Category Archives: लोकसभा चुनाव 2024

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोक सभा चुनाव का दूसरा चरण का मतदान आज || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया अनुमंडल के 478224 मतदाता करेंगें मताधिकार का प्रयोग नवगछिया : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोक सभा चुनाव होगा. लोकसभा के चुनाव भयमुक्त, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए 13 अर्द्धसैनिक बल के जवान को लगाया जायेगा. आइटीबीपी की दो कंपनी, एसएसबी की तीन कंपनी, आरपीएफ की एक कंपनी, इंडियन रिजर्व पुलिस की दो कंपनी, बीएसएबी की पांच कंपनी, होमगार्ड के एक हजार, बिहार पुलिस के आठ सौ जवानों को लगाया जायेगा. चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार हो चुकी है. नवगछिया में इस बार 74,224 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया, जबकि 7752 मतदाताओं का नाम सूची से हटाया गया है. इस बार अनुमंडल के 478224 मतदाता लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का […]

Noimg

तीर खाली लहूलुहान करेला, तीर ने बिहार को छेद दिया है – तेजस्वी यादव

Manjusha Mishra0

हमारी सरकार बनी तो बिहार में 5 हवाई अड्डा को चालू करेंगे जिसमे भागलपुर भी शामिल है गोपालपुर के लतरा में तेजस्वी यादव नें किया चुनावी सभा नवगछिया : लोक सभा का कल 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान बिहार के पांच जिलों में है, बुधवार शाम से दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम गया । भागलपुर लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा के लिए लगातार बड़े नेताओं ने जनसभा किए, इसी बाबत बुधवार की दोपहर में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष मे गोपालपुर के लतरा हाई स्कूल के मैदान में जनसभा को सम्बोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश को बचाने का चुनाव […]

महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने नवगछिया प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया : महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने नवगछिया प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर वहां के मतदाताओं से 26 अप्रैल के चुनाव में अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया. वे जगतपुर, साहु परवत्ता दुर्गा स्थान, गरैया, खगड़ा काली मन्दिर, गोनरचक, बोरवा, तेतरी दुर्गा स्थान, पकरा, गोसाई गांव, नवगछिया बाजार पर जाकर मतदाताओं से मिलकर कहा कि मैं इस क्षेत्र की समस्याओं से वाकिफ हूं. यह क्षेत्र प्रति बर्ष कोशी और गंगा की बाढ़ जैसी विभिषिका से ग्रस्त रहता है. मैं इस समस्या के स्थायी निदान के लिए कार्य करूंगा. कटाव से ग्रस्त विस्थापित लोगों के पुनर्वास योजना बना कर लागू करवाऊंगा. इस क्षेत्र में फसल के अनुरूप खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना होगा. आप मुझे […]

अंतिम दिन भी कोसी पार चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंच कोई नेता || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया के कोसी पार कदवा, ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा के सभी पंचायत की जनता प्रचार में नेता का चेहरा देखने को बेकरार थी, लेकिन नेता आज अंतिम दिन भी कोसी पार चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंच पाये. अपने नेता से कुछ सवाल जवाब करने का जज्बा लिए समर्थक इंतजार कर रहे थे. जनता को विश्वास था कि रूट चार्ट के अनुसार हमारे नेता हमारे क्षेत्र में आयेंगे, लेकिन कोसी नदी पार कदवा के क्षेत्र में कोई पार्टी का नेता नहीं पहुंच सका. विकास रजक का कहना है कि हम लोग नेता से रूबरू होने को बेताब थे, लेकिन नेता नहीं आये. गोपाल कुमार कहते हैं कि हम लोग नेता को देखने की आस लगाये हैं. किशोर कुमार बताते हैं कि भागलपुर […]

BHAGALPUR LOK SABHA : 43 डिग्री तापमान में खड़े युवक ने कहा – धूप में जरी जयबे लेकिन तेजस्वी क देखने बिना नेय जयबे || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया : गोपालपुर के लतरा में बुधवार को तेजस्वी यादव महागठबंधन का प्रचार करने व कॉंग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के लिए वोट मांगने पहुंचे थे । तेजस्वी के कार्यक्रम के पूर्व 43 डिग्री तापमान व तेज धूप भीषण गर्मी में भी हजारों की संख्या में खड़े थे । कई युवाओं की टोली भी हाथ में मोबाइल लिए एक नजर तेजस्वी का दीदार करने के लिए बेताब दिखे । आपसी बातचीत में युवक ने दूसरे से कहा – धूप में जरी जेबे लेकिन तेजस्वी क देखने बिना नेय जेबे .. बताते चले की विगत कुछ वर्ष में युवाओं के बीच तेजस्वी यादव युवा आइकॉन बनते नजर आ रहे हैं . युवाओं में तेजस्वी को लेकर खासा उत्साह देखा जाता हैं । […]

भागलपुर के प्रत्‍याशी जवाब दें- हम उन्‍हें वोट क्‍यों दें ?

