Month: December 2020

नवगछिया में हॉस्पिटल संचालक से मांगी 5 लाख की रंगदारी, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधी को किया गिरफ्तार || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड 17 लाल बिहारी कॉलोनी निवासी संजीव कुमार दास से धोबिनिया निवासी राणा फौजी ने 5 लाख की रंगदारी की मांग की. अपराधी द्वारा रंगदारी मांगे जाने के बाद पीड़ित हॉस्पिटल संचालक संजीव कुमार दास ने मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाना में दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए तत्काल कार्रवाई कर राणा फौजी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित हॉस्पिटल संचालक ने बताया कि वह अपने मकान में ट्रस्ट के माध्यम से हॉस्पिटल संचालित करता है. जहां बाहर से चिकित्सक आकर लोगों का इलाज करते हैं. 27 दिसंबर की सुबह 7:13 मिनट पर मोबाइल नंबर 8352547570 से कॉल किया फोन उठाने पर उन्होंने अपना नाम राणा फौजी […]

नारायणपुर : नवटोलिया काली मंदिर में नववर्ष पर लगेगा महाभोग || GS NEWS

भक्ति पूजा अर्चनाDESK 020

नारायणपुर – माॅ काली युवा सेवादल समिति नवटोलिया के तत्वावधान में नववर्ष के उपलक्ष्य पर एक जनवरी शुक्रवार को नारायणपुर प्रखंड के प्रसिद्ध शक्तिपीठ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर नवटोलिया में महाभोग का आयोजन किया जाएगा. नववर्ष को लेकर काली मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है.माॅ काली युवा सेवादल समिति के अध्यक्ष कुंदन मिश्र ने बताया कि कमिटी की ओर से पहली बार नववर्ष को लेकर माॅ दक्षिणेश्वरी काली को महाभोग लगाया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर के पुजारी सुशील झा उर्फ पिपो झा सभी श्रद्धालुओं के साथ मिलकर कोरोना वायरस से मुक्ति एवं भक्तों का जीवन सुख समृद्धि बना रहे इसके लिए माता रानी से प्रार्थना करेंगे. DESK 02

ढोलबज्जा : वृक्षारोपण कर मनाया आरसीपी सिंह का जन्मदिन || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 020

नवगछिया : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह का जन्मदिन जदयू कार्यकर्ताओं ने ढोलबज्जा में नवगछिया जदयू जिला कोषाध्यक्ष माधवेंद्र प्रसाद गुप्ता के आवासीय परिसर में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया, ढोलबज्जा जदयू पंचायत अध्यक्ष अभिषेक कुमार सहित कई जदयू कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर मनाया. इस अवसर पर दुखभंजन कुमार, प्रवीण मिस्त्री सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. जदयू नेताओं ने कहा कि जिस तरह से आज जल संकट और वायु प्रदूषण से लोग ग्रसित हैं ऐसे में पर्यावरण संरक्षण बहुत ही जरूरी है. इसलिए हम सभी जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा पेड़ लगाकर जन्मदिन मनाने का विचार किया और इसी के तहत सभी जगहों पर कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है , […]

नवगछिया : अविनाश की लगन और मेहनत से कोसी कछार से निकल आयी सभ्यता || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : कल का गुवारीडीह जंगल आज सेल्फी स्पॉट बन गया है. रोजाना सौ से अधिक लोग पुरावशेषों का मुआयना करने आ रहे हैं. गुवारीडीह कल तक निर्जन था लेकिन आज कल दिन भर लोगों और पुलिस प्रशासन की आवाजाही से गुलजार रहता है. यह देख गुवारीडीह सभ्यता की खोज करने वाले अविनाश उर्फ गंगा जी फूले नहीं समा रहे हैं. उनकी मेहनत रंग लायी है. अविनाश ने वैसे लोगों के मुंह पर ताला लगा दिया है जो नवगछिया अनुमंडल की ऐतिहासिकता को कमतर और बालू पानी से ज्यादा नहीं आंकते थे. लेकिन आज अविनाश की मेहनत और लगन के बदौलत गुवारीडीह का कोसी कछार चीख चीख कर अपनी हजारों वर्ष पुरानी ऐतिहासिकता को बयां कर रहा है. अविनाश 2 […]

नवगछिया : 31 वां श्री श्याम महोत्सव की तैयारी पूरी, आज से शुरू होगा महोत्सव || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाDESK 020

नवगछिया – श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में 31 वां श्री श्याम महोत्सव स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में धूमधाम से मनाया जाएगा. जानकारी अध्यक्ष रवि सर्राफ ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इस बार यह महोत्सव का कार्यक्रम छोटे रूप में मारवाड़ी विवाह भवन में किया जा रहा है. जिसमें भजन गायक कोलकाता से नरेंद्र सोनी, अनुश्री शर्मा, अभिषेक दधीच (कटिहार) के द्वारा भजनों गायक शिरकत करेंगे. पंडाल की रूपरेखा को सजाने के लिए बंगाल के कारीगरों को लगाया गया है भजन का कार्यक्रम 31 दिसंबर संध्या 7:00 बजे से लेकर रात्रि 2:00 बजे तक होगा. और जात का कार्यक्रम एक जनवरी दिन शुक्रवार को सुबह से प्रारंभ होकर दोपहर 1:00 बजे […]

नवगछिया : केयर इंडिया की टीम ने किया रंगरा पीएचसी का निरीक्षण || GS NEWS

सरकारी योजनाDESK 020

नवगछिया – रंगरा पीएससी में चल रहे कायाकल्प योजना का निरीक्षण बुधवार को केयर इंडिया की जिला टीम ने किया है. इस क्रम में लेबर रूम, शल्य कक्ष, दवा भंडार कक्ष, दवा वितरण कक्ष, फैमिली प्लानिंग कक्ष आदि का निरीक्षण टीम के सदस्यों ने किया. टीम के सदस्यों ने निरीक्षण के बाद पत्रकारों के बीच पूरी व्यवस्था को संतोषजनक कहा. मौके पर रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पिंकेश, हरिकेश कुमार, डॉ मनोरंजन कुमार, डॉ प्रभात कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक श्वेता कुमारी, धर्मेंद्र कुमार रंजीत कुमार अन्य कर्मियों की भी उपस्थिति देखी गई. DESK 02