Month: December 2021

शराब और वसूली का चर्चा का विषय बना रहने वाला थाना हैं ईशीपुर थाना और पीरपैंती थाना ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर पूरब झारखण्ड-बिहार बॉर्डर की कहानी सुनकर आप हैरान हो जाएंगे क्योंकि यह बिहार सरकार के प्रशासन की व्यवस्था है, यह शराब और वसूली में व्यस्त रहती हैं, क्षेत्र में ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर से वसूली अच्छा हो जाता है। यह कह सकते है कि शराब और वसूली से ही सरकार चलती हैं। एक बार कहलगांव डीएसपी और एसएसपी ने इस मुद्दे को उजागर किया था मगर आज तक रुका नहीं और वसूली के कारण ही बिहार में शराबबंदी सफल नहीं हो सकता है सरकार आदेश जारी करती है और प्रशासन मौन रहती है देखिए बिहार के ईशीपुर थाना के प्रशासन ने नए साल का व्यवस्था क्या किया है, बिहार झारखंड का बॉर्डर पीरपैंती […]

फिर एक बार समाहरणालय परिसर से वन विभाग में गार्ड की नौकरी लगाने को लेकर 2700 रूपये लेकर चंपत हुआ ठग ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

समाहरणालय भागलपुर परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों का गैंग काफी सक्रिय है, एक दिन पहले भी वन विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1700 रूपये की ठगी फिर दूसरे दिन वन विभाग में ही नौकरी दिलाने को लेकर 2700रूपये की ठगी का मामला सामने आ रहा है, ऐसे ठगी का मामला दर्जनों लोगों के साथ समाहरणालय परिसर के आस पास हो चुका है, बताते चलें कि परवत्ता का रहने वाला कन्हैया मंडल ठगी का शिकार हो गया। कन्हैया मीडिया से बात करते हुए बताया कि ठग मुझसे वन विभाग में नौकरी का झांसा देकर 2700रूपये का ठगी कर लिया, पैसा लेने के बाद ठग मुझसे मास्क खरीदने को बोला जब […]

तेलघी बहियार में बदमाशों नें किया ताबड़तोड़ फायरिंग ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

शुक्रवार को थाना क्षेत्र के तेलघी गांव के समीप स्थित झकरा बहियार के समीप बदमाशों द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से ताबड़तोड़ फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। इस गोलीबारी में दर्जन भर से अधिक गोली चलने की बात बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही खरीक पुलिस घटना स्थल पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल पर से दो खोखा समेत अन्य समान बरामद की है। सभी आरोपी भागने में सफल रहा। घटना को लेकर गांव के ही पीड़ित किसान बंदु सिंह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया हैं। जिसमें कहा है कि मैं रोज की भांति शुक्रवार को भी अपने खेत से लौट रहा था तो देखा कि गांव के ही सोनू कुमार, छोटू कुमार, साहिल […]

ढोलबज्जा के खैरपुर कदवा पंचायत की कुर्सी पर बैठने के बाद मुखिया ने की पहली ग्राम सभा ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा के खैरपुर कदवा पंचायत की कुर्सी पर बैठते हीं मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने शुक्रवार को पंचायत भवन में अपने सभी सदस्यों के साथ पहली ग्राम सभा किया. सभा की अध्यक्षता कर रहे मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने उपस्थित सभी वार्ड सदस्यों के साथ अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित कर, प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों की सूची प्रस्तुत की गई. सूची में योग्य व अयोग्य लाभुकों की चर्चा करते हुए बताया कि- जो योग्य (पात्र) लाभुक है, उसकी सूची तैयार की गई है. जिसे जनवरी तक पहली किश्त की भुगतान किया जायेगा. साथ हीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा योजना के अंतर्गत होने वाले कार्य को लेकर भी चर्चा हुई. मौके पर आवास सहायक अमित कुमार व पंचायत रोजगार सेवक […]

नीतीश के नीति हो रही फेल भारी मात्रा में भागलपुर के बरारी श्मशान घाट से बरामद हुए कई किस्मों की शराब की बोतलें ||GS NEWS

