Month: December 2021

ओमीक्रोम संक्रमण के रोकथाम को लेकर धार्मिक स्थल व पार्क को बंद करने का आदेश का नहीं हो रहा पालन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर, गृह विभाग बिहार सरकार के आदेशानुसार जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि सभी पार्क उद्यान 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रहेंगे, कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण के प्रसार के रोकथाम और नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रथम दिवस को होने वाले आयोजन को सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ के एकत्रित होने की संभावना के मद्देनजर निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया था लेकिन भागलपुर के स्थानीय सैंडिस कंपाउंड लाजपत पार्क में सैकड़ों की संख्या में लोग पार्क में मौजूद थे यहां तक की इसके लिए आठ दंडाधिकारी को भी नियुक्त किया गया था लेकिन कहीं […]

भागलपुर के जगदीशपुर मखना में हुआ शराब फैक्ट्री का उद्भेदन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार बिहार को नशा मुक्त बनाने, शराब मुक्त बनाने को लेकर एड़ी चोटी एक करने में लगे हुए हैं, परंतु कुछ शराब व्यवसाई उनके सपने को तार-तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, कहीं शराब होम डिलीवरी हो रही है तो कहीं शराब को यही बनाकर बेचा जा रहा है, ताजा मामला जगदीशपुर थाना अंतर्गत मखना गांव का है, बताते चलें कि जगदीशपुर थाना अंतर्गत डीएसपी विधि व्यवस्था गौरव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी की गई, गुप्त सूचना के आधार पर इस छापेमारी के दौरान जगदीशपुर के मखना गांव में एलडीएफ की टीम, एक्साइज की टीम और जगदीशपुर थाना की टीम के संयुक्त छापेमारी में शराब बनाने का उपकरण एवं 11 […]

नीति आयोग के अनुसार बिहार स्वास्थ्य में 18वें स्थान पर ||GS NEWS

बिहारDESK 040

नीति आयोग के अनुसार बिहार स्वास्थ्य में 18वें स्थान पर है, इस विषय को लेकर विधानमंडल दल के नेता भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को खूब कोसा, उन्होंने कहा बिहार में बीजेपी और जदयू की सरकार एनडीए की सरकार अभी 18 वें स्थान पर है ,स्वास्थ्य के मामले में पूरे भारतवर्ष में हम बिहार के लोग 18वें स्थान पर हैं और केरला जहां एनडीए की सरकार नहीं है वह पहले स्थान पर है, यह तो आईना दिखाता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कि आपको जनता ने चुन के प्रधानमंत्री बनाया और क्या हालत बना दिए हैं यूपी और बिहार की। विधायक शर्मा ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि मोदी जी आप […]

डीडीसी प्रतिभा रानी ने किया बैंक कर्मियों के साथ डीएलसीसी की नियमित बैठक ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के समीक्षा भवन में डीडीसी प्रतिभा रानी ने सभी निजी व सरकारी बैंक कर्मियों के साथ कई मुद्दों पर बैठक की मीडिया से बात करते हुए प्रतिभा रानी ने बताया कि बैंकर्स के साथ डीएलसीसी की नियमित बैठक होती है, आज वही बैठक आयोजित की गई थी, इसमें लोग वर्कर्स के साथ समीक्षा करते हैं कि जो भी सरकार की योजनाएं हैं उसे बैंक के माध्यम से लोगों को ऋण प्राप्ति होती है वह मिल सके, जो भी आवेदन होता है. उसका निष्पादन समय से हो जाए और आवेदक को बैंक से लाभ मिल सके, वहीं निजी बैंकों के बारे में उन्होंने कहा कि निजी बैंकों का काम करने का अपना फ्रेमवर्क होता है उसके अधीन वह कार्य करते […]

बोले विधायक – मुख्यमंत्री साहब प्रशासन के लोग आपको ठग रहें हैं जरा सबौर से कहलगांव का भी दौरा कर लें, दिख जाएगा एनएच 80 का हाल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर : बिहार के मुख्यमंत्री का संभावित दौरा 13 जनवरी 2022 को बताया जा रहा है, इस पर भागलपुर विधायक अजीत शर्मा से मीडिया ने बात की तो उनका कहना हुआ कि नितिश कुमार पूरे बिहार के मुख्यमंत्री हैं और पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं, वह समाज सुधार के लिए काफी तत्पर हैं, वह शराबबंदी , बाल विवाह, दहेज मुक्त बिहार के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं काफी सराहनीय कार्य कर रहे हैं, लेकिन उनको शिक्षा का विस्तार कैसे हो, स्वास्थ्य में सुधार कैसे हो इस पर भी यात्रा निकालनी चाहिए, साथ ही साथ उन्होंने कुछ पोल खोलने वाली बातें भी कहीं, उनका कहना हुआ कि. मुख्यमंत्री 13 जनवरी 2022 को भागलपुर आ रहे हैं उनके […]

