Category Archives: बिजली समस्या

Noimg

भाजयुमो ने चलाया बिहपुर सीएचसी में स्वच्छता अभियान ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मनाये जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के तहत भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस मौके पर भाजयुमो नवगछिया जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रूप, कल्याण झा ,आमोद चौधरी, आजाद चौधरी, मिथलेश कुमार, मोहम्मद सत्तार , सत्यम कुमार आदि उपस्थित थे.वहीं बताया की स्वच्छता में ही ईश्वर का निवास होता है।अपने आसपास हमेशा साफ -सफाई करते रहे।क्योंकि गंदगी कई बीमारियों का जड़ होता है.वहीं सभी लोगों ने अपने आसपास स्वच्छ रखने की अपील किया. DESK 04 B

महागठबंधन दल कल प्रखंड मुख्यालय के समक्ष देगें धरना ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – मंगलवार को प्रखंड के डाकबंगला प्रांगण में प्रदेश महागठबंधन के नेताओं द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर 15 जून को होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर प्रखंड महागठबंधन दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो.इरफान आलम व संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल के ने किया . मौके पर वक्ताओं ने केंद्र में भाजपा सरकार के नौ साल के कुशाषण व वादाखिलाफी के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय पर15 जून को महागठबंधन के आह्वान पर होने वाले धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तय की गई. इस बैठक में सभी घटक जदयू,राजद,कांग्रेस,भाकपा,माकपा व भाकपा माले के नेता भी मौजूद थे.संयुक्त रूप से महागठबंधन पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से अह्वान किया कि अपने अपने ग्रामीण के सभी […]

Noimg

वर्षा पानी से गेंहू की खड़ी फसल को नुकसान,मौसम खराब रहने की वजह से कम हुई बिजली आपूर्ति || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – सोमवार सुबह से नवगछिया के विभिन्न इलाके में हो रही रह रह कर वर्षा से खास कर गेहूं किसानों को व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. मालूम हो कि गेंहू की फसल अब कटनी के लिये तैयार खड़ी है. किसान तेज धूप निकलने की उम्मीद में थे लेकिम वर्षा हो गयी. इधर जानकारों ने बताया कि सोमवार को हुई वर्षा से कटनी करने की सोच रहे किसानों को अब इंतजार करना पड़ेगा और अगर आये दिन फिर वर्षा हुई तो गेंहू की फसल को व्यापक नुकसान हो जाएगा. नवगछिया इलाके में वर्षा से आम लीची के किसानों को फायदा होने की उम्मीद है. इधर मौसम खराब रहने से नवगछिया के कई इलाकों में रह रह कर बिजली बाधित […]

मिशन 60 के तहत दो सदस्यीय टीम पहुंची भागलपुर,अस्पताल परिसर का लिया जायजा ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, मिशन 60 के तहत जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल परिसर में राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के डिप्टी डारेक्टर रंजन कुमार व डॉ. अबोली गोरे की दो सदस्यीय टीम पहुँची। इस दौरान टीम ने अस्पताल परिसर में मरीजों के इलाज व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान टीम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, गार्डन के अलावा गायनिक विभाग के साथ साथ नवनिर्मित भवन स्थलों का जायजा लिया। वही उन्होंने परिसर में बनाये गये वाहन पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया है। इस दौरान टीम ने सीएस व डीपीएम मो. फैजान को व्यवस्था को लेकर कई सुझाव दिशा निर्देश भी दिये हैं। वही टीम का नेतृत्व सीएस डॉ. उमेश कुमार शर्मा और डीपीएम कर रहे थे। इसी क्रम में टीम […]

कहारपुर कोसी विस्थापितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को श्री कृष्णा वेलफेयर भागलपुर के द्वारा हरिओ पंचायत के कोसी पर गांव कहारपुर के कोसी कटाव विस्थापितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया.श्री कृष्णा वेलफेयर सोसायटी के प्रबंधक अभिषेक आनंद के प्रयास व गूंज संस्था के सहयोग से 200 परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया.राहत सामग्री में खाने के समान चावल ,सत्तू , चुड़ा ,नमकीन ,नमक ,साबुन ,त्रीपाल ,गद्दा ,कंबल ,चादर ,तकिया,तौलिया ,चप्पल आदि सामानों का वितरण किया.वहीं राहत सामग्री पाने वालों में रविशंकर यादव ,जासो यादव ,सुनीता देवी ,मुन्नी देवी ,प्रियंका देवी ,रीना देवी ,बूधो देवी ,पाखो देवी ,रेणु देवी ,गीता देवी ,रमा देवी व राधा देवी समेत अन्य कई लोग शामिल थे.वहीं राहत सामग्री पाकर इन कटाव विस्थापितों के […]

गर्मी जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है बिजली और जल संकट भी शहर में दिखाना शुरू कर दिया है अपना रंग // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, जैसे जैसे गर्मी बढ़ते जा रहे हैं वैसे ही बिजली और पानी की काफी संकट होता दिख रहा है ताजा मामला जिले के नाथनगर का वार्ड नंबर 4 के बाबू टोला मिश्रीचक सूजापुर घोसी टोला के मेदिनीनगर का है लेकिन जब इसका जानकारी विकास पुरुष पप्पू यादव को दिया गया तो उन्होंने फौरन बिजली विभाग के एसडीओ एवं इंजीनियर से बात कर सभी गली में बिजली का पोल एवं तार मे कवर लगवाया जिसके बाद लोगों को राहत मिली मोहल्ले के लोगों ने विकास पुरुष पप्पू यादव का आभार व्यक्त किया, विकास पुरुष पप्पू यादव कहते हैं कि हम जनता के लिए सदैव तत्पर हैं जब भी जनता को कोई भी तरह की समस्या होती है […]