Month: May 2023

भूमिहीनों व विस्थापित परिवारों को वास भूमि उपलब्ध कराने हेतु लोक विकास पार्टी का प्रखंड मुख्यालय में धरना -प्रदर्शन आयोजित ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर लोक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय गोपालपुर में भूमिहीन व गंगा नदी के कटाव से विस्थापित परिवारों के पुनर्वास हेतु दस डिसमिल वास भूमि उपलब्ध कराने ,पक्का मकान उपलब्ध कराने व बंदोपाध्याय आयोग की अनुशंसा के तहत एक एकड जोत भूमि उपलब्ध कराने हेतु एवं पिछले दो दशकों से विस्थापित होकर. तटबंध पर रह रहे विस्थापित परिवारों के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की क्रय योजना के तहत वास हेतु जमीन खरीद कर उपलब्ध कराने हेतु धरना -प्रदर्शन आयोजित किया गया.अंचलाधिकारी गोपालपुर को इस संबंध में लिखित आवेदन सौंपा गया.मौके पर लोक विकास पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रमण दास,सुदामा दास,सोनू कुमार, संगीता देवी व मंगली देवी सहित बडी संख्या में आम […]

सुुकटिया बाजार के हाट का डाक खुली बोली के द्वारा हुआ फाइनल, एक लाख आठ हजार चार सौ अस्सी रुपये में डाक हुआ फाइनल ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के सुकटिया बाजार में बाजार के सैरात का बुधवार को अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में खुली बोली के माध्यम से फाइनल किया गया. तीन लोगों ने डाक की बोली में भाग लिया. पंकज कुमार ,मुकेश कुमार दास एवं वरुण कुमार शर्मा ने बोली में हिस्सा लिया. सबसे अधिक बोली वरुण कुमार शर्मा के द्वारा एक लाख आठ हजार चार सौ अस्सी रुपये लगाया गया. अतएव वरुण कुमार शर्मा को राजस्व वसूली हेतु हट दिया गया.इस मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी देखी गयी. DESK 04

उच्च विद्यालय लतरा में निरीक्षण के दौरान नहीं मिले छात्र ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर में जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने उच्च विद्यालय लतरा का निरीक्षण किया.परन्तु निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्र मौजूद नहीं थे.उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी उक्त विद्यालय की जांच की जायेगी. मध्य विद्यालय चपरघट के पोषक क्षेत्र कम होने के कारण विद्यालय में नामांकन के अनुसार छात्रों की उपस्थिति ठीक ठाक थी.परन्तु भवन जीर्ण शीर्ण व चहार दिवारी नहीं रहने के कारण विद्यालय संचालन में कठिनाई देखी गई. प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया का भी निरीक्षण किया. DESK 04

Noimg

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – आम लोगों में तम्बाकू एवं अन्य नशीली चीजों से दूर रखकर स्वस्थ समाज से सशक्त एवं पराक्रमी राष्ट्र नवनिर्माण हेतु शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इण्डिया के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को उच्च विद्यालय नारायणपुर में किया गया . कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विद्यालय के छात्र – छात्राओं एवं शिक्षकों के सहयोग से ” नशा मुक्ति जागरूकता रैली ” निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए लोगों को ‘ तम्बाकू छोड़ें , स्वस्थ रहें , गाँधी जी का राम राज – नशा मुक्त स्वस्थ समाज , पढ़े लिखे का यही पहचान – नशा मुक्त स्वस्थ इंसान , आदि नारों से जागरूक किया . रैली का नेतृत्व शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के सचिव […]

Noimg

शिक्षक पर छात्राओं ने लगाया अश्लील हरकत करने का आरोप ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

सीनियर कक्षा में पढ़ाना पसंद करते है शिक्षक नारायणपुर – मध्य विद्यालय भ्रमरपुर अनुसूचित जाति टोला में बुधवार को विद्यालय के शिक्षक द्वारा अपने ही विद्यालय के छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार व अश्लील हरकत का आरोप स्कूली विद्यार्थियों द्वारा लगाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीण सूत्र बताते है कि मामला मंगलवार को अस्तित्व में आ गया था. प्रभारी प्रधानाध्यापक के पास आरोपित शिक्षक के विरूद्ध बच्चों ने शिकायत किया था. जिसपर प्रधानाध्यापक ने उक्त शिक्षक को सातवीं -आठवीं वर्ग कक्ष से हटाकर चौथा – पंचमा क्लास में भेजने की बात कही थी लेकिन आरोपी शिक्षक अभिभावक से मिलकर बच्चों के बारे में प्रचारने लगा.जिससे मामला अभिभावक के संज्ञान में आ गया और बुधवार को अभिभावक व बच्चों […]

जारी रहेगा गलत का विरोध – अजय प्रमोद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर परिषद में आयोजित तदर्थ समिति की बैठक में उपमुख्य पार्षद के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किए जाने पर उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार प्रमोद ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा कि किसी भी पार्षद या जनप्रतिनिधि का वे विरोध नहीं कर रहे हैं. उनका विरोध मुद्दों पर आधारित है. वे भी नवगछिया का सम्यक विकास चाहते हैं. लेकिन वे कार्यपालक पदाधिकारी का विरोध जरूर करते हैं. वे मनमानी कर रहे हैं. उनके कार्यकलाप के विरुद्ध ही उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत आवेदन दिया था. अब किसी भी मुद्दे पर आवेदन देना, विरोध करना लोकतंत्र की खूबसूरती है. श्री प्रमोद ने आरोप लगाया कि कार्यपालक पदाधिकारी निजी हित में काम करते हैं. वे उपमुख्य पार्षद की सदस्यता […]