Month: February 2022

आईपीएस की माँ से जेवर गहने की ठगी, मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र की घटना || GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी,भागलपुर भागलपुर में इन दिनों आम तो आम खास लोगों के परिजनों को भी ठग अपना शिकार बना रहे हैं । ताजा मामला मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना चौक के समीप का है, जहां सीबीआई दिल्ली में तैनात डीआईजी अभय सिंह की मां शोभा देवी को शातिर ठगों ने झांसा देकर उनसे सोने का कंगन ,हीरे की अंगूठी ,चेन और कैश की ठगी कर ली । ठगों ने तांत्रिक के भेष में घटना को अंजाम दिया । घटना के बाबत शोभा देवी ने बताया कि वह पेंशनर समाज की बैठक में भाग लेने हुसैनाबाद दुर्गास्थान जा रही थी । तभी बाल्टी कारखाना के पास एक तांत्रिक उसके पास आया और खुद को हरिद्वार का सिद्ध तांत्रिक बताते […]

पीएचईडी की छात्राओं को हॉस्टल सुपरीटेंडेंट ने हॉस्टल खाली करने का दिया आदेश, छात्रा पहुंची डीएसडब्ल्यू से मिलने || GS NEWS

Uncategorizedनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

पीएचडी की छात्राओं ने कहा जब हमारा सेशन व रिसर्च पूरा ही नहीं हुआ तो हम छात्रावास कैसे खाली करें रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीएचईडी की छात्राएं बीएसडब्ल्यू से मिलने पहुंची, उन छात्राओं का कहना था की हॉस्टल सुपरीटेंडेंट सिमरन मैम हम लोगों को बार-बार फोन कर हॉस्टल खाली करने की बात कह रही हैं साथ ही साथ हॉस्टल खाली करने के लिए मानसिक प्रताड़ित भी कर रही हैंl जब पीएचईडी का सेशन व रिसर्च पूरा ही नहीं हुआ है तो हमलोग छात्रावास कैसे खाली करें, साथ ही उन्होंने कहा कि कोई छात्रा 1 साल और कोई छात्रा 2 साल के लिए चलान कटाई है फिर भी बार-बार हॉस्टल सुपरीटेंडेंट का हॉस्टल खाली कराने को लेकर […]

महाशिवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण में, हर शिवालयों में होगी भव्य पूजा अर्चना व श्रृंगार पूजा का आयोजन

निभाष मोदी की रिपोर्टभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

एंकर:-निभाष मोदी, भागलपुर। रिपोर्ट:-भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है, पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह व भक्ति का माहौल हैl 2 साल बाद इस बार कोरोना गाइडलाइन में ढील के बाद बेहतर तरीके से आयोजन के साथ ही शिव भक्तों में काफी खुशी का माहौल है lशहर के बुढ़ानाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, मनासकामना नाथ मंदिर, भूतनाथ मन्दिर के अलावे शहर के विभिन्न शिवालयों में रंग रोगन व सजावट का काम कर लिया गया हैl कई शिवालयों से इस बार भगवान शंकर के बारात की झांकी भी निकाली जाएगीl इस बाबत मंदिर समिति के सदस्यों ने पूरी तैयारी कर रखी है। महाशिवरात्रि को लेकर उत्साह व भक्ति का माहौल है ।किसके […]

नेशनल साइंस डे के अवसर पर पीजी केमिस्ट्री विभाग में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का हुआ आयोजन || GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुरl नेशनल साइंस डे के अवसर पर पीजी केमिस्ट्री विभाग में इंडियन केमिकल रिसर्च चैप्टर द्वारा रीसेंट ट्रेंड इन केमिकल विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में व्याख्याता के रूप में आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर अनिल दत्ता ,एम्स पटना के प्रोफेसर अजीत सक्सेना, शांतिनिकेतन के भारतीय मंडल और ज्ञानेश चौधरी ने बच्चों को कई तरह की जानकारियां दी l वही कल गूगल मीट पर कई व्याख्याताओं द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। इंडियन केमिकल सोसायटी भागलपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार झा ने कहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है विज्ञान के प्रति छात्रों में रुचि उत्पन्न होl कार्यक्रम में केमिस्ट्री विभाग के रमेश कुमार, अजीत सक्सेना, डीसी मुखर्जी , विभांतोष मंडल ,उषा शर्मा […]

किलकारी बाल भवन में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी का हुआ आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, ज्ञात हो कि किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर शिक्षा विभाग बिहार सरकार की संस्था है, जो विगत 9 वर्षों से बच्चों के सृजनात्मक विकास के लिए कार्य कर रही है।किलकारी बाल भवन के बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गयाl । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला विकास आयुक्त प्रतिभा रानी शामिल थीं l उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत कीlइस प्रतियोगिता में 30 सरकारी विद्यालयों के कुल 400 बच्चे शामिल थे l डीडीसी प्रतिभा रानी ने अपने संबोधन में कहा की विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसे हर बच्चों को जानना चाहिए, साथ ही डीडीसी ने बच्चों के […]

पुलिस नें कहा जरा ठहरिए … आज फाइन नहीं लेंगे, लेकिन खुद की सुरक्षा के लिए गुलाब तो स्वीकार कीजिए || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। नवगछिया बिहार पुलिस सप्ताह समारोह के तहत नवगछिया पुलिस जिला के खरीक पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे पर अभियान चलाया। इस दौरान थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने झांकी सह जागरूक रैली निकाली। जिसके माध्यम से वाहन चालकों से दूसरों के लिए नहीं, खुद की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई। इस दौरान दुर्घटना से देर भली, समेत अन्य नारों पर बल दिया गया। वहीं, चौक-चौराहे पर पुलिस टीम को देखकर कई बाइक सवार अपना वाहन घुमाकर भागने लगे। जिसे देखकर पुलिस ने इशारों में ही कहा ठहरियो, फाइन के डर से भागिए नहीं, क्योंकि आज फाइन तो नहीं लेंगे पर खुद की सुरक्षा के लिए मेरा […]

124 किलो गांजा लदे एक ट्रक के उपचालक को एनसीबी ने दबोचा ,मामला भागलपुर के नवगछिया का ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर ओपी क्षेत्र में एक चिमनी भट्टा के सामने सर्विस रोड पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना एवं झंडापुर ओपी पुलिस की संयुक्त कर्रवाई में मादक पदार्थ के तस्करी कर रहें तस्करों के खिलाफ बड़ी कर्रवाई किया हैं। पुलिस ने ट्रक के अंदर छुपा कर रखे 24 पैकेट में करीब 1 क्विंटल 24 किलो गांजा बरामद किया एवं ट्रक को जब्त कर लिया। इस दौरान ट्रक के चालक ने मौका देख कर भागने में सफल रहा। झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की गिरफ्तार उपचालक नारायण साह साकिन सीतारामपुर, थाना मटिहानी जिला बेगूसराय का रहने वाला हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के द्बारा गिरफ्तार उपचालक से पूछताछ […]

गोपालपुर पुलिस द्वारा विद्यालय में वॉलीवाल प्रतियोगता का आयोजन|| GS NEWS

खेल कूदगोपालपुरनवगछियाDESK 04 B0

पुलिस सप्ताह के मौके पर गोपालपुर पुलिस द्वारा प्राथमिक विद्यालय राजपूत टोला के मैदान में वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन युवा क्लब गोपालपुर व धक -धक क्लब लतरा के बीच दारोगा दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। युवा क्लब गोपालपुर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर मैच को अपने नाम कर लिया। विजयी टीम को कप्तान बिट्टू कुमार सिंह को शील्ड देकर सम्मानित किया। दारोगा दिनेश कुमार ने इस मौके पर कहा कि दोनों ही टीम ने बढिया प्रदर्शन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग करने की घोषणा की। DESK 04 B