बिहारभारतDESK 040

भागलपुर,नीतीश कुमार के नीति पूर्णरूपेण फेल करते देख रहे हैं यहां के शराब तस्कर, गुप्त सूचना के आधार पर आज बरारी शमसान घाट के पीछे केला के पेड़ के नीचे मिट्टी के नीचे कई किस्मों के ब्रांड के शराब बरामद किए गए, मीडिया से बात करते हुए मद्द निषेध विभाग के इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि हम लोगों को पहले से भी शक था और आज दो लोगों से गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी हुई और हम लोगों ने छापेमारी की और जमीन के अंदर से कई किस्मों के शराब की . बोतलें बरामद की गई, अनुमान यह लगाया जा रहा है कि नए वर्ष को लेकर शराब व्यवसाइ जो शराब का होम डिलीवरी किया करते हैं उन्हीं […]

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रेस वार्ता में कई मुद्दों पर की चर्चा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,साल के अंतिम दिन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रेस वार्ता में सबसे पहले सभी मीडिया कर्मियों को बीते साल के अंतिम दिन को विदा करते हुए नए साल के आगमन की बधाई दिए उसके बाद अपने प्रेसवार्ता में कई पहलुओं पर वार्ता की, जिसमें एनएच 80, समानांतर पुल, बाढ़ से कटाव को रोकने की बात, जितने लोगों का घर आपदा में गंगा में समा गया उनको राशि की बात, शहर में जाम से निजात को लेकर पहल के अलावे कई मुद्दों पर वार्ता रखें, साथ ही साथ विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा की कोरोना की तीसरी लहर की संभावना और ओमीक्रोन के आशंका के बीच 3 जनवरी से अब 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को […]

श्री श्याम महोत्सव का 32 वाँ दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया द्वारा मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में दो दिवसीय 32 वाँ श्री श्याम महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से कोविड नियम के पालन को करते हुए किया जा रहा है । श्याम भक्तों ने पुराने साल की विदाई एवं नए साल के आगमन पर बाबा की जोत जलाकर बाबा का आशीर्वाद लेते हुए नए साल के आगमन पर खूब आतिशबाजी की एवं कटिहार से आए गायक अभिषेक, युवराज भारद्वाज एवं श्याम भक्त मंडल के सदस्यों के द्वारा नए-नए भजनों से बाबा को रिझाया( ना डिस्को जाएंगे ना होटल जाएंगे नया साल बाबा तेरे दर पर मनाएंगे) जिसमें नए साल के आगमन पर 1 जनवरी को मुंबई से योगेश दाधीच एवं मुजफ्फरपुर से वैष्णवी एकता भजन गायकों […]

ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पर अब तैनात हो चुका है कैमरा ,लोगों से कैसा कर रहे हैं व्यवहार ,कैसे की जा रही है वसूली, इसको अब लाइव देखेगा कंट्रोल रूम ||GS NEWS

बिहारभारतDESK 040

भागलपुर,पुलिस की गतिविधियों व् आम नागरिको की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस को अब लाइव कैमरे से लैस कर दिया गया है | इन कैमरों से ट्रैफिक पुलिस की गतिवधियों की मॉनीटरिग कण्ट्रोल रूम से होगी | इन कैमरे की मदद से यातायात के साथ ट्रैफिक पुलिस की गतिविधिया भी मॉनीटर की जा सकेंगी | आप को बता दे की चालान के नाम पर अक्सर पब्लिक और पुलिस में नोकझोक हुआ करती है , इन कैमरों के लगने से अब कोई किसी से अभद्र व्यव्हार नहीं कर सकेगा | ट्रैफिक पुलिस को तीन बॉडी वार्न कैमरा मिले हैं, कचहरी चौक, तिलकामांझी और घूरनपीरबाबा चौक पर तैनात ट्रैफिक के सिपाहियों के वर्दी पर फिलहाल यह कैमरा लग गए […]

भागलपुर के पत्रकार बंधुओं ने चरितार्थ किया मीडिया के चौथे स्तंभ को ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, मीडिया सचमुच चौथा स्तंभ है यह भागलपुर के पत्रकार बंधुओं ने चरितार्थ कर दिखाया, पत्रकार का काम सिर्फ खबर ही दिखाना नहीं , लोगों के साथ मुश्किल में भी आम लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहता है। ताजा मामला जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज का है जहां कई मरीज बिना इलाज कराएं लौट जाते हैं, मायागंज अस्पताल में उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं, उसी क्रम में आज भी जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालयअस्पताल मायागंज से बिना इलाज के लौटाई गई महिला खुशबू देवी की आपबीती जब भागलपुर के पत्रकार बंधुओं ने सुना तो आगे बढ़कर पहले तो अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास को घटना की. जानकारी दी। जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए तुरंत महिला को इलाज के […]