Category Archives: रेलवे

आधे दर्जन सप्ताहिक की ट्रेन को नवगछिया में स्टॉपेज कराने को लेकर दिया आवेदन || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – कटिहार बरौनी रेलवे खंड के बीच नवगछिया रेलवे स्टेशन इस खंड की सबसे प्रमुख स्टेशनों में से एक है. यहां पर राजधानी सहित कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनें रूकती हैं. भागलपुर के सांसद अजय कुमार मडल एवं नवगछिया के व्यवसाई डीआरयूसीसी के सदस्य प्रवीण भगत के द्वारा संयुक्त रूप से आधे दर्जन सप्ताहिक की ट्रेनों का स्थाई रूप से स्टॉपेज को लेकर मांग पत्र सोनपुर डीआरएम को सोपे हैं. डीआरयूसीसी के सदस्य प्रवीण भगत ने बताया कि 15668 एवं 67 गांधी धाम अप डाउन एक्सप्रेस,12407 एवं आठ कर्मभूमि एक्सप्रेस, 15933 एव 34 न्यू तिनसुकिया अमृतसर एक्सप्रेस, 15078 एवं 79 कामाख्या सप्ताहिक एक्सप्रेस, 46 119 एव 20 त्रिपुरा गोमती सुंदरी एक्सप्रेस एवं 22411 एवं 12 अरुणाचल एसी एक्सप्रेस के परिचालन […]

अग्निवीर के रूप में 4 वर्ष तक राष्ट्र सेवा करने का अवसर आग की तरह तूल पकड़ता जा रहा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना || GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर के अलावे कई स्टेशनो मे ट्रेन का परिचालन बाधित होने के कारण घंटों यात्रियों को हो रही परेशानी रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। बिहार में सेना की अग्निपथ स्कीम के तहत निकाली गई वैकेंसी को लेकर युवाओं में कई जगह विरोध प्रदर्शन किया कई जगह चक्का जाम करते हुए आगजनी भी की उसी बाबत भागलपुर व भागलपुर के आसपास के कई स्टेशनों में ट्रेन का परिचालन बाधित होने के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में घंटों दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रुकने पर रेल यात्रियों को हो रही परेशानी।वहीं दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस मे सफर कर रहे रेल यात्रियों ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजकर 37 मिनट से सुलतानगंज स्टेशन पर रेल को […]

नारायणपुर :ट्रेन से गिरकर परीक्षार्थी की मौत || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : कटिहार बरौनी रेलखंड के नारायणपुर स्टेशन से पूरब करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बलहा गांव पास शनिवार दोपहर ट्रेन से गिरकर 18 बर्षीय परीक्षार्थी धीरज कुमार का मौत हो गया. जीआरपी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर जीआरपी सिपाही को भेजा. तब तक भवानीपुर पुलिस ने उठाकर थाना लाया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि जीआरपी वाले ने बताया कि सुपौल जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक भागलपुर आईटीआई का परीक्षा देने जा रहा था.शव के पास मिले कागजात से परिजन को सूचना दिया।रविवार को पोस्टमाटम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जाएगा.उनके साथ में उनके  फूफेरा भाई आशीष कुमार ने बताया कि धीरज कुमार सहरसा रहकर ग्यारहवीं में  पढाई करता था.सुबह […]

बिहार में ट्रेन रोक शराब पीने चला गया ड्राइवर, पीते-पीते सड़क पर लेटा; घंटेभर रुकी रही रेलगाड़ी ||GS NEWS

DESK 04 B0

  बिहार में शराबबंदी लागू है। फिर भी अक्सर लोग चोरी-छिपे शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं। हद तो तब हो गई जब एक ट्रेन का ड्राइवर भी गाड़ी को स्टेशन पर खड़ीकर शराब पीने चला गया। उसने सैकड़ों पैसेंजर्स को परेशानी में डाल दिया और घंटेभर करीब स्टेशन पर हंगामा होता रहा। बाद में वह नशे की हालत में सड़क पर लेटा हुआ मिला तो दूसरे चालक के साथ ट्रेन को रवाना किया गया। घटना समस्तीपुर के हसनपुर रोड स्टेशन की है। जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड स्टेशन पर सोमवार को 05278 ट्रेन में सवार यात्रियों ने हंगामा किया। वजह थी ट्रेन के सहायक ड्राइवर कर्मवीर यादव का शराब प्रेम। […]

सुलतानगंज से देवघर एंव बांका से पटना जाना हुआ आसान, 12 अप्रैल से परिचालन की होगी शुरुआत // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी ,भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन से देवघर जाने के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होगी साथ ही रेलवे स्टेशन मे एटीएम के द्वारा यात्रियों को मिलेगा टिकट।इसको लेकर स्टेशन प्रबंधक दिपक कुमार ने बताया कि 12 अप्रैल से देवघर सुलतानगंज स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा हैं।साथ ही सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में यात्रियों कि सुविधा के लिए भी एटीएम टिकट की व्यवस्था भी की जा रही हैं।जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके।साथ ही बांका सासंद गिरधारी यादव ने रेलवे बोर्ड में बांका राजेंद्रनगर इन्टरसिटी जो बंद है उसे चालू करने कि बात रखी थी।जिससे बांका से पटना जाने मे रेल यात्रियों को परेशानी हो रही थी।वहीं रेलवे बोर्ड के अधिकारियों द्वारा लेटर पैड के माध्य मे […]

नवगछिया के कटरिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिर कर मारी गयी अज्ञात महिला की हुई पहचान || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : कटरिया रेलवे स्टेशन के पास कटिहार – समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन से सोमवार को गिर कर मारी गयी महिला की पहचान हो गयी है. मृतिका खरीक थाना क्षेत्र के पूर्वी घरारी निवासी गफ्फार अली की पत्नी 50 वर्षीय बजीफा खातून है. परिजनों ने नवगछिया रेल थाना पहुंच कर महिला की शिनाख्त की है. जानकारी मिली है कि महिला अपनी पुत्री के यहां से अपने गांव आ रही थी. जानकारी मिली है कि महिला को छोड़ने उसकी पुत्री कटरिया स्टेशन तक आयी थी. स्टेशन पर महिला को उसकी पुत्री ने टिकट भी कटवा कर दे दिया और वह घर चली गयी. इसके बाद जब महिला देर रात तक घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू किया. इस क्रम […]

रेलवे सुरक्षा बल, पुर्व रेलवे मालदा मण्डल भागलपुर सुरक्षा सह सेवा के द्वारा आज़ादी के 75 वाँ अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हुआ कार्यक्रम का आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, आजादी के 75 में अमृत महोत्सव को लेकर आज रेलवे परिसर भागलपुर में मालदा मंडल भागलपुर द्वारा सुरक्षा सह सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत रेलवे के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस आयोजन में आकर्षण का केंद्र मालदा से आए हुए आरपीएफ के बैंड की देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति थी , लोग देशभक्ति गीतों के धन को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करना और रेलवे में यात्रा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इन बातों पर प्रकाश डाला गया। रेलवे सुरक्षा से संबंधित सुरक्षा को लेकर जागरूक करने का भी कार्यक्रम किया गया। इस आयोजन मे बताया गया कि […]