Manjusha Mishra0

पहले चरण के चुनाव में बिहार एकमात्र ऐसा राज्‍य है, जहां 50% लोगों ने भी वोट नहीं डाला। यहां महज 48% वोटिंग हुई। लोग घरों से निकलना ही नहीं चाह रहे हैं। बाहर से देखें तो एक वजह बेमेल गठबंधन है। कहीं पार्टी ठीक है तो नेता नहीं, नेता हैं तो पार्टी नहीं। वहीं स्‍थानीय स्‍तर पर देखें तो सबसे बड़ी वजह दिखती है, स्‍थानीय मुद्दों को इग्‍नोर करना। NDA के नेता, प्रधानमंत्री का व्‍यक्तित्‍व और 400 पार के नारे से रिझाने की कोशिश में हैं वहीं INDIA के नेता उनके विरोध में भाषण देकर। लोकसभा क्षेत्र की समस्‍या पर कोई बात नहीं हो रही। क्‍यों निकलें लोग, गर्मी में वोट देने। और निकलें भी तो क्‍यों नहीं NOTA दबाकर […]

नीतीश कुमार को बताना चाहिए भागलपुर में कितने उद्योग-धंधे लगे : अरुण यादव || GS NEWS

Manjusha Mishra0

भागलपुर: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश-भाजपा की सरकार 17 वर्षों से है वहीं केंद्र में जदयू समर्थित भाजपा की विगत 10 वर्षों से सरकार है। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को नवगछिया रंगरा के विनोबा भावे विद्यालय मैदान में आयोजित चुनावी सभा में बताना चाहिए था कि उन्होंने 17 वर्षों में भागलपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल कितने उद्योग-धंधे, कल कारखाने, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, IT पार्क, इंडस्ट्री स्पेसिफिक क्लस्टर स्थापित करवाए? श्री यादव ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार ने 39 सांसद एनडीए को दिया। भागलपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने एनडीए उम्मीदवार को जिताया लेकिन भागलपुर को क्या मिला? एनडीए कुछ भी कर ले लेकिन इस बार […]

रंगरा के बिनोवा पहुँचे मुख्यमंत्री नीतीश ने चुनावी सभा को किया संबोधित : राजद पर बोला हमला, भागलपुर की घटना का दिलाया याद || GS NEWS

Manjusha Mishra0

भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के नवगछिया के रंगरा प्रखंड के तीनटंगा स्थित विनोबा भावे हाई स्कूल में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। सीएम नीतीश हेलीपैड से सीधे बनाए गए मंच पर पहुंचे। वहां पर पहले से मौजूद स्थानीय विधायक, लोकसभा प्रत्याशी और अन्य एनडीए नेता ने मालापहनाकर मंच पर स्वागत किया। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में भागलपुर में भी वोटिंग होनी है. चुनाव प्रचार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे. रंगरा प्रखंड के तिनटंगा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा. लालू-राबड़ी सरकार के कार्यकाल की भी उन्होंने याद […]

नवगछिया के रंगरा तिनटंगा दियारा में आज आयेंगें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया के रंगरा थाना के भीमदास टोला तिनटंगा दियारा स्थित संत विनोवा उच्च विद्यालय में लोक सभा प्रत्याशी अजय मंडल के पक्ष में आज मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम को लेकर 31 जगहों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हैलीकाप्टर से आयेंगे. स्कूल में सभास्थल के पास हैलीपैड के पास दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. हैलीपैड के पूरव, पश्चिम, उत्तर, हैलीपैड से प्रवेश द्वार से सभा स्थल तक रूट लाइनिग, मुख्य मंत्र का प्रवेश द्वार उत्तरी भाग सहित अन्य जगहों दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. Manjusha Mishra

पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने की जदयू की सदस्यता ग्रहण || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया। प्रदेश कार्यालय पटना में पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने गुरुवार को जद (यू) की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी में उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जद (यू) प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह ‘गांधी जी’, विधान पार्षद ललन सर्राफ, विधान पार्षद अफाक अहमद खान, विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह एवं प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे। Manjusha Mishra