Category Archives: कोसी

अंतिम दिन भी कोसी पार चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंच कोई नेता || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया के कोसी पार कदवा, ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा के सभी पंचायत की जनता प्रचार में नेता का चेहरा देखने को बेकरार थी, लेकिन नेता आज अंतिम दिन भी कोसी पार चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंच पाये. अपने नेता से कुछ सवाल जवाब करने का जज्बा लिए समर्थक इंतजार कर रहे थे. जनता को विश्वास था कि रूट चार्ट के अनुसार हमारे नेता हमारे क्षेत्र में आयेंगे, लेकिन कोसी नदी पार कदवा के क्षेत्र में कोई पार्टी का नेता नहीं पहुंच सका. विकास रजक का कहना है कि हम लोग नेता से रूबरू होने को बेताब थे, लेकिन नेता नहीं आये. गोपाल कुमार कहते हैं कि हम लोग नेता को देखने की आस लगाये हैं. किशोर कुमार बताते हैं कि भागलपुर […]

Noimg

बिहपुर : कोसी की उपधारा में डूबने से एक पशुपालक की मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर के जयरामपुर गांव के समीप नगरपारा तटबंध के पास बाना बाबा स्थान के समीप कोसी की उपधारा में डूबने से एक पशुपालक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मवेशी को लेकर दोनों भाई दियारा जा रहा था. रास्ते में कोसी की उपधारा पार करने के दौरान निखिल चौधरी एकाएक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. छोटे भाई को डूबते देख बड़ा भाई गौतम चौधरी उसे लपक कर पकड़ा और ऊपर की ओर खींचा. इसी दौरान वह खुद गहरे पानी में चला गया और डूब गया. उसने छोटे भाई को तो किसी तरह बचा लिया, पर अपनी जान नहीं बचा सका. दो घंटे मशक्कत कर स्थानीय लोगों ने निकाला शव मृत पशुपालक गौतम चौधरी भ्रमरपुर वार्ड 12 […]

Noimg

कालुचक में कोसी नदी का भीषण कटाव जारी |||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया. कालुचक में कोसी नदी का भीषण कटाव जारी है. कोसी नदी खेती योग्य जमीन काटते काटते गांव के काफी करीब पहुंच गई है. संपूर्ण क्रांति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नवल किशोर ने बताया कि कोसी नदी का भीषण कटाव जारी है. यदि कटाव नहीं रोका गया तो रवींद्र ठाकुर, नंदन ठाकुर, शकलदेव ठाकुर सहित अन्य लोगों का घर कटकर विलीन हो जायेगा. कोसी नदी के कटाव नहीं रोका गया तो जमींदारी बांध, कालुचक स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र, नवगछिया नदी थाना, मध्य विद्यालय व प्राथमिकी विद्यालय कटाव की जद में आ जायेगा. गांव के लोग कटाव के भय से परिवार की महिलाओं व छोटे बच्चों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं. DESK 04

Noimg

कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से मदरौनी, कोसकीपुर सहोड़ा, सधुआ चापर पंचायत में धुसा बाढ़ का पानी ||GS NEWS

DESK 040

कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से मदरौनी, कोसकीपुर सहोड़ा, सधुआ चापर पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी लोगों के खेतों व घरों में घुस गया है. मदरौनी पंचायत के लगभग पांच सौ घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी मदरौनी के गोढ़ियारी टोला, नासी टोला, पूर्वी टोला, ठाकुर टोला में घुस गया है. राजेश भगत, विभाष सिंह, लालो सिंह, पंचानंद सिंह के घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. सहोड़ा पंचायत में बाढ़ पीड़ित परिवार रेलवे लाइन के किनारे व सड़क किनारे शरण लिये है. सधुआ चापर पंचायत में लगभग एक हजार घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. पीड़ित परिवार कटरिया स्टेशन के प्लेटफार्म […]

Noimg

आहुति में सैकड़ों घरों में घुसा कोसी के बाढ़ का पानी, लोगों ने किया नाव का मांग ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – हरिओ पंचायत के वार्ड नंबर एक आहुति के 100 घरों में कोसी के बाढ़ का पानी घुस गया है. कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. आहुति में घरों में पानी घुसने से लोगों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है. गांव के पंच टिका ऋषिदेव, वार्ड सदस्य मंजू देवी समेत अर्जुन चौधरी, सीताराम चौधरी, राम चौधरी, सुदाम चौधरी, राघो चौधरी व बत्तीस चौधरी ने बताया किसी-किसी घर में जांघ भर पानी है, कही घुटने भर पानी भर गया है. लोग मचान पर खाना बनाने को विवश है. घरों में पानी घुसने के कारण लोगों दवाई, स्वच्छ पानी, शौचालय, जलावन आदि की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं इलाका जलमग्न होने के कारण पुशु चारा की […]

