Month: February 2022

महाशिवरात्रि में विधि व्यवस्था स्थापित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी की तैनाती || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

पुलिस जिला नवगछिया में महाशिवरात्रि के मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल के द्वारा शिवरात्रि के मौके पर विधि व्यवस्था स्थापित करने के लिए 74 जगहों पर दंडाधिकारी की तैनाती किया हैं। जानकारी के अनुसार नवगछिया अनुमंडल के सात प्रखंडों के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 74 दण्डा अधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र में 11, बिहपुर थाना क्षेत्र में छह, झण्डापुर सहायक थाना में दो, खरीक में चार, नदी थाना क्षेत्र में दो, नवगछिया थाना क्षेत्र में दस, ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में एक, कदवा सहायक थाना क्षेत्र में चार, परबत्ता में थाना क्षेत्र में आठ, गोपालपुर में 13, रंगरा सहायक थाना क्षेत्र में नो एवं इस्माइलपुर में तीन दंडाधिकारी की […]

नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया औचक निरीक्षण , दिए कई निर्देश || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने रंगरा ओपी का निरीक्षण किया। प्राथमिकी पंजी, गुंडा पंजी, वारंटी पंजी व अन्य सरिस्ता की जांच किया। लंबित कांडों के शीघ्र ही निष्पादन करने का निर्देश दिया। प्रत्येक दिन बैंक में जाकर जायजा लें। रोड पर नियमित रूप से गश्ती करें। शराब की बरामदगी को लेकर नियमित रूप से छापेमारी किया जाए। महाशिव रात्रि को लेकर चौकस रहने के निर्देश दिया। रंगरा ओपी के साफ सफाई व सौदर्यीकरण के लिए सभी चौकीदार एक एक सौ रूपये का पुरस्कार दिया। एसपी स्वयं चौकीदार से मिलकर बात किया। बेहतर तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया DESK 04 B

नवगछिया में जदयू द्वारा मुख्यमंत्री का मनाया जाएगा जन्मदिन || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिवस को जदयू द्वारा विकास दिवस के रूप में प्रदेश भर में प्रखंड मुख्यालय, जिला मुख्यालय और प्रदेश कार्यालय में जोर-शोर से मनाया जा रहा है. नवगछिया जदयू के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा है जेपी आंदोलन से निकल कर बिहार ही नहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले बिहार के एकमात्र नेता नीतीश कुमार हैं. अपने कार्यकाल में नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय विकास दर से भी अधिक तेजी से बिहार का विकास किया है. बिहार के इतिहास में सदैव नीतीश कुमार को विकास पुरूष के रुप में याद किया जाएगा. नवगछिया संगठन जिला में उनका जन्मदिन दिवस मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया और सभी प्रखंड मुख्यालय में आज दिन […]

भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव बने जेम्स फाइटर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ बैठक हुआ जिसमें की संयुक्त सचिव का जिम्मेदारी दिया गया ,संयुक्त सचिव बनने पर जेम्स फाइटर ने बताया कि खिलाड़ियों को जो भी संभव होगा वह हर संभव पूरा किया जाएगा और साथ ही अच्छी ट्रेनिंग के लिए व्यवस्था किया जाएगा और अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निभाऊंगा संयुक्त सचिव बनने पर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, महासचिव घनश्याम प्रसाद ,कोषाध्यक्ष मनीषश्याम कुमार, मो, नाजिम मो दानिश ,मोनी कुमारी सौरभ कुमार, संजय कुमार, मुकेश कुमार,विधान परिषद सदस्य डॉक्टर एनके यादव, पूर्व सांसद नरेश यादव, पूर्व मेयर वीणा यादव ,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव गौतम यादव, पिंटू यादव, समाजसेवी रामसेवक भगत, संतोष कुमार सिंह, अविनाश कुमार, संजय यादव ,पूर्व मुखिया धनंजय यादव, शिक्षाविद […]

सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुँचे सीएस उमेश शर्मा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपुर सुलतानगंज रेफरल अस्पताल का निरक्षण करने सीएस उमेश शर्मा पहुचे।इस दौरान डुयुटी से गायब होने पर भी रेफरल प्रभारी उषा देवी द्वारा ऐटेन्डेस बनाने पर भडकते कहा कि डुयुटी मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।इसके लिए कार्यवाही कि जाएगी।साथ रेफरल अस्पताल के प्रभारी कुन्दन भाई पटेल के बारे मे सवाल करने पर कहा कि रेफरल अस्पताल के प्रभारी उषा देवी द्वारा अभी कुन्दन भाई पटेल को चार्ज नहीं दिए गए हैं।देने पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी कुन्दन भाई पटेल होगे।और रेफरल अस्पताल के प्रभारी उषा देवी सही समय पर डुयुटी नहीं कर रहे हैं। साथ ही सभी स्टाप का रजिस्टर भी जांच.किए। जिससे कई स्वास्थ्य. कर्मी डुयुटी से गायब मिले.।साथ ही रेफरल अस्पताल मे ऐक्सरे व […]

