Month: August 2020

खरीक: अठनियां में ससुराल और मायके पक्ष के लोगों के बीच जमकर हुई मारपीट आधा दर्जन से अधिक जख्मी GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरRaja Jaiswal0

खरीक थाना क्षेत्र के स्थानीय में सोमवार को नव विवाहिता को प्रताड़ित करने और गले में फांसी लगाकर जान मारने का प्रयास करने की सूचना मिलने पर महेशखूंट से आए मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट की घटना हुई जिसमें तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोग लहूलुहान हो गए.कई लोगों के सर फट गए और कई लोगों को अंदरूनी गंभीर चोटें आई है. जख्मी लोगों में खगरिया महेशखूंट के झिकतिया गांव निवासी मो. ग्यास, मोहम्मद अखलाक,इसमूल,शकीर समेत आधा दर्जन से अधिक पुरुष और महिलाएं शामिल हैं. गंभीर रूप से जख्मी सभी लोगों का इलाज खरीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया इस संदर्भ में खरीद थाना में खगड़िया महेशखूंट निवासी मोहम्मद ग्यास के बयान पर प्राथमिकी […]

गोपालपुर शिल्पी और राहुल की संदेहास्पद मौत मामले में आया नया मोड़ – मृतक के पॉकेट से मिला सुसाइड नोट GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरRaja Jaiswal0

सुसाइड नोट में राहुल ने लिखा है वह स्वेच्छा से कर रहा है आत्महत्या अपराधियों की हो सकती है साजिश, इसलिये पुलिस ने बढ़ाया अनुसंधान का दायरा, पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने दिये कई निर्देश गोपालपुर – गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव में गोली लगने से हुई बीएसएफ जवान की पत्नी शिल्पी और बीएमपी जवान के पुत्र राहुल की संदेहास्पद मौत मामले में नया मोड़ सामने आया है. मृतक के जेब से पुलिस ने कुछ रूपये और एक सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें कथित रूप से राहुल ने लिखा है कि प्रेम प्रसंग के लगातार विरोध के कारण वे लोग आजिज हो गए हैं और स्वेच्छा से शिल्पी के साथ वह आत्महत्या कर रहा है. दूसरी तरफ शिल्पी […]

गोपालपुर: शिल्पी के ससुर के बयान पर अवैध संबंध के कारण मृतक राहुल के द्वारा आत्महत्या का मामला दर्ज GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरRaja Jaiswal0

गोपालपुर – मृतका शिल्पी के ससुर के बयान पर अवैध संबंध में मृतक राहुल द्वारा शिल्पी की हत्या व राहुल द्वारा आत्महत्या करने का मामला गोपालपुर थाना में दर्ज किया गया है. बताते चलें कि रविवार की सुबह अभिया गांव में बीएसएफ जवान की पत्नी शिल्पी कुमारी व सिपाही पुत्र राहुल कुमार का शव शिल्पी के शौचालय में मिला था. नवगछिया एसपी ने शिल्पी के नवजात बेटे का डीएनए टेस्ट करवाये जाने का निर्देश भी दिया गया है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मृतक राहुल के बेसरा को सुरक्षित रखा गया है. Raja Jaiswal

नवगछिया: गंगाधर बाबा स्थान पर 24 घंटे का भक्ति भगत सम्मेलन GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरRaja Jaiswal0

नवगछिया – जमालदीपुर और कररहू गांव के बीच गंगाधर बाबा स्थान का जीर्णोद्धार ग्रामीणों द्वारा किया गया. इस अवसर पर 24 घंटे का भक्ति भगत सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज से लोक गायकों की मंडली ने खास शैली के भजनों की अनवरत प्रस्तुति की. इस अवसर पर आयोजित धार्मिक आयोजनों का उद्घाटन बिहपुर विधानसभा के पूर्व विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने किया. शैलेंद्र ने कहा कि गंगाधर बाबा एक संत पुरुष है और वह मरणोपरांत भी आसपास के गांव और ग्रामीणों की रक्षा करते हैं. वर्षों से मेरी भी आस्था गंगाधर बाबा में रही है. इस कार्यक्रम में जयप्रकाश नारायण उर्फ नेताजी, चंद्रशेखर सिंह, मोहन मंडल, नरेश यादव, शम्भु यादव आदि अन्य ने भी भाग लिया. बहुत […]

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, दिल्ली के अस्पताल में थे भर्ती GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरRaja Jaiswal0

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे। प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन की जानकारी ट्वीट करके दी। अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया, ‘भारी दिल से आपको सूचित कर रहा हूं कि मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी का आर.आर. अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और पूरे देश के लोगों की प्रार्थना के बावजूद निधन हो गया है। मैं आप सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद देता हूं।’ प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत प्रमुख हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट […]

नवगछिया के पकरा में बम फटने से बालक गंभीर रूप से घायल मायागंज रेफर GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरRaja Jaiswal0

देखें पूरी खबर समर्थ झा के साथ नवगछिया पुलिस जिला से पुनः एक बम से जुड़ी हुई घटना सामने आई है बताते चलें कि नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव के एक बगीचा में एक 9 वर्षीय बालक नाम अर्जुन कुमार पिता अमर राय घर पकरा खेल रहा था कि अचानक बगीचे में ही उसके हाथ में बम आ गया और वह बम फट गया। जिससे बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है बताया जा रहा है कि बालक काफी गंभीर रूप से जख्मी है जिसे आनन-फानन में परिजन द्वारा नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए मायागंज रेफर कर दिया गया है वहीं अस्पताल नवगछिया पुलिस भी पहुंची परिजनों […]

लालू से मिलने के बाद केस दर्ज पर बोले तेज प्रताप- मुझपर नहीं, मुकदमा झारखंड सरकार के खिलाफ होना चाहिए GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरRaja Jaiswal0

राजद नेता तेजप्रताप यादव ने झारखंड पुलिस से उनपर और उनके साथ अन्य लोगों पर कोविड-19 लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन को लेकर दर्ज केस को हटाने की मांग की है। तेजप्रताप ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि- ‘यह केस झारखंड सरकार के खिलाफ होना चाहिए था। जब मैं अपने पिता से मिलने गया था तो वहां की सरकार से ठहरने के लिए एक गेस्ट हाउस की मांग की थी। लेकिन ये उपलब्ध नहीं कराया गया। मैं रोड पर तो नहीं सो सकता।’  उन्होंने कहा कि उनके काफिले में चार ही गाड़ी थी। बाकि जो भी लोग आए थे इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। उल्लेखनीय है कि झारखंड पुलिस ने बीते 29 अगस्त के तेजस्वी यादव […]

कोरोना महामारी के बीच बिहार में चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों के लिए भी मास्क पहनना अनिवार्य, जाने कौन सा प्रमुख निर्देश है GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरRaja Jaiswal0

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सभी निर्वाचनकर्मियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही, मास्क इत्यादि कोरोना संबंधी सामान को एक स्थान पर फेंकने के लिए सभी बूथों पर डस्टबिन भी रखना होगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के स्तर पर कोरोना को लेकर बनाई गई त्रिस्तरीय कार्ययोजना में इन निर्देशों को शामिल किया गया है।  इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग के सभी दिशानिर्देशों को भी शामिल किया गया है। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को लेकर यह कार्ययोजना बनाई गई है। साथ ही सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आयोग के दिशानिर्देश के अनुसार जिला व विधानसभावार कार्य योजना बनाएं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बनाये गए राज्य/जिला/ विधानसभा स्तर की कार्ययोजना में दिए गए प्रमुख […]