Noimg

नवगछिया के मेरचा में कोसी नदी के भीषण कटाव में आठ लोगों का घर नदी में समाया ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के मेरचा में कोसी नदी का भीषण कटाव में संजय दास, भवेश दास, शंकर दास, अतुल दास समेत आठ लोगों का घर कट गया. प्रखंड में कोसी नदी का कहर जारी है. भवनपुरा पंचायत के मैरचा गांव में आठ लोगों घर कटाव की भेंट चढ़ गए. कई लोगों के घर कटाव के मुहाने पर हैं, जो कभी भी नदी में विलीन हो सकते हैं. कटाव की रफ्तार देख ग्रामीण अपने घरों को तोड़ सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.अपने परिवार व बाल बच्चों को सुरक्षित जगह पहुंचा रहे हैं. दो दिनों से बारिश के जलस्तर में वृद्धि के कारण कटाव काफी तेज हो गया हैप्रखंड के चोरहर, सिंहकुंड और मैरचा में अब तक 50 से अधिक घर […]

Noimg

कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से फैलने लगा बाढ़ का पानी ||GS

DESK 040

कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से कदवा के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. कदवा दियारा पंचायत के बोड़वा मुसहरी, नवीन नगर पुनामा के कोसी धार होते बाढ़ का पानी बोचाही धार होकर खैरपुर कदवा पंचायत के गोला टोला कोसी धार से महादलित टोला बेलसंडी की ओर बढ़ने लगा है. उधर ढोलबज्जा दियारा होकर नंदग्राम कदवा के कोसी धार व खैरपुर कदवा तक कोसी नदी की पानी घुस चुका है. कदवा के निचले इलाकों में बाढ़ की पानी घुसने से मक्का, धान, केला व विभिन्न प्रकार के साग-सब्जियों की खेती करने वाले किसानों की नींद हराम होने लगी है. पशुपालक किसानों को पशु चारा की किल्लत होने की डर सताने लगा है. DESK 04

Noimg

कोसी नदी के कटाव से बाबा बिशु राउत सेतु पर मंडरानें लगा खतरा ||GS NEWS

DESK 040

बाबा विशु राउत सेतु के माध्यम से जुड़ा हैं उत्तर बिहार का सीधा संपर्क सीमांचल और भागलपुर से नवगछिया : कोसी नदी के कटाव से बाबा बिशु राउत सेतु पर खतरा मंडराने लगा है. उत्तर बिहार का सीधा संपर्क सीमांचल और भागलपुर से इस सेतु के माध्यम से जुड़ा है. जाहिर है किसी भी स्थिति में इस सेतु से आवागमन बंद होने हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. प्रशासन भी मान रहा कि इस सीजन में हल्की क्षति की आशंका है, जिसे समय रहते दुरुस्त कर लिया जायेगा. आजकल चर्चा में रहने वाला एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन ने इस पुल का निर्माण कराया है.बाबा बिशु राउत सेतु का एप्रोच रोड के करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र में तेजी से […]

गंगा एवं कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी, सहमें दियारावासी ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गंगा एवं कोसी नदी का जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो जाने से कटाव के सटे गांव में ग्रामीणों का डर सताने लगा है। इस कटाव को लेकर के सबसे अधिक चिंतित गांव ठाकुर जी कचहरी टोला है। जहां पर नदी गांव के समीप पहुंचने लगा है।और खेत खलियान को काट रहा है। इस कटाव को देखते हुए नवगछिया बाढ नियंत्रण कार्यालय के द्वारा यहां पर कुछ जगहों पर एनसी एवं बेमबो रोल का कार्य कर रहा है। इस कटाव को देखते हुए ठाकुर जी कचहरी टोला के लोगों का कहना है कि यहां पर जिस तरह से कोसी नदी का दबाव बढ़ा है गांव का अस्तित्व अब खतरे में […]

कोसी नदी में कराया गया कटाव निरोधी कार्य लगातार कोसी की चढ़ रहा भेंट || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर में करोड़ों के पूल के गंगा में जल समाधि लेने के बाद अब करोड़ों का कटावरोधी कार्य कोसी की भेंट चढ़ता जा रहा है। जिले के नवगछिया अनुमण्डल अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी में लगातार कटाव हो रहा है। पिछले वर्ष दर्जनों घर कटकर कोसी में विलीन हो गए थे। अब लोगों के घर और जमीन न कटे इसके लिए तीन करोड़ 40 लाख की लागत से कटाव रोधी कार्य किया गया। जियो बैग की कोसी किनारे बांधा गया लेकिन अब वह कार्य भी. कोसी नदी की भेंट चढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां जियो बैग के बहने के बाद वहाँ फिर री स्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जियो बैग नदी में समाता जा […]