Month: February 2022

सरस्वती पूजा को लेकर थाना अध्यक्ष
ने कि बैठक ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

भवानीपुर थाना परिसर में सोमवार को सरस्वती पूजा को लेकर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ हरीमोहन कुमार,सीओ अजय कुमार सरकार ने आपसी सौहार्द के बीच शांतिपूर्ण माहौल में पुजा करने की अपील की। साथ ही बताया गया कि प्रतिमा स्थापित के लिए लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा।पुजा स्थल व पंडाल में अश्लील गाना एवं डीजे पर प्रतिबंध रहेगा।इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।मौके पर पुर्व प्रमुख ईशो यादव,उपप्रमुख अशोक कुमार यादव,समाजसेवी बाबुसाहब,मुखिया गुड्डू यादव,पुर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य ग्यास अली,अयूब अली, मुन्ना मिश्रा मौजूद थे। DESK 04

उत्क्रमित माध्यमिक मध्य विद्यालय बलाहा में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक मध्य विद्यालय बलाहा में सोमवार को शिक्षक मोहन ठाकुर,कैलाश पंडित एवं शिक्षिका मीना मिश्रा के सेवानिवृत्ति पर प्रधानाचार्य बिनोद मंडल की अध्यक्षता एवं शिक्षका सुनिता बासुकी के संचालन में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गई। मुख्य अतिथि डीडीओ सुशील कुमार साह समेत अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपने संबोधन में तीनों शिक्षकों की दस वर्ष की कार्यकाल की सराहना की साथ ही बच्चे समेत शिक्षकों को एक साथ मिलकर पठन-पाठन में अहम योगदान बताया। विद्यालय परिवार द्वारा सेवानिवृत्ति पर तीनों शिक्षकों को रामचरितमानस फुलमाला,पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।मौके पर शिक्षक अजीत कुमार पटेल,अभिमन्यू गोस्वामी,सुनीता बासुकी,रमेश कुमार सिंह,दिपक कुमार,मनोज सिंह,रंजना पंडीत,नुतन कुमारी,अंजू कुमारी, बिनोद झा,बिधालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष […]

मध्य विद्यालय गोढियारी के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक निरंजन राय को दी विदाई||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय गोढियारी में विद्यालय के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक श्री निरंजन राय के सेवानिवृत्ति के पश्चात आज उन्हें सादगी पूर्ण तरीके से बिना समारोह के विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति में भावभीनी विदाई दी गई इस अवसर पर गोपालपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने उनके क्रियाकलाप को सराहा उनके पद चिन्हों पर शिक्षकों को चलने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि निरंजन बाबू एक कुशल शिक्षक है वही जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के उप प्रधान सचिव योगेश कुमार ने कहा कि यदि शिक्षक योगदान के पश्चात सेवानिवृत्ति होने तक बगैर निलंबन या बिना विभागीय कार्यवाही का दंश झेले यदि सेवानिवृत्त हो जाते हैं तो आज की परिस्थिति में शिक्षकों के लिए […]