Category Archives: भागलपुर

आज 10 मई को होगा सावित्री पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन ||GS NEWS

DESK 1020

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों की खोज जीएस न्यूज़ समाचारपत्र द्वारा लगातार जारी है । इस बाबत अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध जीएस न्यूज़ द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता Creative Talent Hunt का पांचवा अंक नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ हैं । वहीं इस बाबत कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि सावित्री पब्लिक स्कूल में 220 बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं । वहीं इस बाबत विद्यालय के कोऑर्डिनेटर अमित कुँवर व अभिनव कुमार ने बताया कि शुक्रवार आज 10 मई 2024 शुक्रवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा । मौके पर प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र-छात्राओं एवं कार्यक्रम से जुड़े हुए सभी कोऑर्डिनेटर को भी सम्मानित किया जाएगा । यह आयोजन […]

अग्नि पीड़ितों के बीच फूड पैकेज व कपड़ों का वितरण ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया जागृति महिला शाखा के तत्वावधान में गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत तीनटंगा दियारा के भीमदास टोला के आजमाबाद गांव में अग्नि पीड़ितों में राहत सामग्री के तहत 120 फूड पैकेज व कपड़ों का वितरण किया. सैकड़ो बच्चों में बिस्कुट के पैकेट दिये. राहत सामग्री वितरण में गांव वालों का महिला शाखा को भरपूर सहयोग मिला. कार्यक्रम में नीतू चिरानियां, रश्मि शराफ, रिंपा केडिया, बबीता वर्मा, वीणा शरार्फ, कंचन खेमका, चित्रा टिंबरेवाल, बुलबुल वर्मा, सुभाष वर्मा, अशोक केडिया, राजेश खेमका, अमर अग्रवाल की भागीदारी रही. DESK 04 B

ढोलबज्जा बाजार के सुभाष चंद्र बोस चौक पर लगा रहता है गंदगी का अंबार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा बाजार के सुभाष चंद्र बोस चौक पर लगा रहता है गंदगी का अंबार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ कागज पर ही चलता है. जब स्वच्छता कर्मी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम लोगों से काम तो लेता है. लेकिन हम लोगों का मजदूरी नहीं मिलता है. वहीं संतोष कुमार बताते हैं कि ढोलबज्जा बाजार में कचरे का ढेर रहने के कारण गंदगी से लोगों का तबीयत बराबर खराब होता है. वहीं विकास रजक बताते हैं प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत मिशन ढोलबज्जा पंचायत में बिल्कुल फैलियर दिख रहा है. संजीव कुमार बताते हैं के सफाई कभी-कभी होती है. मुरारी शाह बताते हैं कि हम लोग अपना पैसा देकर कभी-कभी सफाई करवाते […]

अक्षय तृतीया के दिन शुक्रवार को मनेगा परशुराम जन्मोत्सव ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 10 मई शुक्रवार को स्थनीय गोपाल गौशाला स्थित जगतपति महादेव शिवालय परिसर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से नवगछिया में राष्ट्रीय ब्रहमण महासंघ के तत्त्वाधान में मनाया जा रहा है .इस कार्यक्रम में रुद्राभिषेक, भगवान परशुराम का पूजन, परशुराम चालीसा का सामूहिक पाठ, हवन, मेधावी बालक बालिकाओं को पुरस्कृत एव उत्साह वर्धन एव संगीतमय भजनो का प्रवाह, प्रसाद वितरण किया जायेगा. इस आयोजन को जिला अध्यक्ष पंडित ललित शास्त्री,उपाध्यक्ष पंडित नीरज शर्मा, महासचिव पंडित नन्द लाल तिवाड़ी, कोषाध्य सुभाष पांडे, नगर अध्यक्ष वैध भोलाशर्मा, मोहन शर्मा व अन्य लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं. DESK 04 B

