Month: December 2021

गोपालपुर : सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान गई जान ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक गोपालपुर थाना के डुमरिया निवासी सुभाष हरिजन हैं। ज्ञातव्य हो कि तीन दिन पूर्व गोपालपुर गैस गोदाम के पास अज्ञात वाहन के द्वारा ठोकर लगने से सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों ने इलाज के लिए गोपालपुर पीएचसी में भर्ती करवाया था। वहां से बेहतर इलाज के लिए भगालपुर अस्पताल रेफर कर दिया था। वहां से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया हैं DESK 04

नारायणपुर में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: बुधवार को जेपी कॉलेज नारायणपुर में रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालक छात्र मधुर मिलन नायक ने किया। प्रो. राजकिशोर महतो ने कहा एड्स वायरस है,संक्रमण नहीं। एड्स पीड़ित व्यक्ति से भेदभाव नहीं करना चाहिए। प्रो. अनूप कुमार और प्रो रंजीत कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि एड्स के बारे में लोगों को जागरूक करना होगा क्योंकि जागरूकता हीं बचाव है। मौके पर नंदलाल यादव, पंकज यादवहर्ष,सुप्रिया, अभिषेक, सत्यभामा आदि थे। DESK 04

गोपालपुर जिला परिषद उम्मीदवार रूपम प्रिया राज देवी ने गोसाई गांव में किया जनसंपर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर जिला परिषद पद की प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ने अपने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप पर मतदान करने को लेकर गोसाई गांव पंचायत के गोसाई गांव एवं हरिपुर टोला में जनसंपर्क किया । मौके पर प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ने कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर हैं पूर्व के जिला परिषद द्वारा सिर्फ प्रखंड के लोगों को ठगा गया है. जनता ठगी के शिकार ना हो सोच समझकर मतदान करें एक अच्छे प्रत्याशी का जब आप चयन करेंगे तो निश्चित रूप से आप का क्षेत्र भी एक अच्छा बनेगा । वही मौके पर प्रत्याशी साथ उनके भाई पूर्व प्रत्याशी विभास कुमार भारती ,रेखा कुमारी उनके पुत्र भानु कुमार सहित कई महिला और पुरुष समर्थक उपस्थित थे । DESK […]

भवानीपुर में महिला के साथ पड़ोसियों नें किया मारपीट ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की संगीता चौधरी पति अमरदीप चौधरी नें मारपीट कर घायल करनें का आरोप अपनें पड़ोसी किरण देवी पति मंटू चौधरी , मंटू चौधरी पिता विश्वनाथ चौधरी, प्रतिभा कुमारी एवं तिलक चौधरी पिता मंटू चौधरी पर मारपीट कर घायल करनें का आरोप लगाते हुए रंगरा थाने में आवेदन दिया है दिया आवेदन में संगीता कुमारी ने बताया कि मुझे घर में अकेला पाकर मेरे साथ गाली गलौज, मारपीट एवं छिनतई किया। तिलक कुमार अपने हाथ में बांस की लाठी से बाएं हाथ में प्रहार किया जिससे हाथों में खरोच आ गया है । मारपीट के क्रम में ही मेरे गले से सोने का चैन भी खींच लिया और कान का बाली […]

गोपालपुर जिला परिषद उम्मीदवार कुमारी गुड़िया नें अपनें चुनाव चिन्ह लेटरबॉक्स पर मतदान को लेकर किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियापंचायत चुनाव 2021बिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर जिला परिषद पद पर उम्मीदवार कुमारी गुड़िया ने अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर मतदान करने को लेकर गोपालपुर प्रखंड के पोखरिया एवं डुमरिया गांव में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । उन्होंने मतदाताओं से उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया एवं उन्हें अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर वोट मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की । उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है और हर जगह परिवर्तन की लहर है । गांव के लोग उन्हें भरोसा दिला रहे हैं कि इस बार परिवर्तन की लहर है और इस लहर में वह अग्रणी रूप से हैं । वहीं बुधवार को पोखरिया एवं डुमरिया में प्रत्याशी के साथ अरुण सिंह, […]

गोसाई गांव के ठाकुरबाड़ी में माथा टेकने के बाद मुखिया प्रत्याशी धनंजय कुमार उर्फ़ दमदम यादव ने शुरू किया जनसंपर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अंतिम 11वीं चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर गोपालपुर प्रखंड के गोसाईगांव पंचायत के मुखिया पद के उम्मीदवार धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने बुधवार को अपना जनसंपर्क शुरू किया है । उन्होंने अपना जनसंपर्क गोसाई गांव के ठाकुरबाड़ी सह शिव मंदिर में माथा टेक कर प्रारंभ किया । वही मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं को यह जानकारी देने के लिए वह जनसंपर्क कर रहे हैं कि वे चुनाव में उम्मीदवार हैं. और उनका चुनाव चिन्ह टेंपो छाप है जो ईवीएम के चौथे क्रमांक पर हैं । इस त्रिस्तरीय पंचायत में पहली बार चुनाव चिन्ह टेम्पू है और यह चिन्ह उन्हें मुखिया पद पर मिला है । टेम्पू को हर एक मतदाता यहां तक […]

दूसरी महिला को बिहपुर रजिस्ट्री कार्यालय में खड़ा करवा कर करा लिया केवाला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

किसी दूसरी महिला को बिहपुर रजिस्ट्री कार्यलय में खड़ा करवा कर केवाला करवा लिया। इस संबंध में पीड़ित महिला नवगछिया थाना के नयाटोला निवासी अजय कुमार शर्मा की पत्नी प्रीति कुमारी ने भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। पीड़िता ने डीआईजी से मिलकर बताई कि 30 दिसंबर वर्ष 2016 जमीन का रजिस्ट्री तेतरी के वेकंट रमण व रमण कुमार राय से लिया था। जिसका जमीन का रसीद कटवाते हुए आ रही हूं। उक्त जमीन का रसीद कटवाने के लिए हल्का कर्मचारी के पास 19 सितंबर को गया तो पता चला कि उस जमीन को राजकिशोर साह ने फर्जी महिला को खड़ा करके जमीन बिक्री कर दिया हैं। मैने बिहपुर रजीस्ट्री आफिस जाकर केवाला का […]