेंद्र कॉलोनी में सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में बैठक, राष्ट्रीय शिक्षा नीति व अन्य विषयों पर किया गया विचार विमर्श ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी स्थित गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में विभाग प्रमुख रमेश चन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. आयोजित बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, विद्यालय पठन पाठन व अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लाल बाबु राय, आचार्य शिव शंकर कुमार, चन्द्रकांत झा, कौशल किशोर चौधरी, आचार्या सुधा कुमारी, स्मृति कुमारी, प्रिया कुमारी, उपस्थित थे. DESK 04

नवगछिया : उपेन्द्र कुशवाहा के कार्यक्रम की सफलता को लेकर जदयू ने किया बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जदयू के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के एक अगस्त को नवगछिया आने की सूचना पर जदयू कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक कर रणनीति तैयार किया है. जदयू में वापसी और केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उपेन्द्र कुशवाहा नवगछिया जदयू के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इस संबंध में जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह बताते हैं कि उपेन्द्र कुशवाहा का नवगछिया से लगाव रहा है. पूर्व में भी पार्टी की मजबूती और सांगठनिक कार्य को लेकर उपेंद्र कुशवाहा नवगछिया आ चुके हैं. पार्टी के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि शुक्रवार को भी मारवाड़ी धर्मशाला नवगछिया में कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर चर्चा हुई. मारवाड़ी […]

रंगरा के सहोरा घाट में दियारा से दूध लेकर आ रहे दैहार से भरी नाव पलटी, 4 लापता, 6 लोगों ने तैर कर बचाई अपनी जान ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भार से अधिक नाव पर सवार और तेज हवा के कारण नाव अनियंत्रित होकर बीच नदी में पलटी नाव पर कुल सवार और लापता लोगों की संख्या का नहीं मिल पा रहा है सही सही जानकारी रंगरा : रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सहोरा दियारा से दूध लेकर आ रहे दैहार से भरी नाव तेज हवा चलने के कारण  अनियंत्रित होकर बीच नदी में हीं पलट गई. जिस पर करीब 10 से भी ज्यादा लोग सवार थे. किसी तरह 6 नाव सवार व्यक्ति तैर कर बाहर निकल सके. जबकि अभी तक 4 लापता बताये जा रहें हैं. प्राथमिक स्तर पर स्थानीय गोताखोरों के द्वारा नाव के सहारे डूबे हुए लोगों की खोजबीन की जा रही थी. घटना के 3 घंटे बाद […]

नवगछिया : जिंदगी की तलाश में रोज मौत से रु ब रु होते हैं लोग ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नहीं जाए तो कैसे जलेगा घर में चूल्हा मुख्य संपादक ऋषव मिश्रा कृष्णा की कलम से सावन मास में कोसी अपने पूरे परवान पर रहती है. ऐसे में अधिकांश लोग आज कल कोसी तटों पर स्नान करने से भी परहेज करते हैं, कारण यह है कि स्वभाव से चंचला कोसी कब कैसा रूप अख्तियार कर ले कहना मुश्किल. लेकिन नवगछिया अनुमंडल की एक बड़ी आबादी अगर कोसी के हाहाकारी रूप को देख कर डर जाए तो घरों में चुल्हा जलना मुश्किल हो जाएगा. बस इसी मजबूरी में लोग अपनी जिंदगी ठीक ठाक गुजर बसर करने के लिये रोज मौत से रु ब रु होते हैं. मंदरौनी शिव मंदिर घाट के पास हुए नौका हादसे में सवार लोगों में एक भी […]

बिहपुर : गुवारीडीह पुरातात्विक स्थल पर कोसी का भीषण कटाव ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

पांच करोड़ 46 लाख से हुआ था कटाव रोधी कार्य मुख्यमंत्री कर चुके हैं स्थल का सर्वेक्षण मंडरा रहा अस्तित्व के समाप्ति का खतरा बिहपुर- प्रखंड जयरामपुर के गुवारीडीह बहियार में पुरातात्विक स्थल गुवारीडीह टिल्हे के लेकर जहाँ बिहार सरकार के द्वारा संरक्षण की घोषणा की गई वही दूसरी ओर टील्हे के पास कोसी की जलस्तर में वृद्धि होने के कारण पश्चिम दिशा में भीषण कटाव प्रारंभ हो गया । गुरुवार को अभिनाश चौधरी, पैक्स अध्यक्ष विकास कुमार,टोनी कुमार,देवराज तिवारी ,विपिन ,शुभम कुमार, महेश कुमार, विनोद कुमार, व राजीव साह ने बताया की गुवारीडीह टिल्हे का अस्तित्व कोसी कटाव के कारण खतरे में पड़ गया हैं । कोसी के पानी का अत्यधिक दबाव के कारण टिल्हे के पश्चिम दिशा से […]

नवगछिया : जल्द ही नए जगह पर शिप्ट होगा नवगछिया पुलिस लाइन – एडीजी भवन निर्माण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के राष्ट्रीय राजमार्ग बस स्टैंड के पास बन रहे नवगछिया पुलिस लाइन भवन का निरीक्षण करने पुलिसउपमहानिदेशक भवन निर्माण आलोक राज ने कहा कि नवगछिया में नये पुलिस लाइन का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है. सभी भवनों के पाइलिंग का काम पूरा कर लिया गया है. निश्चित रूप से निर्धारित समय के अंदर कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्य पूरा होते ही नये पुलिस लाइन को हैंड ओवर कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को अब यहां पर झंडा भी फहराया जा सकता है. मालूम हो कि नवगछिया के बाजार समिति स्थित पुलिस लाइन की स्थिति काफी जर्जर है. यहां पर पुलिसकर्मियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता […]

रंगरा में भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक का आयोजन, संगठन विस्तारीकरण और मजबूतीकरण पर किया गया विचार विमर्श ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा में भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक मंडल उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र के आवासीय परिसर में गुरुवार को आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र ने किया. बैठक में प्रखंड कमिटी के सदस्यों के बीच पार्टी को मजबूती प्रदान करने और इसे विस्तारित करने पर सबों ने सहमति व्यक्त किया. इस अवसर पर कोरोना काल और उसकी चुनौतियों पर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में उपाध्यक्ष सुनील निराला, वरिष्ठ भाजपा नेता उपेंद्र यादव, महामंत्री हिमांशु कुमार, मिथिलेश कुमार, मंत्री निरंजन, मनोज, पंकज, हरिबल्लभ, बिंदू सिंह, हरिश्चन्द्र समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. DESK 04