स्मार्ट सिटी के तहत नगर आयुक्त के नेतृत्व में सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण के तहत हटाया गया अतिक्रमण ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में स्मार्ट सिटी के तहत पुलिस लाइन से सेंडिस कंपाउंड होते हुए तिलकामांझी चौंक तक सड़क चौड़ी करन व बड़े और पुराने पेड़ों के चारों ओर पाठ बनाकर सौंदर्यीकरण के तहत इस सड़क के किनारे जितने भी अवैध रूप से अस्थाई दुकान थे चाहे वह फल, सब्जी, चाय की गुमटी हो आदि को नगर आयुक्त प्रफुलचंद्र के नेतृत्व में हटाया गया ,अस्थाई रूप से रोड पर दुकानदारों से अतिक्रमित कर लेने से जाम की. भी समस्या बन आती थी, इससे निजात दिलाने के लिए यह अतिक्रमण अस्थाई नगर निगम के पुलिस बल के सहयोग से कराया गया। मीडिया से बात करते हुए नगर आयुक्त प्रफूलचंद ने बताया कि इन दुकानदारों के चलते रोड बनने में भी काफी परेशानियों का […]

सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार ने किया सामाजिक न्याय पर बढ़ते हमले के खिलाफ जातिवार जनगणना के लिए एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के द्वारा सामाजिक न्याय पर बढ़ते हमले के खिलाफ जातिवार जनगणना के लिए एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन स्थानीय वृंदावन विवाह भवन लहरी टोला भागलपुर में किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अली अनवर अंसारी पूर्व राज्यसभा सदस्य व अध्यक्ष ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महज थे ,विशेष अतिथि के रुप में डॉक्टर पी एन पी पाल प्रसिद्ध चिकित्सक व महासचिव आईपीएस और रामजी यादव कथाकार व संपादक “गांव के लोग “पत्रिका भी मौजूद थे, साथ ही साथ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विलक्षण रविदास जो विभागाध्यक्ष अंबेडकर विचार एवं समाज कार्य विभाग टीएमबीयू थे, इनके अलावा डॉ योगेंद्र महतो, रमेश कुशवाहा, मनीष शर्मा, राकेश यादव, मनीष रंजन, डॉक्टर आयुष राइन , नवीन […]

रतजगा कर डुमरिया के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव के डीलर द्वारा कालाबाजारी करते एक ट्रक सरकारी  आनाज को पकडा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

लगातार कई दिनों से  रतजगा कर बुधलवार की देर रात्रि  डुमरिया के दर्जनों ग्रामीणों ने डुमरिया के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार कृत नारायण मंडल और आशा कुमारी के द्वारा कालाबाजारी करते हुए स्थानीय साहूकारों के यहां सरकारी गेहूं लदी पिकअप को पकड़ कर किया गोपालपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है ।   घटना बुधवार की देर रात 2:00 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही  नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के निर्देश पर गोपालपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गोपालपुर मियां टोली स्थित  घटना स्थल पर पहुंचकर चालक सहित  गाड़ी को किया जप्त कर थाना लाया गया है ।वहीँ दूसरी तरफ  अंधेरे का फायदा उठाकर माल खरीदने वाले  सुकटिया बाजार के बिचौलिया   प्रमोद साह पुलिस […]

रंगरा में सधुआ प्रीमियर लीग- थ्री का शुभारंभ, चापर सुपर नोवा नें जीता उद्धघाटन मैच ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड के सधुआ चापर पंचायत के सधुआ प्रीमियर लीग- थ्री का उदघाटन मैच था हुआ। जिसमे कुल आठ टीम ने भाग लिया। उद्घाटन मैच का पहला मुकाबला सधुआ स्टार इलेवन चापर सुपर नोवा के बीच खेला गया। जिसमे साधुआ स्टार इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 173 रनों के स्कोर खड़ा किया। जिसमे सर्वाधिक देवकांत कुमार ने 36 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चापर सुपर नोवा की टीम ने 19.2 ओवर में एक विकेट से मैच को जीत लिया। मैन ऑफ द मैच नीतीश गोस्वामी बने। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 जनवरी को खेला जाएगा। उद्घाटन मैच के आयोजित कार्यक्रम में रंगरा प्रखंड प्रमुख मोती यादव के अलावा कई अन्य […]