Category Archives: भागलपुर

नए वोटर व युवाओं नें काफी उत्साह से किया मतदान ||GS NEWS

DESK 04 B0

ग्रामीण कई बूथों पर नहीं थी समियाना की व्यवस्था, कड़ी धूप में खड़े होकर लोगों ने किया मतदान नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में लोक सभा के दूसरे चरण में मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो गया । नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कुव्यवस्था देखने को मिली । जिनमें टेंट या समियाना की व्यवस्था पीने योग्य पानी की व्यवस्था नदारत थी तो वहीं शहरी क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा इसकी व्यवस्था की गई थी । नवगछिया के लक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय नवगछिया में वोटिंग काफी स्लो था। मतदाताओं का कहना था कि महिला मतदान पदाधिकारी काफी स्लो वोटिंग करवा रही थी। शिवम ने बताया कि पिछले दो घंटे से लाइन में खड़ा हूं। मतदान नहीं कर पाया। जहांगीरपुर […]

पहली बार मतदान में भाग लेकर युवतियों उत्साहित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में चिलचिलाती धूप व तेज पछिया हवा की परवाह ना करते हुए गंगा के कटाव से विस्थापित हुए बाबू टोला कमलाकुंड की युवतियां जो कि ऑटो के द्वारा अपने घर से दो किलोमीटर दूर मतदान करने मतदान केंद्र संख्या 235 पर पहुंची थीं।तिरासी गांंव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहली बार मतदान करने पर उत्साहित मोनी कुमारी ने कहा कि पहली बार मतदान करके बहुत ही अच्छा लग रहा है। वही रंगरा प्रखंड के भवानीपुर मध्य विद्यालय केंद्र पर पहली बार मतदान करने पहुंची मुस्कान कुमारी ने बताया कि वह काफी उत्साहित हैं कि वह पहली बार मतदान करनें जा रही हैं । DESK 04 B

कहीं खराब रही मशीन तो कहीं वोट का हुआ बहिष्कार ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : लोकतंत्र का महापर्व के मतदान की प्रक्रिया प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया । नवदंपतियों ने भी मतदान की प्रक्रिया एक ओर जहाँ उत्साह दिखाते हुए बूथ की चौखट पर कदम रखते हुए अपने जिम्मेवारी का निर्वहन किया तो दूसरी ओर जीवन के चौरानवे बसंत पार कर चुके महिलाओं ने भी मतदान के प्रति उत्साह दिखाते हुए मतदान दिया । पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में भी मतदान को लेकर उत्साह दिखा । प्रखंड में लगभग 48.5 प्रतिशत हीं मतदान हो पाया ।चुनाव में दिखी प्रशासनिक अव्यवस्थासवेरे सात बजे से हीं प्रचंड गर्मी होना प्रारंभ होने के बावजूद मतदाता पहले जलपान तब मतदान के सिद्धांत के साथ मतदान को बाहर निकले । प्रारंभ में मतदान […]

चूल्हे के चिंगारी से लगी आग दर्जनों घर जलकर खाक, गाँव में मचा कोहरम ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर में अग्नि का प्रचंड तांडव जारी। वही थाना क्षेत्र के अजमाबाद गांव में शुक्रवार की दोपहर को अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी ।भीषण गर्मी व तेज पछुआ हवा चलने के कारण आग की लपटें पूरे गांव को अपने आगोश में लेने को मचलने लगी।आग सुकटिया बाजार पंचायत के मुखिया अजमाबाद गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों के घर जल कर राख हो गये।घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मुखिया अश्विनी कुमार की सूचना पर चार दमकल गाडियों से ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत, सहयोग से शाम तक आग पर काबू पाया जा सका।मुखिया अश्विनी कुमार ने बताया कि सरकारी पासबुक ,पैसा , सरकारी कागजात भी जल गये हैं।जानमाल के किसी तरह […]

गोपालपुर में 55.34 तो बिहपुर विधानसभा में 49.45 प्रतिशत हुआ मतदान ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा में 55.34 प्रतिशत मतदान, बिहपुर विधानसभा में 49.45 प्रतिशत मतदान हुआ. इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि गोपालपुर विधान सभा में 79199 पुरूष मतदाता, 78015 महिला मतदाता ने वोट गिराए. कूल मतदाता 157214 ने वोट दिया. वहीं बिहपुर विधानसभा में बिहपुर विधानसभा 49.45 प्रतिशत वोट हुआ. इस विधानसभा में कूल वोटर 232893 में से 115180 ने मतदान किया. उन्होंने यह भी बताया कि जपतैली में वोट की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया. काफी ग्रामीणों को समझाया गया. किंतु वे लोग नहीं माने. अजमाबाद में आग लगने के कारण मतदान कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ. दमकल के द्वारा आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने […]

लोकतंत्र का महापर्व के मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : लोकतंत्र का महापर्व के मतदान की प्रक्रिया प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया । युवा ने भी मतदान की प्रक्रिया एक ओर जहाँ उत्साह दिखाते हुए मतदान करके जिम्मेवारी का निर्वहन किया तो दूसरी ओर जीवन के अस्सी में वर्षीय पार कर चुके महिलाओं/पुरूष ने भी मतदान के प्रति उत्साह दिखाते हुए मतदान कियासवेरे सात बजे से मतदान सुरू होने के बावजूद मतदाता पहले जलपान तब मतदान के सिद्धांत के साथ मतदान को बाहर निकले । प्रारंभ में मतदान की प्रक्रिया में धीमी देखीं गई। प्रखंड के लगभग बुथों पर मतदाताओं को असुविधा देखने को मिली । मतदाताओं को धूप से बचने के लिए शेड बनाने या अन्य व्यवस्था असंतोषजनक देखने को मिला जिसके कारण मतदाताओं […]

शांतिपूर्ण हुआ लोकसभा चुनाव सम्पन्न ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : भागलपुुर लोक सभा क्षेत्र में द्वितीय चरण का मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. सुबह से ही मतदाता कतारबद्ध होकर मतदान केंद्र पर डटे रहें हलांकि मतदाताओं की संख्या दोपहर तक सामान्य थी.मध्य विद्यालय नवटोलिया मतदान केंद्र में मौजमाबाद की साजन देवी अपने डेढ़ महीने के बेटे को लेकर मतदान केंद्र पौने दस बजे पहुंचती है लेकिन वहां पर्ची दिखाने पर पता चलता है कि उनका मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय यादव टोला नवटोलिया बूथ संख्या 65 में है. वह रिश्ते की दादी के साथ अपने बूथ के लिए निकली .संख्या 63 पर अपने पुत्र योगेश्वर मिश्रा व पौत्र रोहित के साथ अभिराम देवी ( 95 ) वोट डालकर लौट रही थी. नवटोलिया गांव से […]