अजगैविनाथ मंदिर दुल्हन कि तरह सजधज कर तैयार || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

शिव बारात मे निकलेगी 75 झांकीयाःमहंत.प्रेमानंद गिरी रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, सुल्तानगंज महाशिवरात्रि को लेकर अजगैविनाथ मंदिर दुल्हन कि तरह सज धज कर तैयार।वहीं महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया शिव बारात को लेकर मंदिर को दुल्हन कि तरह सजाया गया हैं।शिव बरात मे 75 झांकीया निकाली जाएगी।जो अजगैविनाथ मंदिर से नगर भ्रमण करते हुए अजगैविनाथ मे मंदिर प्रागण मे वापस आएंगे।इसके लिए अंचलाधिकारी शंभुशरण राय,थानाध्यक्ष लाल बहादुर के द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। नगर परिषद के.द्वारा भी युद्ध स्तर से साफ सफाई अभीयान भी गंगा घाट एंव नगर मे किए जा रहे हैं।शिव बारात के भक्तों मे काफी उत्साह देखी जा रही।नगर के समाजिक कार्यकर्ताओं एंव व्यवसायी द्वारा गेट ,तोरण द्वार सहित शरबत पानी कि व्यवस्था किए […]

21 मार्च को होने वाले ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर l भागलपुर, ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एक सवल और संपन्न संस्थान है ,यह एक व्यापारिक वर्ग का संगठन है lइसमें हर 3 वर्ष पर चुनाव किए जाते हैं lइस बार 2022- 2025 का चुनाव 21 मार्च को रखा गया हैl इसको लेकर श्रवण कुमार बाजोरिया जो मारवाड़ी समिति के अध्यक्ष और टेक्सटाइल मेंबर ऑफ कॉमर्स के भी अध्यक्ष रह चुके हैं उन्होंने कहा कि चुनाव में दो दल होते हैं दोनों खेमे में 24 सदस्य होते हैं जिसके लिए 12 से ज्यादा जिस दिन में मतदान होता है वह टीम 3 साल के लिए कार्य करती है lअपने लिए श्रवण कुमार बाजोरिया ने मतदान करने की अपील की l इस मतदान में श्रवण कुमार बाजोरिया, शरद कुमार […]

बिहार राज्य के बजट की हुई घोषणा, भागलपुर वासियों मे छाई मायूसी, रेशमी शहर भागलपुर को कुछ खास सौगात नहीं || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,बिहार राज्य के बजट का आकार वर्ष 2021 – 22 में दो लाख 18 हजार 302 करोड़ 70 लाख रुपए था जो वर्ष 2022 – 23 में बढ़कर दो लाख 37 हजार 691करोड़ 19 लाख रुपए हो गया हैl वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में वार्षिक स्कीम का कुल बजट अनुमान एक लाख करोड़ रुपए है, जो वित्तीय वर्ष अनुमान के बराबर है फिर भी भागलपुरवासियों के लिए इस बजट से कुछ खास सौगात नहीं मिल पाया जबकि भागलपुर में सिल्क को लेकर अंतरराष्ट्रीय व्यापार किए जाते हैं जहां हर महीने लाखों रुपए का व्यापार होता है, वहां भागलपुर वासियों को कोई विशेष सौगात नहीं मिल पाया, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर में बुनकरों के लिए […]

जिला कांग्रेस कमेटी भागलपुर ने चलाया डिजिटल व कागज पर सदस्यता अभियान व प्रशिक्षण शिविर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, जिला कांग्रेस कमेटी भागलपुर ने जिला कांग्रेस भवन में डिजिटल व कागज पर हस्ताक्षर करा कर दोनों मोड में सदस्यता अभियान चलाया साथ ही कार्यकर्ताओं में प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भागलपुर जिला अध्यक्ष प्रवेश जमाल ने किया। बिहार के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश दिक्षित का भी पुष्पगुच्छ से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गयाl कार्यक्रम मे डिजिटल मोड से कई लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई गई, मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ने कहा आज के. सदस्यता अभियान कार्यक्रम में हर बूथ पर 100 से 200 लोगों को जोड़ना मुख्य मकसद था साथ ही उन्होंने बताया कि हर बूथ पर 50% महिलाएं सदस्यता ग्रहण की हैl […]