Month: November 2021

नवगछिया में मनाया गया पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोशाला रोड स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय में भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का पुण्यतिथि मनाया गया।इस संबंध में काग्रेंस के जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने कहा कि इंदिरा गांधी गरीबों की मशीहा थी। गरीबों का जीवन स्तर सुधारने के लिए लगातार कार्य किया। गरीबी हटाओ का नारा दिया। उन्होंने 14 बैंकों का राष्ट्रीय करण किया था। । बंगलादेश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इंदिरा गांधी एक अजीम शख्यियत थीं। उनके भीतर गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी। इंदिरा का जन्म 19 नवंबर, 1917 को हुआ। पिता जवाहर लाल नेहरू आजादी की लड़ाई का नेतृत्व करने वालों में शामिल थे। वही दौर रहा, जब 1919 में उनका परिवार बापू के सानिध्य में आया […]

नवगछिया पुलिस ने शांति पूर्वक त्योहार संपन्न कराने को लेकर किया फ्लैग मार्च ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

दीपावली शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए नवगछिया पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने दिलीप कुमार जानकारी देते हुए बताया कि नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में फ्लैग मार्च नवगछिया के महराज जी चौक से आरंभ हुआ। नगर पंचायत कार्यलय रोड, नवादा, धोबिनिया होते हुए नगरह पहुंची। नगरह से वापस होते हुए महराज जी चौक, वैशाली चौक, स्टेशन रोड होते हुए तेतरी, पकरा से वापस पहुंची। लोगों से दीपावली व छठ पूजा शांति पूर्वक मनाने को कहा। इस मौके पर नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे DESK 04

नवगछिया में दिपावली व छठ पूजा मनाने के लिए शांतिपूर्ण व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया में शांतिपूर्वक दिपावली व छठ पूजा मनाने के लिए दंडाधिकारी को तैनात किया गया हैं। इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगछिया में आठ स्थानों पर, परवत्ता में छह स्थानों पर, ढोलबज्जा में छह स्थानों पर,कदवा में दो स्थानों पर, गोपालपुर में नो स्थानों पर, रंगरा में सात स्थानों पर, बिहपुर में 11 स्थानों पर,झंडापुर में । चार स्थानों पर, भवानीपुर में पांच स्थानों पर, खरीक में नो स्थानों पर, नदी थाना में छह स्थानों पर, इस्माइलपुर में पांच स्थानों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया हैं। बिहपुर के बम काली स्थान पर, नवगछिया में बमकाली स्थान एनएसी रोड, रंगरा के भवानीपुर काली मंदिर, छोटी काली स्थान रंगरा, गोपालपुर […]