Category Archives: किसान

Noimg

कोलगामा दियारा में एक किसान से अपराधियों ने मांगी रंगदारी, नहीं देने पर फाईरिंग करते हुए मारपीट कर की छिनतई||GS NEWS

DESK 040

घटना की सुचना पुलिस को मिलने पर पुलिस घटना की छानबीन करते हुए अपराधियों गिरफ्तारी में जुटी भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कोलगामा दियारा में बुधवार की देरशाम अपराधियों एक किसान से रंगदारी मांगा, नहीं देने पर हथियार दिखाकर फाईरिंग करते हुए लाठी डंडे, रड्ड से प्रहार करते हुए कोलगामा गाँव के किसान मो.शोहैब को जख्मी करते हुए छिनतई कर लिया है| किसान मो. शोहैब जख्मी होने पर ग्रामीणों के द्वारा ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया| डाक्टर ने गंभीर देख प्राथमिक उपचार करते हुए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया है| जख्मी किसान मो. शोहैब एंव इनके पुत्र मो. जिसान ने बताया कि सदानंद कुमार उर्फ सरोनम कुमार शाहाबाद, नीतीश चौधरी, राहुल कुमार सुलतानगंज गंगा घाट के रहनेवालों […]

Noimg

वर्षा पानी से गेंहू की खड़ी फसल को नुकसान,मौसम खराब रहने की वजह से कम हुई बिजली आपूर्ति || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – सोमवार सुबह से नवगछिया के विभिन्न इलाके में हो रही रह रह कर वर्षा से खास कर गेहूं किसानों को व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. मालूम हो कि गेंहू की फसल अब कटनी के लिये तैयार खड़ी है. किसान तेज धूप निकलने की उम्मीद में थे लेकिम वर्षा हो गयी. इधर जानकारों ने बताया कि सोमवार को हुई वर्षा से कटनी करने की सोच रहे किसानों को अब इंतजार करना पड़ेगा और अगर आये दिन फिर वर्षा हुई तो गेंहू की फसल को व्यापक नुकसान हो जाएगा. नवगछिया इलाके में वर्षा से आम लीची के किसानों को फायदा होने की उम्मीद है. इधर मौसम खराब रहने से नवगछिया के कई इलाकों में रह रह कर बिजली बाधित […]

टोटो के चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत,नवगछिया के तेतरी दुर्गा स्थान के समीप हुई दुर्घटना || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – तेतरी दुर्गा स्थान यात्री शेड के पास एक टोटो के चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी है. मृत बालक तेतरी निवासी सीताराम शर्मा और चंपा देवी का पुत्र आशीष कुमार है. नवगछिया पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है, जबकि पुलिस ने टोटो चालक जमुनियां निवासी कारे साह को गिरफ्तार कर लिया और टोटो को भी जब्त कर लिया गया. जानकारी मिली है कि अंकुश तेतरी दुर्गा स्थान परिसर में स्थित अपने पिता के फर्नीचर दुकान से घर जा रहा था. इसी क्रम में वह अनियंत्रित टोटो के चपेट में आ गया. मौके पर ही बालक की मौत हो जाने की बात कही जा रही है. हालांकि मृतक […]

चुनाव प्रभारी के नेतृत्व में जिला राजद कार्यालय में बैठक संपन्न ||GS NEWS

DESK 040

सांगठनिक चुनाव को लेकर किया गया पर्यवेक्षकों को घोषणा केंद्र सरकार के जन समस्याओं के खिलाफ होगा आंदोलन – चक्रपाणि नवगछिया –  राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया पुलिस जिला संगठन चुनाव प्रभारी सह प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं सहायक प्रभारी पूनम झा के नेतृत्व में एक बैठक बुधवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर विभिन्न प्रखंड और नगर परिषद में पर्यवेक्षक एवं सहायक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया. नवगछिया पुलिस जिला संगठन प्रभारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि केंद्र सरकार घोषणाओं की सरकार है. नौजवानों को नौकरी देने के बदले छटनी करना प्रारंभ किया जा रहा है. आरक्षण के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है. महंगाई से जनता त्राहिमाम है. देश महंगाई एवं बेरोजगारी से तबाद है. डीजल पेट्रोल रसोई […]

