Month: March 2022

नवगछिया पुलिस ने सौंदर्यीकरण को लेकर थाना प्रभारी को किया पृस्कृत || GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस सुशांत कुमार सरोज ने थाना के सौदर्यीकरण को लेकर रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां को एक हजार रूपये का पुरस्कार दिया। सोमवार एसपी ने रंगरा ओपी का निरीक्षण किया। थाना की साफ सफाई व सौदर्यीकरण को लेकर रंगरा ओपी प्रभारी को एक हजार रूपये का आवार्ड दिया गया। जामादार ललन झा को पांच सौ रूपया, थाना के सभी चौकीदार को एक एक सौ रूपये का पुरस्कार दिया गया। थाना में निरीक्षण के दौरान कांड के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिए। कांडों में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी करने को कहा। गिरफ्तारी पंजी, वारंटी पंजी, प्राथमिकी, रनिग रजिस्ट्रर की जांच किया गया। थाना में पंजी का रख रखाव काफी बेहतर था। DESK 04 B

बाल भारती विद्यालय के दो पूर्वर्ती छात्रों का सरकारी मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए चयन || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय के दो पूर्वर्ती छात्रों का सरकारी मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए चयन किया गया है। जानकारी के अनुसार छात्र स्नेहिल राजीव का चयन वेल्लोर सरकारी मेडिकल कॉलेज तमिलनाडु में हुआ। स्नेहिल राजीव का ऑल इंडिया रैंक 10295 था। स्नेहिल के पिता बालकृष्ण पंसारी नवगछिया के है। वही सौरभ कुमार का चयन एचबीटी मेडिकल कॉलेज कोपर हॉस्पिटल जूहू मुंबई में हुआ है। सौरभ के पिता मिथिलेश कुमार सिंह नवगछिया के हैं। सौरव का ऑल इंडिया रैंक 8392 है। बच्चों के शानदार सफलता पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ,उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, सचिव जगदीश प्रसाद मवंड़िया, प्राचार्य नवनीत सिंह प्रशासक डी पी सिंह ने छात्रों एवं उनके माता-पिता को ढेर सारी बधाइयां दी […]

विक्रमशिला सेतु पर गाड़ी खराब होने से लगा 10 किलोमीटर का लंबा जाम || GS NEWS

भागलपुरविक्रमशीला सेतुDESK 04 B0

नवगछिया के विक्रमशिला सेतु पर गाड़ी खराब होने से जाम लग गया। जाम काफी लंबा था। जाम पुल से लेकर खगड़ा तक 10 किलोमीटर तक था। पुल के दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार थी। जाम में बस, ट्रक, जीप, कार सहित कई वाहन घंटों फंसे रहे। जाम 11 बजे से ही लगा हुआ था। शाम के छह बजे तक क्लियर नहीं हुआ था। जाम में कई एम्बुलेंस भी फंसा हुआ था। रोगी के परिजन किसी तरह आरजू मिन्नत कर आगे बढ़ रहे थे। जाम से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इस संबंध में परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्रमशिला सेतु के पाया नंबर 70 के पास ट्रक का टायर पंचर हो गया […]