बोले विधायक गोपाल मंडल – अजय मंडल हमको गाड़ी नही दिया न तेल दिया हम बैठे रह गए ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : जदयू के बड़बोले और मुख्यमंत्री नीतीश के चहेते विधायक ने अपने ही गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है वहीं पीएम मोदी को लेकर बड़ी बात कही है. दरअसल भागलपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का भाव घटा है. एनडीए गठबंधन 40 नहीं बल्कि 30 से 32 सीट लाएगा 40 नहीं जाएगा. अगर मोदी जी देश के लिए अच्छा काम किये होंगे तो 40 में 40 सीट वो जीत जाएंगे. वहीं भागलपुर लोकसभा में अपने ही प्रत्याशी अजय मंडल पर बात करते हुए उन्होंने कहा अजया हमको गाड़ी नहीं दिया हम बैठे हुए थे न गाड़ी दिया न तेल दिया न कुछ दिया. हमसे बात करने आये थे हम कह दिये […]

महिला का एटीएम बदल कर रूपये निकालने वाले युवक को दबोचा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया बाजार के वैशाली चौक पर स्थित युनियन बैंक एटीएम का मामला नवगछिया बाजार के वैशाली चौक पर युनियन बैंक से एटीएम से महिला का एटीएम बदल कर रूपये निकालने वाले आराेपित को नवगछिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपित रंगरा ओपी के मदरौनी निवासी राजन सिंह है. पुलिस ने बताया कि नवगछिया थाना के मनियामोर निवासी एताबुल हक की पत्नी रीना खातुन घर से एटीएम से रूपये निकालने आई थी. वैशाली चौके के पास युनियन बैंक के एटीएम में महिला रूपये निकालने गई. वहां पर पूर्व से ही राजन सिंह मौजूद थे. राजन सिंह महिला को मदद करने की बात कहकर एटीएम बदल लिया. महिला को दूसरा एटीएम दे दिया. महिला एटीएम से निकल कर अपने भाई को […]

हत्याकांड के सात आरोपित पर दोष सिद्ध ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एंव सत्र न्याधीश तृतीय नीरज बिहारी लाल ने हत्याकांड के सात आरोपित के विरूद्ध दोष सिद्ध किया. दोष सिद्ध खरीक थाना के सुकटिया निवासी छतरी मंडल, गोपाल मंडल, लूखो मंडल, मदन कुमार, अरविंद कुमार, इंद्रदेव मंडल, कृष्ण कुमार के विरूद्ध किया गया. ज्ञातव्य हो कि सात जुलाई वर्ष 2020 को सुबह सात बजे रास्ता विवाद को लेकर सुकटिया निवासी सुबोध मंडल पर आरोपितों ने लाठी, डंडा, खंती, कुदाल से प्रहार कर कर दिया था. पीड़ित सुबोध मंडल घटना स्थल पर ही गिर पड़े. सुबोध मंडल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. मृतक के पुत्र के बयान पर बुलो मंडल के बयान पर खरीक थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई. […]

अनुमंडलीय अस्पताल के निरीक्षण में मिली भारी अनियमितता ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : वरीय उपसमाहर्ता कृष्ण मुरारी ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया का निरीक्षण किया. इस संबंध में उन्होंने बताया कि आफिस कार्यालय को सही रूप से चलाने के लिए इंडेश पंजी, सर्विस बुक पंजी, इशु रजिस्टर, रिसिव पंजी, लंबित पत्रों की पंजी का निरीक्षण किया गया. सूचना के अधिकार के मामले, मानवाधिकार के मामले, रोकड़ पंजी, अवकाश पंजी,वाहन लॉगबुक पंजी, अंकेक्षण पंजी व प्रसव कक्ष को देखा गया. साफ सफाई ठीक नहीं थी. जिसको लेकर सुधार के निर्देश दिए गए है. अस्पताल की साफ सफाई ठीक नहीं होने पर ठेकेदार पर कार्रवाई की जायेगी. दो चिकित्सक अनुपस्थित थे. चिकित्सक सना हैदर, डॉ. सांत्वना अनुपस्थित थी. इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी को दी जायेगी. भंडार पंजी कर्मी अनुपस्थित रहने के कारण दवाई के […]