Month: July 2021

नवगछिया एसपी ने किया दो थानों का निरीक्षण ||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया – नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बुधवार को अनुसूचित जाति जनजाति एवं महिला थाना का निरीक्षण किया. जिसमें थाना के सभी पंजियों का अवलोकन किया गया तथा लंबित कांडों की समीक्षा किया गया. कांडों में फिरार वांछित अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति के कांडों में 60 दिनों के अंदर आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया. दोनो थानों के परिसर को साफ-सुथरा एवं सिरिस्ता का कार्य संतोषप्रद पाया गया. इसके लिए दोनो थानाध्यक्ष को ₹500-500 रूपये से पुरस्कृत भी किया. Barun Kumar Babul

नहीं रहें जाने माने पत्रकार लक्ष्मीकांत दुबे,संदेहास्पद स्थिति में निधन, पत्रकारिता क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर //GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

जाने माने पत्रकार लक्ष्मीकांत दुबे का निधन हो गया है। सिलीगुड़ी के ज्योति नगर स्थित उनके फ्लैट से उनका शव बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । हालाकि मौत के सही कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। बताते चलें कि लक्ष्मी कांत दुबे दैनिक जागरण दैनिक भास्कर सन्मार्ग जैसे बड़े अखबारों में काम कर चुके थे । वह उत्तर भारत के जाने माने पत्रकारों में शुमार थे। उनके निधन पर भागलपुर सहित नवगछिया पत्रकार संघ ने शोक व्यक्त किया है । साथ ही जाने माने वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपनी संवेदना जाहिर की है। लक्ष्मीकांत दुबे भागलपुर में दैनिक भास्कर में डिप्टी एडिटर के पद […]

नवगछिया : उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कर्मी से 45640 रुपये का हुआ लूट //GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया – भागलपुर के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कर्मी के स्टाफ से बुधवार की देर शाम को 14 नंबर रोड के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता स्थित बिजली पावर ग्रिड के . पश्चिम 200 मीटर आगे के पास में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस के मनीष कुमार से अज्ञात मोटर साइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर बैग में रखे 45640 हजार रुपये लूट कर भाग गया. जिसके बाद घटना की सूचना परवत्ता थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही परवत्ता थानाध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने घटना की जांच पड़ताल के लिए गई. परवत्ता पुलिस के द्वारा इस घटना के बारे मे इस्माइलपुर पर थाना पुलिस को भी सूचना दिया गया. सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष मिनी पासवान और […]

एक दिन पहले नवगछिया अनुमंडल उपाधीक्षक डॉ अंजू तुरियर का हुआ तबादला // GS NEWS

बिहारभागलपुरसरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया – एक दिन पहले नवगछिया अनुमंडल अस्पताल की उपाधीक्षक बनी डॉ अंजू तुरियर का तबादला बेगुरसाय में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सूबे के 35 चिकित्सकों का एक साथ तबादला किया है जिसमें डॉ अंजू तुरियार का भी नाम है. मालूम हो कि नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के तत्कालीन डॉ बरुण और स्वास्थ्य प्रबंधक राजू प्रधान के बीच विवाद के. कारण डॉ बरुण को उपाधीक्षक पद से हटा दिया गया था जबकि स्वास्थ्य प्रबंधक राजू प्रधान को रंगरा सीएचसी भेज दिया गया था. Barun Kumar Babul

नवगछिया : वज्रपात में मरे पांच भैंस की मौत के बाद मुआवजे की मांग // GS NEWS

किसाननवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया : वज्रपात की चपेट आने से खरीक प्रखंड के खैरपुर निवासी सिंटू यादव की पांच भैंस की मौत 28 जून को हो गई थी. एक साथ पांच भैंस की मौत हो जाने के बाद खरीक जिला परिषद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता गगन चौधरी पशुपालक से मिले. उन्होंने कहा पशुपालक ने कर्ज लेकर पशु की खरीद किया था. वज्रपात में सभी पांचों भैंस की मौत हो जाने से सिंटू यादव गहरे सदमे में है। सिंटू यादव अपने परिवार का भरण पोषण भैंस से होने वाले दूध को बेच कर करता था. उन्होंने कहा कि बुधवार को पशु चिकित्सक के द्वारा सभी मृत भैंस के पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट अंचल अधिकारी को भेज दिया गया है. गगन चौधरी ने खरीक अंचल […]

नवगछिया : युवा जदयू वर्चुअल सम्मेलन की तैयारी ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाराजनीतिBarun Kumar Babul0

नवगछिया – जदयू जिला कार्यालय नवगछिया में 30 जूलाई को दिन के 11 बजे आयोजित होने वाले युवा जदयू वर्चुअल सम्मेलन को सफल बनाने के लिए युवा जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक के मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा थे. युवा जिला प्रवक्ता अंकित सम्राट के अनुसार वर्चुअल सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं के उत्थान और युवाओं के लिए नीतीश सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से युवाओं को अवगत कराना है. सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. नवगछिया संगठन के सैकड़ों युवा जूम एप्प के माध्यम से वर्चुअल सम्मेलन में शामिल होंगे. पार्टी , राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के फेसबुक पेज पर सम्मेलन को लाईव देखा […]

नवगछिया में अनुमंडल अस्पताल पहुंचे सिविल सर्जन ने कहा बिना पूछे डा बरूण ने खर्च कर दिये पैसे – दिया था प्रभार नहीं चला पाये तो बदल दिये गये प्रभारी उपाधीक्षक //GS NEWS

नवगछियाबिहारBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे भागलपुर के सिविल सर्जन डा उमेश शर्मा बुधवार को कहा कि डा बरूण ने बिना पूछे ही पैसे खर्च कर दिये. सीएस ने एक सवाल पर जबाव देते हुए कहा कि कोई बिना पूछे पांच लाख – दस लाख खर्च कर दे, कोई कह दे कि हम फैक्ट्री बनवा दिये तो इसका कोई तुक नहीं है. सीएस ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में अधिकृत डीएस का पद खाली करने की स्थिति में प्रभार दिया गया तो अस्पताल नहीं चला पाये तो कोई दूसरा चलायेगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था पूर्ववत और नियमित चलने वाली है. अब किसी प्रकार का विवाद नहीं रहा. सीएस के निरीक्षण कार्यक्रम में डीपीएम फैजान अशरफी भी मौजूद थे. उन्होंने […]