Month: December 2020

नवगछिया : राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने किया कमेटी का विस्तार || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया – राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक नवगछिया में बुधवार को आयोजित की गई। जिसमें परम वैष्णव संत ब्रह्मलीन पंडित जगदीश शर्मा के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। तत्पश्चात संघ की मजबूती के लिए गोपालपुर एवं खरीक प्रखंड एवं नगरह पंचायत के लिए प्रखंड एवं पंचायत अध्यक्षों को मनोनीत किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ललित झा व संचालन नंदलाल तिवारी ने किया। मौके पर सागर पांडेय, श्री राम पाठक, नीरज शर्मा, पंडित राम प्रकाश शर्मा, रंजीत चौधरी, पं. अविनाश मिश्रा उर्फ जैकी, प्रशांत झा व अन्य मौजूद थे। DESK 02

आज आखरी दिन :ढाई आखर प्रतियोगिता में शामिल होकर पाए एक आकर्षक उपहार

नवगछियाहिंदी रचनाBarun Kumar Babul0

आगामी नव वर्ष 2021 पर अंग प्रदेश का गौरव जीएस न्यूज़ द्वारा लेखनी ढाई अखर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जो दिनांक 21 दिसंबर 2020 सोमवार से आज 30 दिसंबर 2020 बुधवार तक आप दिए गए विषय में से किसी एक पर लिख कर भेज कर एक शानदार उपहार प्राप्त कर सकते हैं । GS NEWS प्रस्तुत करता हैं । ढाई आखर Dhai Akhar लिखिये भेजिये और पाइये शानदार उपहार प्रतियोगिता 21 दिसंबर सोमवार से 30 दिसंबर 2020 बुधवार के मध्य रात्रि तक । विषय : — Q 1 : स्थानीय समाचार चैनल की विश्वसनीयता और उपयोगिता . Q 2 : स्थानीय समाचार चैनल से अपेक्षायें और देखने की जिज्ञासा . Q 3 : स्थानीय समाचार चैनल की बेहतरी […]

नारायणपुर : मुखिया संघ ने नारायणपुर में बैठक कर मांगी सुरक्षा || GS NEWS

नवगछियासमस्याDESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर नारायणपुर में बैठक कर नगरपारा उत्तर पंचायत मुखिया सह नारायणपुर मुखियासंघ अध्यक्ष नरेंद्र कुमार उर्फ भूपाली यादव पर लगातार जानलेवा हमला को लेकर भागलपुर डीएम से सुरक्षा का माॅग किया है. डीएम को दिए आवेदन में मुखिया ने कहा कि लगातार गॅव में जानलेवा हमला राजनीति रंजिश,आपसी वर्चस्व को लेकर किया जा रहा है.इसलिए मुखिया संघ का बैठक करके प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीएम को मुखिया की सुरक्षा को लेकर दिया है. DESK 02

नारायणपुर : मध्य विद्यालय यादव टोला बीरबन्ना में तीन माह से चावल वितरण नहीं होने पर हंगामा || GS NEWS

नवगछियासमस्याDESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के मध्य विद्यालय यादव टोला बीरबन्ना में तीन माह से अभिभावकों को विद्यालय में चावल वितरण नहीं होने के कारण विद्यालय पहुंचकर अभिभावकों ने हंगामा करते हुए कहा कि छात्रवृत्ति की राशि अभी तक छात्रों को नहीं मिला है.विद्यालय का व्यवस्था शिथिल है. मौके पर अभिभावक पूजा कुमारी, कल्पना देवी,अनिता देवी, शीला देवी, रेणु देवी, माला देवी सोनी देवी, अवधेश यादव, आशीष यादव, सुबोध यादव, जूही देवी, रिंकू देवी ने मांग किया की प्रधानाध्यापिका कंचना कुमारी का तबादला करने पर विद्यालय सुदृढ़ होगा. वहीं प्रधानाध्यापिका कंचना कुमारी ने कहा कि अगस्त तक चावल वितरण हुआ है उसके तीन माह से विद्यालय में चावल नहीं दिया गया है इसलिए वितरण नहीं हुआ है. वहीं एमडीएम साधनसेवी रंजीत मलाकर […]

गोपालपुर : मारपीट का मामला दर्ज || GS NEWS

अपराधDESK 020

गोपालपुर – थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर निवासी पिन्टू कुमार साह ने अपनी पत्नी प्रीति कुमारी से सिन्टू कुमार साह व पत्नी रूपा देवी एवं मंगल साह पर मारपीट, गाली -गलौज करने, छेडखानी करने का आरोप लगा कर गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है. अपने आवेदन में पिन्टू कुमार साह ने लिखा है कि हो हल्ला सुनकर जब मैं अपनी पत्नी को बचाने गया तो सिंटू कुमार साह एवं मंगल कुमार साह दोनों मुझे मारने लगा. मुझे छुडाने आई मेरी पत्नी के साथ भी पुनः मारपीट करने लगा तथा मुझे मंगल साह ने दाँत से काट लिया और सिंटू साह ने लोहे को रड से मार कर सर फोड दिया और पॉकेट से दो हजार रुपये निकाल लिया. तथा […]

गोपालपुर : ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार घायल, पति-पत्नी को गंभीर स्थिति में किया रेफर || GS NEWS

सड़क दुर्घटनाDESK 020

गोपालपुर – थाना क्षेत्र के बडी मकंदपुर चौक के निकट ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण चालक सहित चार लोग घायल हो गये. घायलों में पति -पत्नी की स्थिति काफी गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद पीएचसी गोपालपुर से बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया की ओर जा रही ऑटो को विपरीतता दिशा से आ रही भैंस के आमने -सामने की टक्कर के कारण ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें चालक डिमाहा निवासी कृष्ण कुमारी व राजकिशोर चौधरी को मामूली चोट व धरहरा निवासी महंथी महलदार व उसकी पत्नी चाँदनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राथमिक इलाज के बाद पीएचसी गोपालपुर से बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर […]