Month: February 2022

रंगरा : प्रमुख की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित || GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा पीएचसी के रोगी क्लयाण समिति की बैठक में बरारी विधानसभा के विधायक विजय कुमार सिंह की पुत्री महिला चिकित्सक डॉ. रीया सिंह की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया गया। डॉ. रीया रंगरा पीएचसी में पिछले तीन माह से प्रतिनियुक्त हैं। वह इससे पूर्व भी अनुपस्थित रह रही थी। किंतु एक माह से लगातार अनुपस्थित हैं। रंगरा पीएचसी में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने किया। बैठक में सचिव पीएचसी प्रभारी डॉ. रंजन कुमार, सदस्य रामानंद यादव, सुबोध साह, विवश्वजीत पासवान, मंजू देवी, जोगेंद्र गुप्ता मौजूद थे। बैठक में महिला चिकित्सक रिया सिंह अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया गया। महिला चिकित्सक डाॅ. रीया सिंह एक माह से अनुपस्थित हैं। […]

पुलिस सप्ताह के तहत चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जे पी कॉलेज के टीम ने मारी बाजी ||GS NEWS

खेल कूदनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

जे पी कॉलेज नारायणपुर के मैदान पर रविवार को पुलिस पब्लिक के बीच मधुर संबंध को लेकर पुलिस सप्ताह समारोह के तहत चल रहे क्रिकेट टुर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जेपी कॉलेज के कर्मी एवं एनसीसी टीम नारायणपुर के बीच खेला गया। जे पी कॉलेज टीम के कप्तान सुनील कुमार ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिय।एनसीसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों का लक्ष्य रखा.जवाब मे उतरी जे पी कॉलेज कर्मी के टीम ने लक्ष्य प्राप्त कर छह विकेट से टुर्नामेंट पर कब्जा जमाया। आयोजन समिति द्वारा जेपीकॉलेज कर्मी टीम को चैंपियन घोषित किया गया।विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि प्राचार्य डा राजवंश यादव एवं दरोगा संजय कुमार मंडल के द्वारा पुरूस्कृत किया गया। मैन ऑफ द […]

युवा राजद द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर विशेष बैठक का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया युवा राजद द्वारा रविवार को पार्टी कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टिनू यादव ने की। कार्यक्रम का संचालन युवा राजद के जिला प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी शुभम यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल उपस्थित हुए। राजद नेताओं के द्वारा लोगों से राजद की विचारधारा से जुड़ेने के लिए अपील किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं युवाओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि देश व […]

तीनटंगा दियारा में नवगछिया के आई केयर सेंटर द्वारा लगाया गया नेत्र जाँच शिविर || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के तीनटंगा दियारा में आई केयर सेंटर नवगछिया द्वारा नेत्र जाँच शिविर लगाया गया । शिविर में आई केयर सेंटर के चिकित्सक डॉ० बी० एल चौधरी , डॉ० बादल चौधरी के साथ पूरी टीम मौजूद थी । मौके पर टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के मशीन से ग्रामीण मरीजों की जांच की गयी शिविर में 300 से अधिक लोगों की जांच की गई । शिविर का आयोजन तीनटंगा दियारा के पूर्व मुखिया भोला मंडल के निवास स्थान पर लगाया गया । शिविर के समापन के बाद डॉक्टर बादल चौधरी ने कहा कि शिविर में 300 से ज्यादा मरीजों की आंखों की जांच की गई एवं 50 से अधिक मरीज को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया है। मौक़े पर शिक्षक […]

हथियार का भय दिखाकर लूटने के मामले में तीन घंटा के अंदर पुलिस ने किया उद्भेदन || GS NEWS

अपराधनवगछियारंगरा चौकDESK 04 B0

ट्रक चालक को हथियार का भय दिखाकर लूटने के मामले का तीन घंटा के अंदर पुलिस ने उद्भेदन किया गया। इस संबंध में नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि रंगरा ओपी के एनएच 31 पर ट्रक का टायर पंचर हो गया था। सड़क किनारे ट्रक खडी थी। प्लसर से आए मोटरसाइकिल सवार अपराधी ने ट्रक चालक को हथियार का भय दिखाकर आठ हजार रूपये, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पर्स लूट लिया था। ट्रक चालक झारखंड प्रदेश के दुमका जिला के मसलिया थाना के बड़ी डुमरिया निवासी गामा अंसारी ने मौके पर ही पुलिस के गश्ती गाड़ी को इसकी सूचना दिया। नवगछिया एसपी के निर्देश पर तत्काल छापेमारी के […]

संबंध भागलपुर द्वारा रितेश रंजन के निर्देशन में शॉर्ट फिल्म रिश्ते का हुआ लोकार्पण || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर के राजबटी लेन, चाँद परिसर ,आदमपुर में एक शॉर्ट फ़िल्म “रिश्ते” का सफ़ल लोकार्पण किया गया।यह फ़िल्म संबंध भागलपुर द्वारा निर्मित है।फ़िल्म का निर्देशन भागलपुर के ही रितेश रंजन द्वारा किया गया है और पटकथा दीपा मिश्रा ने लिखी है।कैमरे के पीछे संजीव संगम ने भी उम्दा काम किया है ।इस फ़िल्म ने बड़े ही कम समय में रिश्तों की अहमियत को बेहतरीन ढंग से समझाया है।जीवन की आपा-धापी को दर्शाते हुए यह बताया है कि आजकल की इस भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में हम सब इतने मशगूल हो गए हैं कि अपने परिवार के प्रति अपने कर्तव्य को ही भूल जाते हैं। लेकिन दूसरी तरफ़ जहाँ समाज में सास-बहू के रिश्ते को ज़्यादातर नकारत्मक ढंग […]

समाजसेवी विजय यादव की ओर से पांचवे दिन भी लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

करीब 1000 मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ दवा का किया गया वितरण रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के मिरजानहाट चौक समीप परवत्ता विवाह भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर लगाया गया।शिविर का उद्घाटन युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव, फिजिसियन डॉ मनीष कुमार, जेनरल फिजिसियन, डॉ विजय कुमार, एमबीबीएस केएमसीएच डॉ. मो. शाकिर नदीम, फिजियोथेरेपी डॉ. राजीव कुमार, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रेया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुप्रिया, प्रसव एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना भारती, फिजिसियन डॉ मो उमर फारूक, हड्डी और नस रोग विशेषज्ञ डॉ ओमनाथ, हड्डी और नस रोग विशेषज्ञ डॉ विश्वनाथ, डॉ सुधांशु शेखर झा, डॉ कृष्ण मुरारी, एनएटी डॉ अजित कुमार मिश्रा, डॉ अनुपम झा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ […]

बच्चों के भविष्य के साथ शिक्षा विभाग कर रही खिलवाड़, एक ही कमरे में चल रहे हैं कई कक्षाएं || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, कहते हैं बच्चे देश का भविष्य होते हैं। लेकिन बच्चों के भविष्य के साथ प्राथमिक विद्यालय विश्वविद्यालय क्षेत्र नगर निगम में बच्चों के भविष्य के साथ शिक्षा विभाग खिलवाड़ कर रहा है। विद्यालय में मात्र एक ही कमरे हैं और यहां पर एक से लेकर पांच क्लास तक पढ़ाई होती है। यहां के बच्चे भी इंजीनियर डॉक्टर बनना चाहते हैं। लेकिन पढ़ाई ठीक से नहीं होने के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। बच्चे भी कहते हैं कि अलग क्लास होना चाहिए। वही स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि कई बार शिक्षा विभाग को भवन के लिए लिखा गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसी तरीके से बच्चों […]