एक तरफ उफान मारती है कोसी की धारा, दूसरी तरफ आंखों से फूट रही आंसूओं की धारा

Barun Kumar Babul0

ऋषव मिश्रा “कृष्णा”, मुख्य संपादक, जीएस न्यूज नवगछिया – जहांगीरपुर वैसी गांव में एक तरफ कोसी की निर्मम धारा उफान मार रही है तो दूसरी तरफ लोगों के आखों से आंसूओं की धारा फूट रही है. यह गांव इतना बेबस और लाचार कभी न था, मेहनत के बल पर गांव के लोगों ने अपनी तकदीर बनायी थी. लेकिन आज बेबसी और लाचारी का ऐसा आलम है कि लोग हर किसी बाहरी को उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. कोसी नदी में विलीन होने से पहले लोग अपने अपने घरों से सामानों को तो सुरक्षित निकाल ले रहे हैं लेकिन जिंदगी भर की मेहनत और पाई – पाई इकट्ठा कर बनाये गए आशियाने को नहीं बचा पा रहे हैं. नदी […]

अति पिछड़ा प्रकोष्ठ और किसान प्रकोष्ठ का एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम आयोजित||GS NEWS

DESK 04 B0

जनता दल यूनाइटेड संकर्षण जिला नवगछिया के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ और किसान प्रकोष्ठ का एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन मधुबनी में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा बैठक का संचालन जदयू जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह निषाद ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह बरारी विधानसभा के विधायक विजय कुमार सिंह निषाद और किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामबालक सिंह थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय कुमार ने कहा कि नीतिश राज में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और शैक्षणिक क्षेत्र में अति पिछड़ों का अभूतपूर्व उत्थान हुआ है. नीतिश राज में एमवाई नहीं बल्कि ए टू जेड के आधार पर काम होता है. वही किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश […]

भागलपुर के जर्दालू आम के किसान अब करेंगें एक्सपोर्टर से मुलाकात ||GS NEWS

DESK 04 B0

इस साल जर्दालू आम के एक्सपोर्ट की कवायद तेज कर दी गई है। हालिया तैयारी के बाद अब भागलपुर के जर्दालू आम के किसानों से देश के चुनिंदा एक्सपोर्टर की मीटिंग होने जा रही है। इसके लिए एपेडा (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) के माध्यम से पहल हो रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार 15 मई तक यह बैठक हो जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। एक्सपोर्टर के साथ किसानों की बैठक के दौरान एक्सपोर्ट से जुड़ी तमाम जानकारियां दी जाएगी। कहां से माल की शिपिंग होगी और कैसे क्वालिटी जांच करायी जाएगी, तमाम बातों पर चर्चा की जाएगी। आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि कृषि उत्पादों के […]

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में करीब 43 विस्थापितों ने बिहार सरकार के भूभाग को कब्जा कर बनाया झोपड़ी ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में करीब तेंतालीस विस्थापितों ने अवैध तरीके से बिहार सरकार के भूभाग पर कब्जा करके झोपड़ी बना दिया है। मामले की जानकारी होने पर गुरुवार को नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार,नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद पुलिस जवानों के साथ स्थल पर पहुंचकर गंगापुर के विस्थापितों से वार्ता किया। गंगा कटाव से विस्थापित हुए गंगापुर दियारा के लोगों ने कहा कि हम लोग रेलवे की जमीन पर रह रहे थे। रेलवे के द्वारा हटाया गया। पुनर्वास के लिए हम लोगों को अभी तक जमीन नहीं मिला तो इस बिहार सरकार की जमीन पर बिना प्रशासनिक अनुमति से झोपड़ी बना लिया। जबकि जिस बिहार सरकार की जमीन पर गंगापुर दियारा वाले विस्थापितों ने झोपड़ी बनाया है […]