Month: August 2020

GOOD NEWS! बिहार में प्रवासियों के रोजगार के लिए 189 नए छोटे उद्योग सभी जिलों में खुलेंगे, जाने कौन सा लग रहे है उद्योग GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

बिहार के हर जिले में छोटे उद्योग खोले जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इन्हें जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना के तहत खोला जा रहा है। इसके लिए सरकार ने सभी जिलों को 50-50 लाख रुपए दिए थे।  सभी 38 जिलों में अभी तक 189 छोटे उद्योग चिन्हित हो चुके हैं। बेगूसराय और कैमूर में तो चार जगह काम शुरू होने का दावा भी उद्योग विभाग ने किया है। इन सभी छोटे उद्योगों में प्रवासी श्रमिकों का समूह बनाकर उन्हें रोजगार दिया जा रहा है। हरेक समूह पर 10 लाख रुपए खर्च किए जाने हैं। कोरोना काल में बिहार लौटने वाले लाखों प्रवासी श्रमिकों के लिए राज्य सरकार ने कई नई योजनाएं शुरू की थीं। नए निवेश को आकर्षित […]

बिहार में बाढ़ से खेतों में लगी पूरी फसल 105 प्रखंडों में बर्बाद , सरकारी मदद की आस किसानों को GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

बिहार में बाढ़ क्या आई, आधे दर्जन जिले के लोगों के रोज का निवाला ही छीन ले गई। 33 प्रतिशत फसल नुकसान वाले प्रखंडों की संख्या भले 234 प्रखंड हो, लेकिन 105 प्रखंड ऐसे हैं जहां किसानों को अनाज के लिए अब अगली फसल का ही इंतजार करना होगा। उनकी पूरी फसल बाढ़ में डूब गई है। ऐसे किसानों की निगाहें, अब सरकारी सहायता पर ही टिकी है।  कुल खेती का 22 प्रतिशत फसल चौपटराज्य में इस बार खरीफ मौसम में 36.76 लाख हेक्टयर में खेती हुई है। धान की खेती 32.78 लाख हेक्टेयर और मक्के की 3.98 लाख हेक्टेयर में हुई। बाढ़ ने जिन फसलों को 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान किया है उसका रकबा 7.53 लाख हेक्टेयर है। […]

गोपालपुर: प्रशांत बने ओबीसी महापरिवार के जिला उपाध्यक्ष GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर विधानसभा के चर्चित युवा नेता नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा निवासी प्रशांत कुमार कन्हैया को अखिल भारतीय ओबीसी महापरिवार, भागलपुर का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। प्रशांत कुमार कन्हैया ने कहा कि उन्हें ओबीसी महासभा के द्वारा जो जिम्मेवारी सौंपी गई है। उनका निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे और समाज के दबे-कुचले, शोषित, पीड़ित, पिछड़ा और अतिपिछड़ा समुदाय के हक और अधिकार के लिए संघर्षरत रहेंगे‌। उन्हें यह जिम्मेदारी अखिल भारतीय ओबीसी महापरिवार के प्रदेश अध्यक्ष विजय पटेल के निर्देश पर जिलाध्यक्ष सन्नी यादव ने सौंपी है। Barun Kumar Babul

मुहर्रम में युवाओं ने लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

खरीक: मुहर्रम के अवसर पर खरीकबाजार मोमिन टोला के युवाओं ने मुहर्रम के अवसर पर घर पर ही भारत का मानचित्र बनाकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देते हुए कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को मास्क लगाने और सैनिटाइज करने की सलाह देते हुए आम लोगों को जागरूक किया.कोविड-19 कोरोना महामारी के कारण घर पर ही युवाओं ने मुहर्रम मनाया. मुहर्रम नही निकला.जुलूस नही निकला और कोई मुहर्रम का अखाड़ा नही निकला. डाउन का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन के निर्देश के अनुसार पाँच लोगों ने मिलकर शांति पूर्वक मुहर्रम का पहलाम किया. बाजार मोमिनटोला में भारत का नक्शा बना कर हम हिन्दुतानी एक हैं का नारा देकर मुहर्रम को यादगार बनाकर अलग पहचान एवं मेसेज देने की […]

नवगछिया: मुहर्रम त्यौहार में लाठी खेलने  दौरान मारपीट, दस घायल GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खतकिया  में मुहर्रम त्योहार के मौके पर लाठी खेलने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्षों से कुल 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. घायलों में एक पक्ष के मक्खतकिया निवासी मो लालू बैठा, मो परवेज आलम, मो अरबाज बैठा, मो टुनटुन बैठा, मो तसलीम बैठा, मो इम्तियाज बैठा एवं दूसरे पक्ष के मक्खतकिया धुनियाँ टोला निवासी मो फैयाज, मो अमजद, मो अबुल, मो सत्तार शामिल है. घटना के संदर्भ में दोनों पक्षों से नवगछिया थाना में आवेदन दिया गया। नवगछिया थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने कहा कि दोनों पक्षों के आवेदन के आलोक में मामले की प्राथमिकी […]

नवगछिया: जेपी आंदोलनकारियों के सभी मांगों को किया जाएगा पूरा – विधायक GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया –  तेतरी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बिहार प्रदेश संपूर्ण क्रांति मंच के उपाध्यक्ष जय प्रकाश महंत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक सचेतक विधानसभा नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल भी मौजूद थे. विधायक ने आश्वासन दिया कि जेपी आंदोलनकारियों की जो भी मांग हैं, उसे मुख्यमंत्री के समक्ष रख कर उसे पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा. बैठक में जिला अध्यक्ष अशोक यादव, श्यामल किशोर, योगेंद्र मोदी, चंद्रभूषण कुमर, राजेंद्र राय, वासुदेव झा, शंकर रजक, गणेश कुमर, विनोद प्रसाद गुप्ता अन्य लोगों ने भाग लिया.  मौके पर लोक गायक मिथुन महुआ मद्धेशिया ने अपने जेपी आंदोलन के गीतों के माध्यम से लोगों के बीच जोश जगाने का कार्य किया. इस अवसर पर […]

भाजयूमो ने नारायणपुर में  किया शक्तिकेन्द्र प्रभारी मनोनीत GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के बलाहा  भाजयूमो कार्यालय में रविवार को भाजयूमो जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रुप के नेतृत्व में बैठक किया गया. बैठक में हर बुथ डिजिटल यूथ अभियान के कार्ययोजना को लेकर चर्चा की गई. साथ ही सर्वसम्मति से प्रत्येक शक्ति केंद्र पर प्रभारी मनोनीत किया गया. नगड़पारा पुरब दुर्गेश झा,नगड़पारा दक्षिण सत्यम कुमार सिंह, नगड़पारा उत्तर चित्तरंजन कुशवाहा, सिंहपुर पुरब सुमन कुमार पोद्दार, सिंहपुर पश्चिम बंटी मिश्रा, जयपुर चुहर पुरब अंकुश राज,जयपुर चुहर पश्चिम सुधाकर पासवान, रायपुर राजेंन्द्र साह,भवानीपुर निहार रंजन सिंह,शहजादपुर से सोनु पोद्दार, बैकंठपुर वशिष्ठ झा को नियुक्त किया गया है.मौके पर कई भाजपाई मौजूद थे. Barun Kumar Babul