Category Archives: समाज सेवा

पढ़िए पूर्णिया की कवयित्री मनु रमण चेतना की रचना :  ममता की चित्कार … नवगछिया के पीयूष के लिए सहयोग जरूर करें

Manjusha Mishra0

ममता की चित्कार नवगछिया का वो लाल हैसुनील कुमार का भाल हैमां के आंखों का वह ताराबुढ़ापे का एकमात्र सहाराकैंसर ने किया पुत्र पर वारपिता पे आई विपदा हजारअस्पताल में है पुत्र बिमारकराया उसने बहुत उपचारजेब हो गई पिता की खालीघर की हालत है बदहालीबेबस पिता की सूजी आंखेंमां कह रही है हाथ पसारमेरे बेटे के जीवन खातिरकोई तो आकर करो उपकारमेरी मदद को हाथ बढ़ाओमानवता का धर्म कमाओभला करोगे भला हीं होगाशुभ कर्म का फल मीठा होगामौत के दर पर खड़ा पुत्र हैसुन लो ममता की चित्कारबेबस और लाचार पिता कीसुन लो भाई करूण पुकारपरोपकार सा पुण्य नहीं हैकहता है यह वेद पुराणनवगछिया का लाल बचाकरकर जाओ कुछ काम महान।। स्वरचित:-मनु रमण चेतना,पूर्णियां, बिहार नवगछिया के लाल को मदद […]

Noimg

एक साल का हुआ नवगछिया का बिनोद नर्सिंग होम – वर्षगांठ पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के बस स्टैंड में स्थित विनोद नर्सिंग होम पूरे एक वर्ष का हो गया । वहीं इस बाबत बिनोद नर्सिंग होम में कई तरह के आयोजन किए गए । नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर करण राज ने बताया कि आयोजन को दो सत्र में किया गया एक सत्र जो सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया । निशुल्क चिकित्सा शिविर में 500 से अधिक मरीज का फ्री डॉक्टर जांच, फ्री पैथोलॉजी जांच के साथ साथ फ्री में दवाई भी दी गई । निशुल्क जांच शिविर में डॉक्टर करण राज जनरल फिजिशियन, डॉ प्रभात हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अविनाश जनरल फिजीशियन,डॉ संतोष जनरल फिजिशियन डायबिटोलॉजिस्ट, डॉक्टर सुशोभित हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर […]

Noimg

नवगछिया के कदवा में स्थित गुरु हॉस्पिटल में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के कोसी पार कदवा में स्थित गुरु हॉस्पिटल कदवा हाई स्कूल के सामने में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया । शिविर में पटना के मशहूर चिकित्सक डॉ० अमित आनंद एवं डॉ प्रतिभा आनंद के द्वारा 200 से अधिक मरीजों की निशुल्क इलाज व निशुल्क जांच किया गया । मौके पर गुरु हॉस्पिटल के डॉ ए के राय ने बताया कि उनके गुरु हॉस्पिटल में गरीब व जरूरतमंदों की सहायता हेतु बीमारी खासकर कैंसर जागरुकता को लेकर निशुल्क शिविर लगाकर जांच किया जा रहा हैं । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डॉक्टर अमित आनंद एवं डॉक्टर प्रतिभा आनंद ने सामूहिक रूप से किया । गुरु हॉस्पिटल के कर्मियों के द्वारा डॉ अमित आनंद एवं डॉ प्रतिभा आनंद का माल्यार्पण कर […]

Noimg

402 अंक लाकर लकी ने बढ़ाया सिमरा का मान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने किया सम्मानित || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कहते हैं कि जब पढ़ाई का जुनून सर पर होता है तो उसे कुछ नहीं दिखता है घर का हालात,घर का माहौल कैसा भी हो कठिन संघर्ष के बीच भी बेटियों का परिणाम शानदार रहता हैं । घर की जिम्मेवारी के अलावा भी कई तरह के कार्य संपादन के बाद भी समय निकाल कर आखिरकार नवगछिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 6 की छात्रा लकी कुमारी ने शानदार परिणाम हासिल किया है । लकी ने कुल 402 अंक प्राप्त किया है । परिणाम पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है क्योंकि वह काफी संघर्ष से पढ़ाई लिखाई कर रही है । वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नीतीश कुमार झा उर्फ बबलू झा ने कहा कि लकी बचपन से ही काफी संघर्षशील […]

घने कोहरे के साथ शुरू हुई शीतलहर,घर में दुबके लोग, 11 बजे तक नहीं दिख रहे सूर्यदेव ना ही बाजार में ग्राहक || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल सहित भागलपुर जिले में अचानक से अहले सुबह से शीतलहर वाली ठंड प्रारंभ हो गई जिसके बाद से लोग घरों में दुबक गए हैं । नवगछिया का बाजार जो सुबह 9 बजे से ही गुलजार हुआ रहता था दिन के 11 बजे भी पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है 11 बजे तक भगवान सूर्य देव भी नजर नहीं आए हैं जिसके कारण लोग अभी भी अपने घरों के अंदर कंबल रजाई और रूम हीटर इत्यादि में दुबके हुए हैं । नवगछिया के व्यवसाय अशोक केडिया ने बताया कि ठंड बढ़ने के कारण बाजार में ग्राहक नजर नहीं आ रहे हैं कुछ दुकानें तो खुली है कई दुकानें भी नहीं खुली है वहीं उन्होंने नवगछिया नगर परिषद से […]